You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found

shalu ahirwar 4 years 5 months ago

1 Saal se bacche school nhi gay h aur chhote bacche online study nhi krskte kyuki Usme unhe Kuch Shi SE smjh mei nhi aata aur Jo bacche village se belong krte h unka bhabisya kharaw hora h kyuki sbke Pas android phone nhi hote isly ISS bar school jrur khulne chiy

HLDahare 4 years 5 months ago

सर जी पाठशाला खोलने के लिए सुझाव माँगने के लिए धन्यवाद। सर जी पहले तो गाँव जिला नगर की कोरोना स्थिति के अनुसार ही निणय करे। सर पाठशाला सितम्बर माह मे खोला जाये। अगर सब ठीक रहें तो १ली से १२वी तक सभी कक्षा को खोले। सर गाँव मे बच्चों क भविष्य खराब हो गया है। सर गाँव मे शिक्षक की कमी है। सर जी ६वी से ८वी ९वी १० वी ११वी १२वी कक्षा मे सभी विषय के शिक्षक की भर्ती करे खासकर गाँव मे गाँव की पाठशाला मे ६वी से ८वी कक्षा मे हिन्दी के शिक्षक की कमी है। भर्ती करे। धन्यवाद।

Princeyadav 4 years 5 months ago

Sir 2020 से बच्चे स्कूल मै नहीं गए और अब 2022 मै 10th और 12th बोर्ड परीक्षा हो गई जिसे बच्चे बहुत डारे हूए है इस लिए आप जो भी फ़ैसला ले इस बात को ध्यान में रखते हुए लेे।

Rahul Vishvakarma 4 years 5 months ago

CM सर , 15 जून के बाद,9वी से 12वी क्लास तक की कक्षाएं प्रारंभ की जाए
इसके बाद 1-2 महीने के अंतराल के पश्चात अगर स्तथि सामान्य हो तो 5वी से 8वी तक की कक्षाएं प्रारंभ की जाए।

HEERANSH PRAJAPATI 4 years 5 months ago

ऐसे कई शहर और कस्बे हैं जहां पर कोरोना के केस कम या ना के बराबर हैं। वहां पर स्कूल खोले जा सकते हैं। यहां तक कि वहां पर प्राथमिक शाला में भी खोली जा सकती है।