You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh

Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...

See details Hide details

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार

कोरोना कर्फ्यू में ढील एवं प्रदेश को अनलॉक किए जाने के संबंध में नागरिकों से सुझाव आमंत्रित हैं

हम सभी जानते हैं कि पिछले दो महीने से पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रहा है। मध्यप्रदेश में सभी के सहयोग और परिश्रम से कोरोना संक्रमण अब काफीकुछ नियंत्रण में आ रहा है। कोरोना संक्रमण पर इस नियंत्रण को कायम रखने के लिए हमें अधिकतम प्रयास करने होंगे। हम जानते हैं कि कोरोना संक्रमण एकदम से समाप्त होने वाला नहीं है। सरकार पूरी क्षमता से कोविड से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश सरकार की बेहतर रणनीति और प्रबंधन से कोरोना संक्रमण पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पाने में सहायता मिल रही है।

प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है परंतु हमें कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते हुए इसके साथ ही जिन्दगी शुरू करना है। इस पर रणनीति बनाते हुए लगातार कार्य करने के साथ हमें लोगों में जागरूकता लाना होगा। ऐसे में प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।

इस कोरोना कर्फ्यू में हमें कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के साथ धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है और संक्रमण की तीसरी लहर रोकने के लिए जागरूक भी रहना है।

कोरोना कर्फ्यू को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने एवं अनलॉक किए जाने के संबंध में निम्न विषयों पर सुझाव आमंत्रित है:-
1- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक कैसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए।
2- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक करने की प्रक्रिया अंतर्गत किस तरह की गतिविधियों के संचालन में प्राथमिकता देते हुए छूट प्रदान की जानी चाहिए ।
3- अन्य सुझाव

निम्न माध्यमों से आप अपने सुझाव हमें भेज सकते हैं:-
Portal: mp.mygov.in
Whatsapp no: 9098151870
Email id: covid19.homemp@gmail.com

All Comments
Reset
1366 Record(s) Found
6870

Gautam kashyap 3 years 11 months ago

जितना जल्दी हो सके अनलॉक किया जाना चाहिए, मध्यम वर्ग परिवार अब आर्थिक रूप इतना कमजोर हो चुका है की वह आत्महत्या जैसे विचार मन में लाने लगा है।
जल्दी से अनलॉक कीजिए अब मामा जी

680

RKDWIVEDI 3 years 11 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी' नमस्ते, मध्य प्रदेश में लॉकडाउन कोरोना अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है समाचार मे सुना है लेकिन सख्ती उसी तरह से रहना चाहिए जिस तरह से अभी लाक डाउन में है नहीं तो लोग बेपरबाह घूमना शुरू कर देगे मार्केटों में बिना मास्क के और कोरोना का संक्रमण अप्रैल जैसे फैलना शुरू हो जायेगा इसलिए आप से विनम्र अनुरोध है कि पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे तो अच्छा रहेगा तभी तो कोरोना हारेगा और आप का प्रयास सफल हो पायेगा सामाजिक दूरी का पालन हो पायएगा धन्यवाद सर इन्हीं सुझावों के साथ

420

Ajaykumarverma 3 years 11 months ago

भोपाल मे अभी जितनी छूट दी है उतनी ही रहे जब तक भोपाल मे पोस्टिवरेट 3℅ से का ना हो क्युकी भोपाल के लोग नही मानेंगे जब इतने बंद मे मार्केट अवेध तरीके से खुले है तो जब शासन ही दुकाने खोलेगा तो फ़िर हालत खारब होग

2260

Prashant Gurjar 3 years 11 months ago

आदरणीय
मेरा आप से निवेदन है कि स्टेप बाय स्टेप लॉकडाउन को समाप्त किया जाए और दुकानदारों को अपना व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान की जाए इसे भले ही आप कुछ नियमों के साथ लागू करें लेकिन यह अब अति आवश्यक है क्योंकि कोरोना के साथ ही मध्यमवर्ग और गरीब तबके की रोजी रोटी का सवाल भी आगे खड़ा है अतः आपसे निवेदन है कि शीघ्र अति शीघ्र लॉकडाउन धीरे धीरे समाप्त किया जाए जिससे कोरोना पर भी नियंत्रण हो सके और लोगों की आजीविका भी सुचारू रूप से चल सके धन्यवाद

2560

HarishankarMishra 3 years 11 months ago

अब स्कूलो को खोलने का विचार सरकार को करना चाहिए खासकर के दस्वी और बारव्हि कक्षा के बारे मे क्यूकि ये कक्षा ही बच्चो का भविष्य तय करती है इन कक्षायों को ऑनलाइन पढाई के भरोसे छोड़ना उनके भविष्य के साथ खिलवाड करने जैसा है

370

Sanjeev Kumar kewat 3 years 11 months ago

माननीय महोदय,सर्वप्रथम किल कोरोना अभियान की सफलता हेतु आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं माननीय विगत 15 महा से परे प्राइमरी ओर प्राइमरी स्कूल बमद है इस कारण लगभग 80000 प्राइवेट शिक्षक 15 महा से बेरोजगार है जो स्कूल किराये की बिल्डिंग में चल रहे है उनके आगे जीने मरने का प्रश्न खड़ा हो गया है गाड़ी जेवर रखर 15 महा निकाले है।अगर आने वाले समय में स्कूल न खुले तो उनका मरण निश्चित है।अपने अबके के लिए कुछ न कुछ किया है लेकिन प्राइवेट शिक्षक ,छोटे स्कूल आज भी आपकी कृपा से बंचित है कृपा इस सन्धर्व पे ध्यान दे

420

Nikhil Dugar 3 years 11 months ago

Dear Sir,
Congratulations for handling the Covid situation very well in MP. Now it is time to unlock as many workers and businesses are on the verge of collapse. Strict timings of Market and automobile showrooms should be in place. 5 day working, janta curfew on Saturday Sunday or Wednesday and Sunday.