रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh
Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021
कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...
Hide details

kailash ahuja 3 years 11 months ago
सीमित समय के साथ बाज़ार शुरूआत में खोले जाए..
शनिवार रविवार जनता कर्फ़्यू लागू रखना चाहिए
अन्यथा पिकनिक और बेवजह घूमना चालू हो जाएगा
samiksha 3 years 11 months ago
उज्जैन में कोई दिक्कत नहीं है उज्जैन में सब खुल जाना चाहिए।उज्जैन में सबसे पहले दो दिन का बोलकर lockdown लगाया गया था तो आज तक नहीं खुला अब इतना भी फायदा मत उठाओ
samiksha 3 years 11 months ago
मेरा सुझाव है कि आवश्यक वस्तुओं को दुकान को जरूर खोल दिया जाए बस एक सप्ताह में एक पूरे दिन बंद रखे इससे आराम से सब अपने अपने हिसाब से किसी भी वक्त सामान ले सकेंगे अब ऐसे बंद रखोगे तो अपने आप भीड़ होती है और ज्यादातर लोगों ने वैक्सीन भी लगवा ली है इसलिए कोई बंद रखने की जरूरत नहीं ज्यादा वैसे ही इतना पीछे होगाए है
Kamleshharchandani 3 years 11 months ago
We can distribute markets( cloth, steel, hardware e. T. An provide them any 2 working days each
AnandKumarShrivastava 3 years 11 months ago
अनलाक किए जाने के संबंध में मेरा सुझाव--- ( पहला) वे व्यापारी जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है उन्हें वैक्सीन दोनों डोज लगे हो तथा वह व्यापारी जिनकी उम्र 18 से 44 साल है उन्हें वैक्सीन का पहला डोज लगा हो, उन्हें ही व्यापार करने की अनुमति दी जाए (दूसरा ) बालाघाट जिले में मंगलवार के दिन संपूर्ण लॉकडाउन रखा जावे (तीसरा) शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू आगामी एक माह तक लागू रहे
Krati khare 3 years 11 months ago
लॉकडाउन के संदर्भ में मेरे सुझाव इंदौर शहर के निम्नलिखित हैं ,
१.अगले 3 माह तक स्कूल और कॉलेज पूर्णतया बंद रखे जाएं ताकि संक्रमण न फैले
2 किराना की दुकान एवं सब्जी भाजी की दुकान सिर्फ निश्चित समय के लिए खोली जाए एवं जो दुकानदार वैक्सीन ले चुके हैं वे ही दुकान खोलने के पात्र हो
3 शासन यह सुनिश्चित करें की स्कूल एवं कॉलेजों के खुलने से पूर्व बच्चों को एवं उनके माता-पिता को निश्चित रूप से वैक्सीन के दो डोज़ प्राप्त होचुके हो
PrakashSunahare 3 years 11 months ago
In my view, Indore should be unlocked, but it should be only for four days per week initially.
Friday, Saturday and Sunday should have strict lockdown on all services. At least till 2-3 months this must happen. Because people used to forget about CORONA and they not forget all rules.
Any gathering should not be there either it is political, religious or social.
Rahul Yadav 3 years 11 months ago
Dear Sir,
Thank you for making great efforts to save people in indore , somehow it can be more effective if some steps would have been take earlier. Below are some suggestion as per my understanding which can help in unlock.
1Use technology to Track people , Shops who are not following covid guidelines, for example i am at 56 Dukan indore and if i see the shopkeeper is not following guidelines , i will capture an image and post on wats app group of IMC or respective police station with locat
Sachin Jain 3 years 11 months ago
१. सरकार को alternate system से दुकानों को १२-१४ घंटे के लिए खोलना चाहिए इससे एक साथ लोग नहीं आएंगे और भीड़ इक्क्ठा नहीं होगी क्योंकि लोगों के पास भी पूरा समय होगा।
२. ऑटो, रिक्शा और जितने भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट हैं उनके अभी ५०% कैपेसिटी के साथ ही चलाना चाहिए।
३. जो लोग फालतू घुमते हुए मिलें उनपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
पुलिस ने अभी तक बहुत अच्छा काम किया है आगे भी पुलिस को कम से कम आने वाले ६ महीनों तक ऐसे ही सख्ती से काम करना पडेगा तभी कोरोना पर नियंत्रण रहेगा।
Asthashukla 3 years 11 months ago
अनलाक में घूमने के लिए वैक्सीन प्रमाणपत्र साथ में रखना अनिवार्य करना चाहिए जिससे लोग वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक होंगे एवं बाजारों में अनावश्यक भीड़ भी नहीं होगी और इस पालन कठोरता से होना चाहिए।