रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggestions invited for study on the present status of other backward classes in Madhya Pradesh
Start Date: 07-01-2022
End Date: 21-02-2022
मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों की वर्तमान स्थिति पर अध्ययन के ...
Hide details









Hansa patidar 4 years 10 hours ago
पिछड़े वर्ग के लिए महिलाओं को आरक्षण मिले जो दिव्यांग है और शासकीय सेवा दे रही है। ऊनको सेवा के बाद पेंशन योजना का प्रावधान हो... बाकी सब को शिक्षा का मसान अधिकार हो।
Nida Farhen 4 years 16 hours ago
सामान्य हो या पिछड़ा वर्ग शिक्षा सबको बराबर मिलनी चाहिए
Ratna wadhwani 4 years 19 hours ago
Save education
SaakshiPardeshi 4 years 1 day ago
आरक्षण की प्रक्रिया में वर्ग के भीतर रखी गई प्रत्येक जाति को न्याय नहीं मिल पाता इसलिए आरक्षण जाति वर्ग के स्थान पर जातिगत जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर सभी जाति को अलग दिया जाना चाहिए मध्यप्रदेश में वैगा भरिया आदि जातियों पर लागू है सामान्य वर्ग की अवधारणा भ्रामक है इसे समाप्त किया जाना चाहिए जिस जाति की जितनी जनसंख्या उसे उतना आरक्षण के सिद्धांत पर आरक्षण को जातिवार लागू किया जाना चाहिए तभी देश में समानता आएगी और प्रत्येक जाति का विकास समान रूप से हो सकेगा
Muneem Sahu 4 years 1 day ago
पिछड़ा वर्ग को 27प्रतिशत आरक्षण दिया जाना उचित है क्योंकि सर्वाधिक जाति इसी
श्रेणी में आती है।यदि संशोधन किया जाता है तो
सभी वर्गों में संशोधन होना चाहिए।
Annu Sharma 4 years 1 day ago
जिस पिछड़ा वर्ग में जिनके माता पिता सरकारी नौकरी से हैं उन लोगो को क्या जरूरत है आरक्षण की,जिनकी जमीन जायदाद इतनी है उनको क्यों दिया जा रहा है आरक्षण शिक्षा में अगर देना ही है तो उनको दो जिनको सच में इसकी जरूरत है फिर पिछड़ा वर्ग हो या सामान्य शिक्षा सबको बराबर मिलनी चाहिए और आरक्षण उन्ही को मिलना चाहिए जो वास्तव में हकदार है। तभी इस देश का समाज का और राज्य का स्तर सुधरेगा क्यों कि जहां शिक्षा में भेदभाव है वहां कभी विकास नहीं हो सकता।
Annu Sharma 4 years 1 day ago
मुझे यह पूछना था बस कि गरीब क्या सिर्फ पिछड़ा वर्ग ही है या इस देश में केवल वही रहते हैं सामान्य वर्ग की हालत नहीं दिखती क्या वो क्या टाटा या अंबानी हैं कुछ घर सामान्य अंबानी हैं सामान्य वर्ग में भी बहुत से लोग हैं जो दो वक्त की रोटी के लिए और एक किताब लाने तक के लिए मेहनत मजदूरी करते हैं। मुझे भी पता है की गरीब लोगो की मदद करनी चाहिए लेकिन शिक्षा में भेदभाव क्यों ? क्यों कि मेहनत तो पढ़ाई में सभी करते हैं जनरल हो या ये लोग, सब कुछ फ्री कर दो लेकिन शिक्षा नहीं फॉर्म तो सबके एक समान भरने चाहिए।
ADARSHRAJPOOT 4 years 1 day ago
I want to say that the backward class who are no enable to join the school for them there are many circumstances like childlabour,financial problem,school to far from their place so we need to find the solution for those things their must be team or asurvey could be conducted to know how many student are not attending what is the problem . One more thing if students start getting money as reward i not saying if for free for the thing which actually worth that like typing etc they would come
RimjhimJoshi 4 years 1 day ago
पिछड़ा वर्ग का एरिया चिकन्या तहसील गरोठ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश सर्व सुविधा युक्त भवन युक्त हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में जीरो बजट पर उन्नयन करने की कृपा करें
RajenderSinghShah 4 years 1 day ago
Respected Chief Minister and Finance Minister are requested and there is a suggestion or suggestion that for the last several years, contract workers are working in many departments of the state, the employees of State govt. get the least honorarium among the employ
ees of other schemes. is also. In this budget, you should give relief to the contractual employees by making provision for regularizing the contract employees like the Punjab government. Review your policy of 5th Jun