रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggestions to start a new Academic Session
Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...
Hide details










Rahulkumardwivedi 4 years 5 months ago
मध्यप्रदेश शासन, शिक्षा मानव विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण है,लेकिन क्या यह किसी के जीवन से भी महत्वपूर्ण हो सकती है। मेरे ख्याल से यही आपका स्कूल खोलने के दिशा निर्देशों का केंद बिंदु होना चाहिए।जब सारी वैज्ञानिक बिरादरी बार बार इसकी चेतावनी दे रही है, की तीसरी लहर बच्चों के लिए अत्यंत खतरनाक है,और इसी को लेकर शासन स्तर पर तैयारी भी चालू हो चुकी हहै।तो बेहतर होगा कि अगले कुछ माह तक माध्यमिक स्तर तक के स्कूल बंद रखे जाएं, पढ़ाई का नुकसान भरा जा सकता है, जीवन का नही। इन क्लास में 12 से कमउम्र के है
SukhbirSingh 4 years 5 months ago
Schools should be closed till the zero covid-19 case in the country. Class 1st to 8th school shall not be opened. These aged kids never understand their health security & might not prevent themselves. Don't be hurry to open school for little age kids, this could be dangers. Life & health of kids are more important than their Graduation.
Sandeep Jain Jain 4 years 5 months ago
सभी प्रकार की शैक्षणिक संस्थाएं विशेष प्रावधानों के साथ तत्काल प्रारम्भ की जानी चाहिए कोरोनाकाल में बच्चो का अध्ययन काफी प्राभावित हुआ है
haoxxxxxgo 4 years 5 months ago
सर ओड इवन फॉर्मूले से क्लास स्टार्ट करिये । जुलाई से क्लास 6 से 12 तक स्कूल खोल दी जाए प्राइवेट स्कूल टीचर भूखो मरने की कगार पर पहुच चुके है अगर स्कूल नही खुलती तो कुछ उनके बारे में भी सोच कर फैसला ले । स्कूल न खुलने के कारण छोटे बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो गया है
arshi 4 years 5 months ago
1.Only online classes should be arranged for 1 to 8 .
2.School and Colleges must be reopen but with covid safety protocol.All the teaching as well school staff should be fully vaccinated.
3.Exams must be taken for all.
ifhxxxxxib 4 years 5 months ago
1स्कूल offline तरीके से खुले जाने चाहिए।
2 स्कूल जो भी निर्णय हो पूरे सत्र तक पृभाबी रहे।
3 coaching खुली रहनी चाहिए जिससे बच्चो की तैयारियाँ लगातार चलती रहे।
4 1-5th class की ऑनलाइन पड़ाई नही होनी चाहिए क्योकि उनकी समझ मे बहुत ही कम आता है।
5 वर्ड बाई वर्ड ग्रुप बनाए जाए।
Vimal Raghuvanshi 4 years 5 months ago
3. *बोर्ड की एक्जाम जैसे की 12th, 10th इत्यादि को दिसंबर एवं जनवरी के माह मे कराना चाहिए* क्योंकि कोरोना का संक्रमण दिसम्बर एवं जनवरी मे सबसे कम होता है |
4. *शिक्षा विभाग को बगैर बोर्ड वाली एक्जाम जैसे कि 11th, 9th, 7th, 6th इत्यादि के लिए स्पष्ट आदेश निकालना चाहिए* जैसे कि ऑनलाइन पड़ाई के साथ ऑनलाइन परीक्षा भी, अगर सिर्फ़ ऑनलाइन पड़ाई की SOP जारी की गई तो स्कूल वाले स्कूल फीस वसूलने के लिए ऑफलाइन एक्जाम जबरदस्ती करेंगे,
Vimal Raghuvanshi 4 years 5 months ago
2. *वगैर बोर्ड वाली एक्जाम जैसे कि 11th, 9th, 7th, 6th इत्यादि क्लास के छात्रों को किसी भी स्कूल से एक्जाम देने की पात्रता होनी चाहिए* -
कई पेरेंट्स स्कूल फीस नहीं भर पा रहे है एवं स्कूल प्रबंधन स्कूल फीस नहीं भरने पर छात्रो को एक्जाम, रिजल्ट इत्यादि से वंचित कर रहे है
कई मजदूर शहर छोड़ कर गाँव जा चुके इससे उनके बच्चों को वही पर एक्जाम फीस भरकर किसी भी स्कूल से एक्जाम देने की पात्रता होनी चाहिए, एक्जाम पोर्टेबिलिटी होनी चाहिए
Vimal Raghuvanshi 4 years 5 months ago
1. *कोरोना महामारी के दौरान प्राइवेट स्कूलों की स्कूल फीस को अधिकतम 5000/- प्रतिवर्ष प्रति छात्र किया जाना चाहिए* -
सरकार कुछ तो रहम करो बेरोजगार लोगो पर
KG1 to 12th 4000 students
Average school fees 45000/- per student Total school fees collection 18 करोड़ प्रतिवर्ष, टीचर अन्य स्टाफ एवं अन्य खर्च अधिकतम 2 करोड़, फिर भी 16 करोड़ बचेंगे जिसको वसूलने हेतु छात्रों को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा रहा है
Namita 4 years 5 months ago
9th to 12th standard classes should be opened from July in offline mode as these students are matured enough for following covid protocols also students are serious in offline lectures rather than in online. Classes 1st to 8th can be continued in online mode. students also find it easier to retain the knowledge and skills they’ve learnt through offline learning than they do with online learning.