You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions to start a new Academic Session

Start Date: 02-06-2021
End Date: 19-06-2021

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के ...

See details Hide details


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में सुझाव

कोविड-19 संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के चलते हमने अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। इन परिवर्तनों ने हमारी आवश्यकताओं को नये सिरे से चिन्हित और परिभाषित भी किया है। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा भी है, वर्तमान समय की यथास्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुकूल बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इस दिशा में निरंतर नवाचार भी किये जा रहे हैं।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में संस्था प्रमुख / प्राचार्य / शिक्षकों / पालकों / विद्यार्थियों / आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित हैं।

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं / सत्र प्रारम्भ करने के बारे में आपके क्या सुझाव हैं?
✍ प्ले स्कूल एवं प्राथमिक वर्ग / माध्यमिक वर्ग (कक्षा 1 से 8) के संबंध में,
✍ उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 9 से 12) के संबंध में,
✍ ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण पद्धति के संबंध में.

नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य, उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें। निश्चित ही आपके सुझावों से नवीन शिक्षण सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने में सहायता मिलेगी।

All Comments
Reset
596 Record(s) Found
460

Anukruti 4 years 1 month ago

नए सत्र में जल्द से जल्द स्कूल खोले जाएं ऑनलाइन क्लासेस का कोई भी औचित्य नहीं है इससे बच्चे कुछ भी सीख नहीं पा रहे हैं अभी तू मोबाइल देख देख कर बच्चों की आंखें खराब हो रही है और अन्य कई तरीके की परेशानियां उत्पन्न हो रही है ऑनलाइन क्लासेज के जरिए बच्चों को कुछ भी समझ नहीं आता है अतः कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का पालन करते हुए स्कूल जल्द से जल्द खोले जाएं स्कूलों के बंद होने के कारण पिछले साल भी छात्रों को बहुत परेशानी हुई अब जबकि काफी आबादी को वैक्सिंग लग चुकी है तो स्कूल खोलें

460

Shakuntala 4 years 1 month ago

नए सत्र में स्कूल शुरू कर देना चाहिए अनलॉक की प्रक्रिया के तहत बाजार रेस्टोरेंट मॉल आदि खुलने से बच्चे सब जगह जा रहे हैं तो सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए वह स्कूल भी जा सकते हैं सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को नियमित तौर पर वेतन दिया जाता है परंतु प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक पूर्ण रूप से बेरोजगार हो चुके हैं तथा उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए जल्द से जल्द स्कूल खोले जाएं

13900

Akhilesh Khare 4 years 1 month ago

स्कूल खुलना चाहिए क्योंकि गलत माहौल में रहने वाले बच्चे गलत सोच में ढल रहे हैं ये बच्चे बाद में देश के लिए भयंकर चुनौती बन सकते हैं। जो बच्चे नशा, अपराध और अंधविश्वास से घिरे माहौल में रह रहे हैं वो बचपन से ही ये सब सीख रहे हैं जो बाद में देश के लिए बड़ी चुनौती बन जाएंगे। ऐसे बच्चों को सिर्फ स्कूलों में ही अच्छा माहौल मिलता है अतः स्कूल खुलना चाहिए। और एडमिशन के लिए माता पिता का वेक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य होना चाहिए।

13900

Akhilesh Khare 4 years 1 month ago

सरकार सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे व्यापम/लोक सेवा आयोग इत्यादि में वेक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य करे। सभी इंजीनियरिंग/मेडिकल परीक्षाओं में भी वेक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य हो। यदि छात्र बालिग हो तो खुद का और नाबालिग हो तो माता पिता का वेक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य हो।

13900

Akhilesh Khare 4 years 1 month ago

स्कूल खुलना चाहिए क्योंकि घर बैठने से बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर हो रहा है उन्हें मोबाइल की लत लग रही है और वो पारिवारिक समस्यायों को देखकर भयभीत हो रहे हैं। मित्रों से न मिलने और न खेलने से उनका सामान्य विकास अवरुद्ध हो रहा है।

13900

Akhilesh Khare 4 years 1 month ago

सरकार कॉलेज एडमिशन में वेक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य करे। वो सभी छात्र जो कॉलेज में एडमिडन लेना चाहते हैं अपना वेक्सीनेसन करवाएं। साथ ही सरकार सभी विश्वविद्यालयों में स्थायी वेक्सीनेसन केम्प भी लगाए। जिन्होंने वेक्सीन नहीं लगवाई उन्हें गेट पर ही वेक्सीन लगाई जाए। लेकिन किसी को भी बिना वेक्सीनेसन कॉलेज/यूनिवर्सिटी के अंदर न घुसने दिया जाए।

13900

Akhilesh Khare 4 years 1 month ago

सरकार सभी सरकारी/प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं को 5 लीटर का सेनिटाइजर डिस्पेंसर मुफ्त प्रदान करे और हर महीने 10 लीटर सेनिटाइजर मुफ्त प्रदान करे। साथ ही हर स्कूल को एक टेम्परेचर गन और ऑक्सीमीटर भी मुफ्त प्रदान करे। सरकार सभी शिक्षकों को N95 मास्क मुफ्त प्रदान करे।

13900

Akhilesh Khare 4 years 1 month ago

सार्वजनिक वाहनों को चलाने या उनमें यात्रा करने के लिए वेक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य किया जाए। छात्रों को मुफ्त मास्क दिए जाएं और मास्क को धोकर पहनने की सलाह दी जाए। हर शिक्षण संस्थान को सरकार प्रति 100 छात्रों पर प्रतिदिन1 लीटर सेनिटाइजर मुफ्त प्रदान करे।

13900

Akhilesh Khare 4 years 1 month ago

स्कूल के आसपास पान/गुटका/पानीपूरी इत्यादि की दुकानें प्रतिबंधित हों। सभी फेरीवाले /स्ट्रीट वेंडर्स का वेक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्यतः चेक किया जाए। छात्रों को इनसे किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री खरीदने से सख्त मना किया जाए।

13900

Akhilesh Khare 4 years 1 month ago

सभी शिक्षण संस्थानों में बच्चों को मल्टीविटामिन की गोलियां मुफ्त दी जाएं। उन्हें प्रोटीन आहार भी दिया जाए। बच्चो की कक्षाओं में धूप और हवा का इंतजाम हो। उन्हें स्कूल में पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो। बच्चों को योगा करने की सलाह दी जाए। उन्हें जंक फूड से दूर रहने को कहा जाए।