रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggestions to start a new Academic Session
Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...
Hide details

Anukruti 4 years 1 month ago
नए सत्र में जल्द से जल्द स्कूल खोले जाएं ऑनलाइन क्लासेस का कोई भी औचित्य नहीं है इससे बच्चे कुछ भी सीख नहीं पा रहे हैं अभी तू मोबाइल देख देख कर बच्चों की आंखें खराब हो रही है और अन्य कई तरीके की परेशानियां उत्पन्न हो रही है ऑनलाइन क्लासेज के जरिए बच्चों को कुछ भी समझ नहीं आता है अतः कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का पालन करते हुए स्कूल जल्द से जल्द खोले जाएं स्कूलों के बंद होने के कारण पिछले साल भी छात्रों को बहुत परेशानी हुई अब जबकि काफी आबादी को वैक्सिंग लग चुकी है तो स्कूल खोलें
Shakuntala 4 years 1 month ago
नए सत्र में स्कूल शुरू कर देना चाहिए अनलॉक की प्रक्रिया के तहत बाजार रेस्टोरेंट मॉल आदि खुलने से बच्चे सब जगह जा रहे हैं तो सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए वह स्कूल भी जा सकते हैं सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को नियमित तौर पर वेतन दिया जाता है परंतु प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक पूर्ण रूप से बेरोजगार हो चुके हैं तथा उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए जल्द से जल्द स्कूल खोले जाएं
Akhilesh Khare 4 years 1 month ago
स्कूल खुलना चाहिए क्योंकि गलत माहौल में रहने वाले बच्चे गलत सोच में ढल रहे हैं ये बच्चे बाद में देश के लिए भयंकर चुनौती बन सकते हैं। जो बच्चे नशा, अपराध और अंधविश्वास से घिरे माहौल में रह रहे हैं वो बचपन से ही ये सब सीख रहे हैं जो बाद में देश के लिए बड़ी चुनौती बन जाएंगे। ऐसे बच्चों को सिर्फ स्कूलों में ही अच्छा माहौल मिलता है अतः स्कूल खुलना चाहिए। और एडमिशन के लिए माता पिता का वेक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य होना चाहिए।
Akhilesh Khare 4 years 1 month ago
सरकार सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे व्यापम/लोक सेवा आयोग इत्यादि में वेक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य करे। सभी इंजीनियरिंग/मेडिकल परीक्षाओं में भी वेक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य हो। यदि छात्र बालिग हो तो खुद का और नाबालिग हो तो माता पिता का वेक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य हो।
Akhilesh Khare 4 years 1 month ago
स्कूल खुलना चाहिए क्योंकि घर बैठने से बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर हो रहा है उन्हें मोबाइल की लत लग रही है और वो पारिवारिक समस्यायों को देखकर भयभीत हो रहे हैं। मित्रों से न मिलने और न खेलने से उनका सामान्य विकास अवरुद्ध हो रहा है।
Akhilesh Khare 4 years 1 month ago
सरकार कॉलेज एडमिशन में वेक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य करे। वो सभी छात्र जो कॉलेज में एडमिडन लेना चाहते हैं अपना वेक्सीनेसन करवाएं। साथ ही सरकार सभी विश्वविद्यालयों में स्थायी वेक्सीनेसन केम्प भी लगाए। जिन्होंने वेक्सीन नहीं लगवाई उन्हें गेट पर ही वेक्सीन लगाई जाए। लेकिन किसी को भी बिना वेक्सीनेसन कॉलेज/यूनिवर्सिटी के अंदर न घुसने दिया जाए।
Akhilesh Khare 4 years 1 month ago
सरकार सभी सरकारी/प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं को 5 लीटर का सेनिटाइजर डिस्पेंसर मुफ्त प्रदान करे और हर महीने 10 लीटर सेनिटाइजर मुफ्त प्रदान करे। साथ ही हर स्कूल को एक टेम्परेचर गन और ऑक्सीमीटर भी मुफ्त प्रदान करे। सरकार सभी शिक्षकों को N95 मास्क मुफ्त प्रदान करे।
Akhilesh Khare 4 years 1 month ago
सार्वजनिक वाहनों को चलाने या उनमें यात्रा करने के लिए वेक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य किया जाए। छात्रों को मुफ्त मास्क दिए जाएं और मास्क को धोकर पहनने की सलाह दी जाए। हर शिक्षण संस्थान को सरकार प्रति 100 छात्रों पर प्रतिदिन1 लीटर सेनिटाइजर मुफ्त प्रदान करे।
Akhilesh Khare 4 years 1 month ago
स्कूल के आसपास पान/गुटका/पानीपूरी इत्यादि की दुकानें प्रतिबंधित हों। सभी फेरीवाले /स्ट्रीट वेंडर्स का वेक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्यतः चेक किया जाए। छात्रों को इनसे किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री खरीदने से सख्त मना किया जाए।
Akhilesh Khare 4 years 1 month ago
सभी शिक्षण संस्थानों में बच्चों को मल्टीविटामिन की गोलियां मुफ्त दी जाएं। उन्हें प्रोटीन आहार भी दिया जाए। बच्चो की कक्षाओं में धूप और हवा का इंतजाम हो। उन्हें स्कूल में पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो। बच्चों को योगा करने की सलाह दी जाए। उन्हें जंक फूड से दूर रहने को कहा जाए।