रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Suggest to Prevent Cooperative Fraud and Financial Crime
Start Date: 01-09-2021
End Date: 03-11-2021
वित्तीय धोखाधड़ी एवं अपराध संबंधी परिचर्चा
...
Hide details










Rais Mohammed 4 years 1 month ago
महोदय,
वित्तिय धोकाधडी से बचाव हेतु कुछ सुझाव प्रस्तुत हैं ।
वित्तिय अपराध को-ओपरेटीव फ्रोड पुलिस मुख्यालय , भोपाल की तरह और विभागों की स्थापना एवं विस्तार कर इसकी शाखाएँ प्रत्येक जिले एवं तहसील पर स्थपित की जाना चहिये ।
वित्तिय अपराध के नए नए उदाहरण आये दिन बडते जा रहे हैं अत: डिजिटल प्रणाली में कमियों को खोजना एवं सुधरिकरन करते रहना अत्यन्त आवश्यक है ।
वित्तिय अपराध की सजा में कठोरतम कनून लाया जाए ।
चिटफंड कम्पनियों पर पूर्णत: लगाम लगाया जाए।
Dr Usha Shukla 4 years 1 month ago
महोदय,
अगर किसी अधिकारी से उच्च स्तरीय पद की सेवाएं ली जा रही हैं तो उनके संरक्षण, मार्गदर्शन और आवश्यक प्रशिक्षण की जबाबदारी किसकी है? विभाग कै ही न! लेकिन विभाग तो उनके साथ सौतेला व्यवहार करने पर आमादा है।
कृपया उन अधिकारियों की पहचान की जाए जो एक तो विना किसी लाभ के उच्च पदों की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। अगर इन अधिकारियों के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार होता है तो दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्तियों को सज़ा का प्रावधान किया जाए।
कुशल और ईमानदार प्रशासनिक व्यवस्था के लिए यह आवश्यक है।
Dr Usha Shukla 4 years 1 month ago
आदरणीय महोदय,
प्रदेश की विकास यात्रा आपकी निगरानी में बखूबी चल रही है।विकास की नई मंजिलें तय कर सकते हैं वशर्ते हर विभाग के अधिकारियों पर नजर रखी जाए। जो पद खाली हैं तो उनके लिए तो मध्य प्रदेश सरकार कदम उठा रही है। लेकिन कई विभागों में सीनियर अधिकारी महानगरों में पोस्टिंग करा रहे हैं संभाग स्तर की कमान नवनियुक्त अधिकारियों को सौंप दी जाती है और उन्हें कार्य में विलंब होने पर तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता है। कैसे जम जाते हैं आला अधिकारी शहरों में? वित्तीय सांठगांठ से ही न! कौन कसेगा इन पर नकेल
Rama Nand Pathak 4 years 2 months ago
सारी जिम्मेदारी सम्बंधित अधिकारों पे सेलरी पेंशन सब इंगेज करे सरकार जैसे जिम्मेदारी तय करेंगे आप देखेंगे ऊपर से नीचे तक सब दुरुस्त होंगे सेलरी ओर पेंशन नही मिलिगी उन सभी को जो जो सामिल न ही परिवार के किसी को नौकरी
sheshmani kushwaha 4 years 2 months ago
वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए व्यक्ति का जागरूक होना आवश्यक है। जिससे व्यक्ति वित्तीय धोखाधड़ी एवं अपराध से अपने आपको को सुरक्षित रखा सकता है, साथ ही अपने आसपास के काम जानकर लोगों को भी जागरूक किया जाना चाहिए तथा लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार को प्रोग्राम चलाए जाना चाहिए।
SUDARSHAN SOLANKI 4 years 2 months ago
उन संस्थाओं को वित्तीय संस्थाएँ (financial institution) कहते हैं जो अपने ग्राहकों एवं सदस्यों को वित्तीय सेवाएँ (जैसे ग्राहक का धन जमा रखना, ग्राहक को ऋण देना, बैंक ड्राफ्ट देना, निधि अन्तरण आदि) देते हैं. बैंक, भवन-निर्माण सोसायटी, बीमा कम्पनियाँ, पेंशन फण्ड कम्पनियाँ, दलाल संस्थाएँ आदि वित्तीय संस्थाओं के कुछ उदाहरण हैं. लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरा लेख https://sudarshansarticles.blogspot.com/2020/12/blog-post.html
Shawshank Thool 4 years 2 months ago
वित्तीय धोखाधड़ी के बारे में न केवल आम जन को जागरूक होने की जरूरत है बल्कि विभाग को भी जगाने की जरुरत है। मेरे परिचित के साथ हुई घटना के बारे में।जब हम एस.पी. कार्यालय के साइबर सेल गए वहां सिर्फ खाना पूर्ति हुई मैने कहा सर आप अकाउंट नंबर से उसे ट्रेस करें तो कहा के दूसरे राज्य का है क्या करें बताओ। यह का काम छोड़ कर वहा चले जाऊं क्या। ऐसे शब्द का प्रयोग जब होगा तो कौन आएगा रिपोर्ट दर्ज कराने। कहा के थाने में रिर्पोट दर्ज करो। थाने वाले ने कहा जिस बैंक से हुआ है क्षेत्र के थाने में जाओ।
NARESH BHARTI 4 years 2 months ago
वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए व्यक्ति का जागरूक होना आवश्यक है। जिससे व्यक्ति वित्तीय धोखाधड़ी एवं अपराध से अपने आपको को सुरक्षित रखा सकता है। https://dailyekhabar.com/
Rukmani Banjare 4 years 2 months ago
हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. इसके अलावा हमारे देश में आर्थिक विषमता भी बहुत ज्यादा है, जिसके कारण समाज के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के प्रभावित होने की सम्भावना सबसे अधिक है. हाल ही के दिनों में अनेक प्रकार के आर्थिक घोटाले सामने आए हैं जैसे- चिटफण्ड, वित्तीय संस्थाओं के घोटाले.
https://dailyrojgarbuzz.com/
RudraBharti 4 years 2 months ago
वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार द्वारा जागरूक एवं ठोस कार्यवाही किया जा रहा है इसके बावजूद लोग वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले के प्रलोभन में फस जा रहे हैं वित्तीय धोखाधड़ी बचने के लिए लोगों को अपने से ही सावधानी बरतना बहुत जरूरी है
Regards
R.Bharti
https://sarkariprep.com/