You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

JJayntilal Patidar 4 years 5 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि गाइडलाइन के तहत स्कूल खोला जाए ताकि प्राइवेट स्कूल के टीचरों को भी रोजगार मिल जाए

Satya Prakash Tyagi 4 years 5 months ago

प्रति दिवस प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 10 10 विद्यार्थी या दर्ज संख्या के 25% विद्यार्थियों को पाली बनाकर बुलाकर बड़े आराम से शिक्षण कार्य सुरक्षित तरीके से किया जा सकता है क्योंकि ना केवल ग्रामीण क्षेत्रों में बल्कि शहरी क्षेत्रों में तक ऑनलाइन पद्धति अप्रभावी सिद्ध हो रही है ऑनलाइन शिक्षण के लिए संसाधन भी आम जनों के पास ना के बराबर है

Kuldeeppatidar 4 years 5 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी आपसे निवेदन है कि इस महामारी को देखते हुए बच्चो का की जान को संकट में नही डाल सकते है,, इसलिए आपसे निवेदन है कि इस पर थोड़ा विचार विमर्श करे।।

VijaySinghChouhan 4 years 5 months ago

क्यों ना 50-50% की शिफ्ट बनाकर एक दिन पहले 50% और दुसरे दिन दुसरे 50% बच्चों को बुलाया जाए और जिन गाँवों में कोरोना केस 0 है वहाँ 50-50 के फॉर्मले के साथ ऑफ़लाईन स्कूल खोलने की अनुमति दी जा सकती है।
अधिकतर आबादी गाँव में बसती है और वहाँ ऑनलाइन स्टडी सक्सेस नहीं है।

Yash Verma 4 years 5 months ago

As seen the pendemic situation the schools must not open it will continue the online classes and exam for also 9th to 12th as well beacuse if we take offline exam or class there will be a huge risk to childrens and their families also .