You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest to Prevent Cooperative Fraud and Financial Crime

Start Date: 01-09-2021
End Date: 03-11-2021

वित्तीय धोखाधड़ी एवं अपराध संबंधी परिचर्चा

...

See details Hide details
Suggest to Prevent Cooperative Fraud and Financial Crime

वित्तीय धोखाधड़ी एवं अपराध संबंधी परिचर्चा


वित्तीय अपराध एवं धोखाधड़ी के बारे में नागरिकों को जागरूक करें

भारत देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती जा रही ही। पूरे विश्व में भारत एक बड़े बाजार के रूप में स्थापित हो रहा है। तेजी से बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण से लोगों की जरूरतें बढ़ी हैं, वहीं लेनदेन, निर्माण और अन्य आर्थिक क्षेत्र में होने वाली धोखाधड़ी में कई गुना वृद्धि हुई है। सहकारी संस्थाओं, कम्पनियों, चिटफंड कंपनियों, बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं एवं अशासकीय संगठनों आदि से संबंधित धोखाधड़ी, सूदखोरी से संबंधित अपराध बढ़ रहे हैं, इसमें सबसे ज्यादा मध्यम और गरीब वर्ग प्रभावित है जो चिटफंड और सूदखोरों से सबसे ज्यादा परेशान है।

वित्तीय धोखाधड़ी भारतीय कानून के तहत अपराध है, जिसके लिए सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है। भारतीय संसद ने वित्तीय अपराधों को रोकने और वित्तीय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए धन-शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act, 2002) बनाया गया है।

इस अधिनियम के तहत वित्तीय अपराध करने वाले को तीन साल से सात साल तक की कठोर सजा का प्रावधान है। इसके अलावा आरोपी पर जुर्माना लगाया जा सकता है और उसकी संपत्ति भी जब्त के साथ कुर्की की भी कार्रवाई की जा सकती है।

अन्य प्रदेशों की तरह मध्य प्रदेश में भी आर्थिक धोखाधड़ी को रोकने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ‘वित्तीय अपराध, को-ऑपरेटिव फ्रॉड, पुलिस मुख्यालय भोपाल’ सजग है।

किसी भी वित्तीय अपराध एवं धोखाधड़ी से पीड़ित नागरिकों को दोषियों को दंडित करवाकर उन्हें न्याय दिलाने में मदद करता है। यदि आपके साथ भी इस तरह की वित्तीय धोखाधड़ी होती है तो आप विभाग से शिकायत कर सकते हैं।

विभाग के साथ-साथ एक नागरिक के रूप में हमारी भी जिम्मेदारी है कि इस तरह के वित्तीय धोखाधड़ी से हम स्वयं भी सतर्क रहें। इस तरह के वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव हेतु यदि आपके पास कोई भी सुझाव है तो हमसे अवश्य साझा करें। आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।

ऐसी किसी समस्या के लिए आप विभाग से संपर्क कर सकते हैं : 0755-2443022

All Comments
Reset
166 Record(s) Found

Hareesh Kumar 4 years 1 month ago

Hamen vittiya Dhokha dhadi se a savdhani bharna chahie aur aise vyakti ke sampark mein Na aaye Jo ki galat tarike se a phone number Aadhar number ja yah hamen Bina soche samjhe paise a a ko mangta hai yah yah jankari leta hai to hamen turant police ko confirm Karen

Jeevanlal Sondhiya 4 years 1 month ago

हमे किसी को भी धोखा नही देना चाहिए क्योंकि अगर हम किसी को भी धोखा देते है तो वो हमपर दोबारा विश्वास नही करेगा और हमारे अच्छे पर भी हमे बुरा ही बताएगा।
Be a good child , always a happy men

Anubhavsinghthakur 4 years 1 month ago

वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार द्वारा जागरूक एवं ठोस कार्यवाही किया जा रहा है इसके बावजूद लोग वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले के प्रलोभन में फस जा रहे हैं वित्तीय धोखाधड़ी बचने के लिए लोगों को अपने से ही सावधानी बरतना बहुत जरूरी है Sunil

RudraBharti 4 years 1 month ago

वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार द्वारा जागरूक एवं ठोस कार्यवाही किया जा रहा है इसके बावजूद लोग वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले के प्रलोभन में फस जा रहे हैं वित्तीय धोखाधड़ी बचने के लिए लोगों को अपने से ही सावधानी बरतना बहुत जरूरी है

Regards
R.Bharti
https://sarkariprep.com/
https://sarkariprep.in/

SHIVAMSHARMA 4 years 1 month ago

कृपया उन अधिकारियों की पहचान की जाए जो एक तो विना किसी लाभ के उच्च पदों की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। अगर इन अधिकारियों के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार होता है तो दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्तियों को सज़ा का प्रावधान किया जाए।

Sanjay Rajak 4 years 1 month ago

हमें स्वमं और दूसरों को भी लालच से बचने के लिए प्रेरित करना चाहिये क्योंकि लालच बुरी बला होती है