रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggestions to start a new Academic Session
Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...
Hide details










PRASHANT KUMAR SINGH 4 years 5 months ago
Sir, I think that offline classes provides a better environment for academic as well as their personal development. So kindly start their offline classes from 1st July with some COVID guidelines.
Murli Parmar 4 years 5 months ago
उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में सुझाव - इस हेतु नवीन शिक्षण सत्र 2021 की शुरूआत 1 जुलाई से करना आवश्यक है स्कूल शुरू किए जाए लेकिन पूरी तरह से एहतियात बरती जाए। 50-50 प्रतिशत छात्रों को एक दिन छोड़कर बुलाया जा सकता है। यूनिफार्म और अतिरिक्त किताबों की अनिवार्यता खत्म की जाएं। निजी स्कूलों की फीस को कम से कम किया जाए। रही बात नर्सरी से 6 तक के स्कूल खुलने के बारे में सोचना ही नही चाहिए। क्योकि वेझनिक की माने तो Covid19 की तीसरी लहार बच्चो के लिए खतरनाक हैं इसलिए नर्सरी से 6 तक के ब
Akanshakori 4 years 5 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी आपसे निवेदन है कि स्कूल खुलवा दिए जाए ताकि बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो सके. इतने दिन घर mai बैठ कर उनके शरीरिक गतिविधियों का पूर्ण रूप से विकास नहीं हो रहा है अतः आपसे निवदेन है कि स्कूल ऑनलाइन ना करवा के ऑफलाइन ही करवाए
(धन्यवाद)
Mohitbihare 4 years 5 months ago
1जुलाई से 9-12 तक कि कक्षाओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रारम्भ कर देना चाहिए
बच्चे चिड़चिड़े हो गए है,घर पर रहकर ठीक से पढ़ाई नही कर पा रहे है। वर्तमान मे ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन पद्धति संसाधनों कि कमी के कारण अप्रभावी सिद्ध हो रही है प्राथमिक विधालय को उच्च माध्यमिक विधालयो कि 1 महीने कि समीक्षा उपरान्त अगस्त मे खोले।
Aayush mishra 4 years 5 months ago
उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में सुझाव - इस हेतु नवीन शिक्षण सत्र 2021 की शुरूआत 1 जुलाई से करना आवश्यक है साथ ही विद्याथी कोविड -19 गाइडलाइन का पालन करे इसके लिए स्कूलो मै एक नया विषय लॉन्च करना होगा कोविड से रख -रखाव एंव इस विषय के अंक एनुअल एग्जाम मे जोडे जाए यानि कि जो स्टूडेन्ट साल भर पूरी तरह कोविड नियमो ( सामाजिक दूरी, सैनेटाडजेसन ,मास्क बाधना) जैसे का अच्छी तरह पालन करेगा वह अंक अच्छे पा सकेगा इस तरह स्टूडेन्ट अंक पाने के लिए कोविड नियमो का पालन अवश्य करेगा क्योकि कही ना क
Brajeshbadodiya 4 years 5 months ago
आदरणीय सीएम सर, अगर सच में आप यह पढ़ते है तो थोड़ा निजी स्कूल में जो शिक्षक है उनका भी सोचे, अब घर चलाना भी मुश्किल है, हम कोई किसान नही है जो ऋण माफी होगी, या मुआवजा मिला अतः जो कर्ज है वो भी भरना है, मकान का किराया और फिर घर खर्च, दवाइयां और भी बहुत जिम्मेदारी है। जिनका निर्वहन करना होता है पर अब स्थिति नियंत्रण से बाहर है। अतः आपसे निवेदन है या तो स्कूल चालू करने का आदेश दे या थोड़ा सा जहर भिजवाने का कष्ट करे जिसे खा कर हम मर जाए और सभी समस्यो से छुटकारा मिले, जवाब जरूर दे
Brajesh Singh Panwar 4 years 5 months ago
स्कूल शुरू किए जाए लेकिन पूरी तरह से एहतियात बरती जाए। 50-50 प्रतिशत छात्रों को एक दिन छोड़कर बुलाया जा सकता है। यूनिफार्म और अतिरिक्त किताबों की अनिवार्यता खत्म की जाएं। निजी स्कूलों की फीस को कम से कम किया जाए।
Shivansh Dwivedi 4 years 5 months ago
पढ़ाई आज के समय में बहुत ज़रूरी है स्कूल कॉलेज
बंद होने कि वजह से हर बच्चे को काफी नुकसान हो रहा है
इनको अनंतकाल तक बंद नहीं रखा जा सकता है सुरक्षा
के साथ ही साथ पढ़ाई भी ज़रूरी है अथवा 9 से 12
तक के स्कूल फिर से खोले जाएं और इसी के साथ
ही साथ कॉलेज भी खोले जाएं जिससे बच्चे पढ़ भी सके
और बढ़ भी सके एक बार विचार ज़रूर
कीजिएगा पढ़ाई बहुत ज़रूरी है । धन्यवाद
Rohitsahu 4 years 5 months ago
जुलाई मे स्कूल खोल दिये जाने चाहिए क्योंकि पिछले सत्र में बच्चो का बहुत नुकसान हो चुका है ऑनलाछ पढ़ाई केवल नाममात्र की है वास्तव में यह केवल फीस लेने की एडतकनीक है और इसे कुछ प्रभाव नही पड़ता यह बात सरकार से भी छुपी नही है रही बात कोराग कि तो यह स्कूलो से इतन नही फैलेगा जितना अन्य से
Piyush 4 years 5 months ago
Yes school open hona cahiye