रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggestions invited for study on the present status of other backward classes in Madhya Pradesh
Start Date: 07-01-2022
End Date: 21-02-2022
मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों की वर्तमान स्थिति पर अध्ययन के ...
Hide details









Arvindbrathare 3 years 11 months ago
हमारे युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अच्छी शिक्षा के
साथ साथ अच्छे प्रशिक्षण की भी अतिआवश्यकता है
इसके लिए शिक्षा का पैटर्न बदलने की जरूरत है।
स्कूलों में हर साल एक महीने तक प्रशिक्षण कार्यक्रम
होने चाहिए।।
GYANENDRA SINGH 3 years 11 months ago
सर यदि कोई भूखा हो तो उसे भोजन कराना चाहिये लेकिन तक तक कराना चाहिए जब तक उसकी भूख न मिट जाए, इसलिए मैं कहना चाहता हूँ, कि पिछडे वर्ग को आरक्षण के साथ साथ उनके मनोवैज्ञानिक विकास के बारे में भी सोचना चाहिए क्योकि यदि घर में 6 लोग है और सभी के सभी पढे लिखे हो तो वह भी किसी देश के विकास में हाथ बटाएंगे ज्यादातर पिछडा वर्ग किसान वर्ग है उनके लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है उनके लिए भी सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। धन्यवाद
Ratna wadhwani 3 years 11 months ago
Atamnirbhar Bharat
Poonam Agrawal 3 years 11 months ago
Respected,
Shivraj Singh Chouhan
Sir,
My suggestion is to provide employment for backward classes
OM PRAKASH MEWADA 3 years 11 months ago
श्रीमान आदरणीय भारत के प्रधानमंत्री जी आप को मेरा प्रणाम महोदय में किसान वर्ग से होकर के आपसे फसलों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मध्य प्रदेश से आपको अवगत करा रहा हूं पिछले साल की भांति इस साल गेहूं का रकबा मध्यप्रदेश में बहुत ही कम रह गया है उस रखने की जगह उद्यानिकी भी फसल प्याज और लहसुन ने ली है और माननीय महोदय लहसुन का रकबा बढ़ कर के बहुत ही ज्यादा हो गया है मध्यप्रदेश में अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मध्यप्रदेश की लहसुन को दूसरे देशों में भेजकर के कचरा होने से बचाएं धन्यवाद
OM PRAKASH MEWADA 3 years 11 months ago
श्रीमान आदरणीय भारत के प्रधानमंत्री जी आप को मेरा प्रणाम महोदय में किसान वर्ग से होकर के आपसे फसलों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मध्य प्रदेश से आपको अवगत करा रहा हूं पिछले साल की भांति इस साल गेहूं का रकबा मध्यप्रदेश में बहुत ही कम रह गया है उस रखने की जगह उद्यानिकी भी फसल प्याज और लहसुन ने ली है और माननीय महोदय लहसुन का रकबा बढ़ कर के बहुत ही ज्यादा हो गया है मध्यप्रदेश में अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मध्यप्रदेश की लहसुन को दूसरे देशों में भेजकर के कचरा होने से बचाएं धन्यवाद
OM PRAKASH MEWADA 3 years 11 months ago
श्रीमान आदरणीय भारत के प्रधानमंत्री जी आप को मेरा प्रणाम महोदय में किसान वर्ग से होकर के आपसे फसलों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मध्य प्रदेश से आपको अवगत करा रहा हूं पिछले साल की भांति इस साल गेहूं का रकबा मध्यप्रदेश में बहुत ही कम रह गया है उस रखने की जगह उद्यानिकी भी फसल प्याज और लहसुन ने ली है और माननीय महोदय लहसुन का रकबा बढ़ कर के बहुत ही ज्यादा हो गया है मध्यप्रदेश में अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मध्यप्रदेश की लहसुन को दूसरे देशों में भेजकर के कचरा होने से बचाएं धन्यवाद
shubhamSoni 3 years 11 months ago
छोटे छोटे कोर्स बनाये जाएँ जो जॉब से रिलेटेड हो तथा उन्हें एनरोल करने का कोई चार्ज न हो जिन्हें स्टडी के साथ जोड़ा जाए ताकि हायर एजुकेशन प्तराप्थात करने के बाद भी बच्चो को भटकना न पड़े उनका मुख्य उद्देश्य रोजगार पैदा करना हो एवं स्कूल में ही इतनी अच्छी तरह से पढाया जाये की बच्चों को किसी भी कोचिंग की आवश्यकता ही न हो तथा हर सरकारी स्कूल की प्रतिमाह चेकिंग की जाए जिसकी कोई भी डेट निर्धारित न हो इंस्पेक्शन करने वाला कभी भी जाकर अचानक इंस्पेक्शन कर सके जिससे एजुकेशन सिस्टम में सुधार हो सके |
Naseem Shaikh 3 years 11 months ago
पिछड़े वर्ग के छात्रों को फ्री कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाए विशेषकर आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र छात्राओं को । ये सुविधा हर जिले में उपलब्ध कराई जाए।
Swarthi Tomar 3 years 11 months ago
हर जिले में जिला पिछड़ावर्ग कल्याण समिति का गठन किया जाए जो उस क्षेत्र विशेष के पिछड़े वर्ग के लोगों के हितों के संरक्षण हेतु आवश्यक रणनीति तैयार करे,उस पर कार्य करे और उनके उत्थान हेतु प्रभावी कदम उठाए,पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकारों का उनको ज्ञान कराए।उनकी हर सम्भव मदद भी करे।समिति पर एक जोनल या राज्य स्तरीय समिति का नियंत्रण रहे,ताकि क्रियान्वयन एवम उत्तरदायित्वों का निर्वहन ठीक तरीके से होता रहे।