रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh
Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021
कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...
Hide details

Naina Tare 3 years 11 months ago
ज्यादा परेशानी तो बाहर का खाना खाने वालों के लिए है जो बाहर के चाय नाश्ते पर मेरा कहने का अर्थ किसी गरीब के हाथ ठेले वाले उनके पेट पर लात मारना नहीं है किंतु इस विषय पर भी ध्यान दिया जाए उससे भी करो ना बीमारी का फैलने का खतरा ज्यादा है साथ ही उन परिवार मध्यमवर्ग परिवार के भी ध्यान दीजिए जो मैं हम जैसे मिला जिनकी 2 वर्षों से भी नहीं है इस परिवार को जीवन कैसे होगा इन लोगों को क्या करना चाहिए इस प्रकार के लोगों के पास किसी भी प्रकार का जीवन यापन का कोई जरिया नहीं है ना ही सहारा है ऐसे लोगों को क्या
sujit kumar 3 years 11 months ago
No unlock for now...
Molaravat 3 years 11 months ago
MNREGA के कार्यों को स्वास्थय निर्देशों के पालन कराते हुए 100प्रतिशत क्षमता के जारी रखना चाहिए इससे मजदूरों को काम मिलता रहेगा और गांवों मे रहने वाले लोगों की आजीविका प्रभावित न हो! नाम मोला रावत ग्राम पंचायत बिटमा की पंच ब्लॉक मझगवां ,,जिला सतना
Molaravat 3 years 11 months ago
MNREGA के कार्यों को स्वास्थय निर्देशों के पालन कराते हुए 100प्रतिशत क्षमता के जारी रखना चाहिए इससे मजदूरों को काम मिलता रहेगा और गांवों मे रहने वाले लोगों की आजीविका प्रभावित न हो! नाम मोला रावत ग्राम पंचायत बिटमा की पंच ब्लॉक मझगवां ,,जिला सतना
Prafull jain 3 years 11 months ago
3. आक्सीजन प्लांट हो हर जिला अस्पताल में हो।
अभी आक्सीजन सिलेंडर भरवाने 100 km दूर जाना होता है ।
आक्सीजन constrant मशीन और खरीदी जाए ।
4. पर्याप्त मात्रा में रेमडीसीर इंजेक्शन हो ।
रेमडिसिवर की कालाबाजारी पर लगाम लगे
5. Feviflu हो पर्याप्त मात्रा में , जिसकी कीमत भी कम रखी जाए , अभी feviflu 2600 रुपये में 15 गोली आ रही है , लगभग 200 रुपये की एक , इसलिए गरीब लोग खरीद नही पा रहे है ।
वरना मेरी समझ के अनुसार कंडीशन और बिगड़ सकती है ।।
कृपया सूचित करें ।
Prafull jain 3 years 11 months ago
आदरणीय मामाजी ,
कोरोना के केस कम हो रहे है पर खत्म नही ,
अभी नही खोले lockdown
अभी vaccine लगना भी बचा है ।
पर्याप्त मात्रा में दवाई अभी भी नही है ।
Mp में ना अच्छे hospital है , ना ही अभी पर्याप्त आक्सीजन की व्यवस्था है ।
मेरे सुझाव निम्नानुसार है
Lockdown 15 जून तक खोले
1. पहले सभी को veccine लगे , जिसे राज्य सरकार खरीदे ।
2. Govt employ व सांसद , विधायक की 50 प्रतिशत मानदेय रोक लिया जाए , उन पैसो से veccine खरीदे ।
Continue in 2.....
SuneetaVarma 3 years 11 months ago
6. बच्चों के पोषण को ध्यान में रखते हुए आंगनवाडी की सभी सेवाओं का संचालन नियमित और व्यवस्थित तरीके से जारी रखा जायेऔर पोषण पुनर्वास केन्द्रों को खोलते हुये वहा पर सुबिधा युक्त व्यवस्थाए की जाय! Nam suneeta varma ..gram panchayat karaudikala sarpanch...black majhgavan kula satna
Sarojsinghsolanki 3 years 11 months ago
Ha unlock hona chahiye
Aur mask ,doori bane ke rahna chahiye majdoor berojgaar ho gaye hai ..
Saroj singh solanki
Majhiyar tehsil semariya
Dist. Rewa ( M.P.)
PrushottamSharma 3 years 11 months ago
रीवा जिले के सेमरिया तहसील में रीवा सहकारी बैंक में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का पैसा निकालने के लिए किसानों की भीड़ 100 से 200 प्रतिदिन इकट्टा होती है, वही किसान अपने गांव जाकर संक्रमण फैला रहे है। बैंक (सेमरिया ब्रांच) में आर टी जी यस एवं नेफ्ट प्रक्रिया बन्द है, उसे चालू किया जाय, जिससे डिजिटल लेनदेन होने के कारण संक्रमण का खतरा कम हो। एवं राशि आहरण का समय निश्चित किया जाय।
पुरुषोत्तम शर्मा
(ब्लॉक समन्वयक)
द हंगर प्रोजेक्ट
ब्लॉक सिरमौर जिला रीवा मध्यप्रदेश
vinod lodha 3 years 11 months ago
केवल उन जिलों में lockdown खोला जाए जिनमे कोरोनो पॉजिटिव संख्या प्रीतिदिन 1 अंक में आ रही है, उचित नियम और कानून व्यवस्था के साथ छूट दे। एक दिन में एक साथ सभी दुकानें खोलने न खुले और अधिक भीड़ एकत्रित न हो इस पर सक्ति वर्ते, मास्क एवम उचित दूरी का ध्यान रखें। छोटे व्यापारियों एवम् मजदूरों को राहत राशि या बिना ब्याज के लोन दी जाए जिससे वह अपना कार्य पुनः आरंभ कर सके।
विनोद लोधा जिला गुना