You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

Yash Rawat 4 years 3 months ago

प्राइवेट स्‍कूल के शिक्षकों को भी वैक्सीन लगवा कर नए सत्र में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए छोटे बच्‍चों को भी सप्‍ताह में एक-एक दिन का अंतर रखते हुए तीन दिन स्‍कूल में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करके पढाने की व्‍यवस्‍था करवायें तो बच्‍चों के लियेे बेहतर होगा।

Yash Rawat 4 years 3 months ago

विधालय में आने वाले सभी शिक्षकों को वैक्सीन लगवा कर नए सत्र में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्कूल 9वीं सें 12वीं तक अवश्‍य खोलें जाना चाहिए। तथा स्‍वतंत्रता दिवस तक सप्‍ताह में तीन दिन लडके एवं तीन दिन लडकियों के लिये स्कूल लगवा सकतें हैं।
कम से कम 3 घंटे का स्कूल बच्‍चों को सोशल डिस्टेंसिंग पर बिठाकर लगाया जा सकता है। ग्रामीण तथा छोटे शहरों में ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं हो पा रही है।

JitendraSolanki 4 years 3 months ago

1 जुलाई से स्कूल पुनः खोल देना चाहिए , जिससे बच्चों का भविष्य खराब न हो , क्योंकि ऑनलाइन में प्रभावी रूप से बच्चा इतने अच्छे से समझ नही पाता है । अभी स्थितिया सामान्य है तो स्कूल कक्षा 6 से 12 तक खोल देना चाहिए , बाकी कक्षाओं को अन्य माध्यम से पढ़ाई करवाना चाहिए ,

RAVI KHAVSE 4 years 3 months ago

बच्चों की सुरक्षा के लिए पहले उन्हें वैक्सीन
लगाना चाहिए। स्कूल अभी नहीं खोलना चाहिए।
सभी बच्चों को पढ़ाई से संबंधित वीडियो उपलब्ध
कराना चाहिए।

Vaidehi Mandloi 4 years 3 months ago

1 जुलाई से स्कूल पुनः खोल देना चाहिए , जिससे बच्चों का भविष्य खराब न हो , क्योंकि ऑनलाइन में प्रभावी रूप से बच्चा इतने अच्छे से समझ नही पाता है । अभी स्थितिया सामान्य है तो स्कूल कक्षा 6 से 12 तक खोल देना चाहिए , बाकी कक्षाओं को अन्य माध्यम से पढ़ाई करवाना चाहिए ,

Sourabhjain 4 years 3 months ago

इसलिए आपसे निवेदन है कि एक जुलाई से कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूल कॉलेज आए क्योंकि पिछले 1 साल के बच्चों का विकास रुका हुआ है और इन पर दुष्परिणाम देखे जा रहे हैं तथा किस जिले में कोरोना संक्रमित संख्या कम है तथा ना के बराबर है उस जिले को कोली की प्राथमिकता आप दें क्योंकि बच्चे ऑनलाइन क्लास में बिल्कुल भी रोटी नहीं रखती है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में

Sourabhjain 4 years 3 months ago

पीएम महोदय एवं शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जी जिस प्रकार आप ने बाजार को खोलने के लिए जिला लेवल पर कमेटी में डालकर बाजार को खुला है उसी प्रकार स्कूलों को भी जिला स्तर से खोला जाए क्योंकि अब बच्चों को ज्यादा घर समय घर में नहीं रख सकती है उनका मानसिक और शारीरिक विकास रुका हुआ ह

abhinav singh 4 years 3 months ago

माननीय मोदी जी इस बार पढ़ाई में बच्चों के नए सत्र इस तरीके से खोले जाएं इस सप्ताह में एक बार बच्चों का टीचर से संवाद हो सके जिससे बच्चे अपने आप को कॉन्फिडेंस बढ़ सकेगा एवं साथ में उनका मूल्यांकन भी किया जा सकेगा और सही तरीके से मार्गदर्शक भी कर सकते हैं क्योंकि बीते 2 सालों में बच्चों का आईक्यू लेवल और एजुकेशन पर शिक्षा पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ा है हम चाहते हैं हमारा सुझाव दें कि आप इस बार स्कूली शिक्षा को नियमित अगर ना कर सके तो सप्ताह में एक दिन जरूर बच्चे शिक्षक से बात कर सकेंगे

Devendra Singh Chouhan 4 years 3 months ago

Hello,

All classes must be open offline from 1st July, because so many students are not comfortable with online mode and getting a lot mental pressure, affecting on eyes also. their study should not suffer. Some suggestions as below.

1. All covid protocols should be follow strictly.
2. Odd and even formula in classes could work good.
3. Parents permission letter mandatory, should not force anyone.
4. Online class also availble for those students who not want offline mode.

Thank you

rajaji_7 4 years 3 months ago

माननीय मंत्री जी
कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल अगले साल जुलाई 2022 तक बंद कर दिये जाने चाहिये
मासूम बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा सकते इसलिये कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल किसी भी हाल में जुलाई 2022 से पहले नहीं खोले जाने चाहिये और तब तक ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई होनी चाहिए

जब तक स्कूल नहीं खुलते, निजी स्कूल को केवल ट्यूशन फीस ही लेना चाहिए I
सरकार को निर्देश जारी कर सभी निजी स्कूल की ऑनलाइन कक्षाएं की फीस निर्धारित करना चाहिए