You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Vaccination Awareness Campaign

Start Date: 20-06-2021
End Date: 04-07-2021

क्या आपने वैक्सीनेशन करवा लिया है? ...

See details Hide details

क्या आपने वैक्सीनेशन करवा लिया है?

अपनी सेल्फी शेयर कर इस वैक्सीनेशन महा अभियान से जुड़े

कोरोना संकट के इस दौर में स्वयं वैक्सीन लगवाना तथा दूसरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने जैसा महत्वपूर्ण कार्य दूसरा नहीं हो सकता; क्योंकि वैक्सीन हमें कोरोना से लड़ने में सुरक्षा प्रदान करता है। इसके साथ ही यह संक्रमण को रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि प्रदेश में 18+ के सभी लोग वैक्सीन लगवा लेते हैं, तो तीसरी लहर में उसका प्रभाव न्यूनतम होगा और हम भविष्य में उसका बेहतर तरीके से मुकाबला कर सकेंगे।

इसी विचार को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु मध्यप्रदेश शासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि टीकाकरण अवश्य करवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि कोविड-19 के संक्रमण को न्यूनतम करने में हम अपना ज्यादा से ज्यादा योगदान दे सकें।

1. यदि आपने वैक्सीन लगवा लिया है तो उसकी सेल्फी हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करें।
2. यदि आपने टीकाकरण के लिए दूसरों को भी प्रेरित किया है तो हमसे उसका विवरण या उसकी फोटो भी शेयर करें।

All Comments
Reset
99 Record(s) Found
681900

Dr Usha Shukla 4 years 1 week ago

एक शिक्षक,कोरोना से ग्रस्त होकर अपना धैर्य खो बैठे थे-मुझे ही क्यों?
उनका कमेंट आया - ईश्वर कभी न्याय नहीं करता। दो चार दिन द्विपक्षीय वार्ता चली। धीरे धीरे उन्होंने आत्मविश्वास भी पा लिया और ईश्वर के प्रति आस्था भी।ममेरे भाई,एक छात्राध्यापक, एक दो आभासी मित्र सभी ने संबल पा लिया और आज की परिस्थिति में एक सकारात्मक सोच और नवीन ऊर्जा के साथ अपने अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं
वेक्सीन ने उन्हें नवीन ऊर्जा दी।

681900

Dr Usha Shukla 4 years 1 week ago

जीवन सरल रेखा की नाईं चलता ही नहीं; उतार चढ़ाव, विघ्न बाधाएं सब साथ साथ ‌चलते हैं। फिर भी मानव की जिजीविषा अनाहत है,अप्रतिहत है। तभी तो मनुष्य जाति दिनानुदिन विकास कर रही है।Ok
प्रगति के उन्नत शीर्ष पर चढ़ कर हम तो प्रकृति को भी अपनी क्रीतदासी मानने चले थे, लेकिन ......... जाने कहां से छाने लग गए विनाशकारी बादल और धीरे धीरे सब-कुछ थोड़ी देर के लिए ठहर सा गया।
कोरोना की दूसरी लहर ने सबको झकझोर दिया था। स्वयं भी तो इससे कहीं अछूती नहीं रही लेकिन फिर वेक्सीन ने नया दम भर दिया।

9724850

Jay darshan Rawat 4 years 1 week ago

''कोरोना से अब हमको नहीं डरना है।
वैक्सीन लगाके ही सामना करना है।''
मेरी मम्‍मी ने हम सबसे पहले टीका लगवा कर हमारे परिवार के सभी लोगों दादा-दादी, नानी, अंकल-ऑंटी और आसपडोस के लोगों को वैक्‍सीनेशन के लिये प्रेरित किया।

9724850

Jay darshan Rawat 4 years 1 week ago

''संघर्ष भरे इस विश्व से हम सबने है यह सिखा,
हम सबको लगवाना है यह जीवन रक्षक टीका।''

''इस समय संग्राम में, विजय तिलक यह टीका।
इस ज़हरीले परिवेश में,बस अमृत सुधा है टिका।''

मैरे पिताजी ने दिनांक 21 जून 2021 विश्‍व योगा दिवस पर पहला टीका लगवाया। और कई लाेगाें को वैक्‍सीनेशन के लिये प्रेरित किया।

9724850

Jay darshan Rawat 4 years 1 week ago

लड़ेंगे हम सब, और जीत जाएंगें, आशा के दीप जलाएंगे,
आओ करें प्रतिज्ञा मिलकर, हम सब टीकाकरण कराएंगे।

अठारह वर्ष पूर्ण होते ही मैनें और मेरे आठ दोस्‍तों ने दिनांक 21 जून 2021 विश्‍व योगा दिवस पर पहला टीका लगवाया। और मैनें कोरोना वॉलिटियर रजिस्‍ट्रेशन करके सोशल साइटस के माध्‍यम से बहुत सारे लाेगाें को वैक्‍सीनेशन के लिये प्रेरित किया।

72470

SUDARSHAN SOLANKI 4 years 1 week ago

कृपया संलग्न फाइल देखे।

प्रेषक -
सुदर्शन सोलंकी
79, शिक्षक कॉलोनी, मनावर,
जिला-धार, मप्र, पिन-454446
मोबाइल - 96856 94262
E-mail- sud.solanki5549@gmail.com
Website- https://sudarshansarticles.blogspot.com/