You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for MP Budget 2022

Start Date: 03-01-2022
End Date: 25-01-2022

जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

...

See details Hide details


जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

एक उन्नत और सफल राज्य स्थापित करने में बजट का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सुनियोजित बजट प्रदेश की सफलता में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करता है। बजट द्वारा राज्य शासन की नीतियां को योजनाओं के माध्यम से गति प्रदान की जाती है, जिससे योजनाओं का लाभ आम जनता को प्रदान किया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह का भी मानना है कि बजट केवल आय-व्यय का ब्योरा नहीं है, जन-आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम है। समृद्ध और विकसित मध्य प्रदेश का निर्माण बजट के माध्यम से ही होता है। आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति हमारे बजट का उद्देश्य है। बजट बनाने के लिए सरकार विशेषज्ञों से भी राय लेती है लेकिन मुख्यमंत्री का मानना है कि जनता से बड़ा विशेषज्ञ कोई नहीं है। इसलिए उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि 2022-23 के बजट के लिए कोई सुझाव हो, तो वह mp.mygov.in के माध्यम से भेजें। जनता के हर एक सुझाव का अध्ययन किया जाएगा और जो प्रस्ताव स्वीकार किए जा सकेंगे, वह जरूर बजट में जोड़ने का प्रयास होगा।

कृपया अपने सुझाव 24 जनवरी 2022 तक साझा करें।

आप अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं:-
1. MPMyGov Portal
2. Email id: budget.mp@mp.gov.in(link sends e-mail)
3. डाक / कुरियर के माध्यम से
पता:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश 462004
Address:
Financial Management Information System,
Finance Department
218-H, Second Floor, Mantralaya, Bhopal
Pin Code 462 004
4. Toll free number - 0755-2700800

All Comments
Reset
2451 Record(s) Found
420

Babitashukla 3 years 3 months ago

में अतिथि शिक्षिका शासकीय हाईस्कूल गौहानी विकासखंड मजगामा जिला सतना में 5 साल से कार्यरत हूं मुझे शासन के द्वारा सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति निर्वाहन कर रही हूं मुझे शासन से आशा है कि नियमितीकरण किया जाए और सामान्य मानदेय दिया जाए

24020

raghu parmar 3 years 3 months ago

लंबे समय से काम कर रहे स्कूल अतिथि शिक्षकों को जो पूरी योग्यता रखते हैं और आरटीई मापदंड को पूरा करते हैं शिक्षक पात्रता परीक्षा पास और प्रशिक्षित अनुभवी हैं उनको नियमित किया जाय और मानदेय वृद्धि भी किया जाय इन योग्यता धारी अनुभवी अतिथि शिक्षकों को नियमित करने से स्कूल शिक्षा विभाग को अनुभवी और योग्यता धारी शिक्षक मिल जायेंगे और इन स्कूल अतिथि शिक्षकों का मानदेय वृद्धि भी किया जाय यही सरकार से अपेक्षा है इनको बजट मे शामिल किया जाय हर विभाग सेवा कार्य के बदले कुछ न कुछ देती है

24020

raghu parmar 3 years 3 months ago

लंबे समय से काम कर रहे स्कूल अतिथि शिक्षकों को जो पूरी योग्यता रखते हैं और आरटीई मापदंड को पूरा करते हैं शिक्षक पात्रता परीक्षा पास और प्रशिक्षित अनुभवी हैं उनको नियमित किया जाय और मानदेय वृद्धि भी किया जाय इन योग्यता धारी अनुभवी अतिथि शिक्षकों को नियमित करने से स्कूल शिक्षा विभाग को अनुभवी और योग्यता धारी शिक्षक मिल जायेंगे और इन स्कूल अतिथि शिक्षकों का मानदेय वृद्धि भी किया जाय यही सरकार से अपेक्षा है इनको बजट मे शामिल किया जाय हर विभाग सेवा कार्य के बदले कुछ न कुछ देती है

24020

raghu parmar 3 years 3 months ago

लंबे समय से काम कर रहे स्कूल अतिथि शिक्षकों को जो पूरी योग्यता रखते हैं और आरटीई मापदंड को पूरा करते हैं शिक्षक पात्रता परीक्षा पास और प्रशिक्षित अनुभवी हैं उनको नियमित किया जाय और मानदेय वृद्धि भी किया जाय इन योग्यता धारी अनुभवी अतिथि शिक्षकों को नियमित करने से स्कूल शिक्षा विभाग को अनुभवी और योग्यता धारी शिक्षक मिल जायेंगे और इन स्कूल अतिथि शिक्षकों का मानदेय वृद्धि भी किया जाय यही सरकार से अपेक्षा है इनको बजट मे शामिल किया जाय हर विभाग सेवा कार्य के बदले कुछ न कुछ देती है

500

AkhileshBhardwaj 3 years 3 months ago

लंबे समय से काम कर रहे स्कूल अतिथि शिक्षकों को जो पूरी योग्यता रखते हैं और आरटीई मापदंड को पूरा करते हैं शिक्षक पात्रता परीक्षा पास और प्रशिक्षित अनुभवी हैं उनको नियमित किया जाय और मानदेय वृद्धि भी किया जाय इन योग्यता धारी अनुभवी अतिथि शिक्षकों को नियमित करने से स्कूल शिक्षा विभाग को अनुभवी और योग्यता धारी शिक्षक मिल जायेंगे और इन स्कूल अतिथि शिक्षकों का मानदेय वृद्धि भी किया जाय यही सरकार से अपेक्षा है

500

AkhileshBhardwaj 3 years 3 months ago

4 दिसंबर 2020 को सोशल मीडिया के माध्यम से मामा जी द्वारा की गयी घोषणा पर संज्ञान लेते हुए स्कूल शिक्षाविभाग के अतिथि शिक्षकों की मानदेय वृद्धि को बजट मे शामिल किया जाए । साथ ही साथ विभागीय परीक्षा हेतु बजट राशि स्वीकृत की जाए।

24020

raghu parmar 3 years 3 months ago

लंबे समय से काम कर रहे स्कूल अतिथि शिक्षकों को जो पूरी योग्यता रखते हैं और आरटीई मापदंड को पूरा करते हैं शिक्षक पात्रता परीक्षा पास और प्रशिक्षित अनुभवी हैं उनको नियमित किया जाय और मानदेय वृद्धि भी किया जाय इन योग्यता धारी अनुभवी अतिथि शिक्षकों को नियमित करने से स्कूल शिक्षा विभाग को अनुभवी और योग्यता धारी शिक्षक मिल जायेंगे और इन स्कूल अतिथि शिक्षकों का मानदेय वृद्धि भी किया जाय यही सरकार से अपेक्षा है

24020

raghu parmar 3 years 3 months ago

लंबे समय से काम कर रहे स्कूल अतिथि शिक्षकों को जो पूरी योग्यता रखते हैं और आरटीई मापदंड को पूरा करते हैं शिक्षक पात्रता परीक्षा पास और प्रशिक्षित अनुभवी हैं उनको नियमित किया जाय और मानदेय वृद्धि भी किया जाय इन योग्यता धारी अनुभवी अतिथि शिक्षकों को नियमित करने से स्कूल शिक्षा विभाग को अनुभवी और योग्यता धारी शिक्षक मिल जायेंगे और इन स्कूल अतिथि शिक्षकों का मानदेय वृद्धि भी किया जाय यही सरकार से अपेक्षा है

24020

raghu parmar 3 years 3 months ago

लंबे समय से काम कर रहे स्कूल अतिथि शिक्षकों को जो पूरी योग्यता रखते हैं और आरटीई मापदंड को पूरा करते हैं शिक्षक पात्रता परीक्षा पास और प्रशिक्षित अनुभवी हैं उनको नियमित किया जाय और मानदेय वृद्धि भी किया जाय इन योग्यता धारी अनुभवी अतिथि शिक्षकों को नियमित करने से स्कूल शिक्षा विभाग को अनुभवी और योग्यता धारी शिक्षक मिल जायेंगे और इन स्कूल अतिथि शिक्षकों का मानदेय वृद्धि भी किया जाय यही सरकार से अपेक्षा है