You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for MP Budget 2022

Start Date: 03-01-2022
End Date: 25-01-2022

जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

...

See details Hide details


जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

एक उन्नत और सफल राज्य स्थापित करने में बजट का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सुनियोजित बजट प्रदेश की सफलता में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करता है। बजट द्वारा राज्य शासन की नीतियां को योजनाओं के माध्यम से गति प्रदान की जाती है, जिससे योजनाओं का लाभ आम जनता को प्रदान किया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह का भी मानना है कि बजट केवल आय-व्यय का ब्योरा नहीं है, जन-आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम है। समृद्ध और विकसित मध्य प्रदेश का निर्माण बजट के माध्यम से ही होता है। आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति हमारे बजट का उद्देश्य है। बजट बनाने के लिए सरकार विशेषज्ञों से भी राय लेती है लेकिन मुख्यमंत्री का मानना है कि जनता से बड़ा विशेषज्ञ कोई नहीं है। इसलिए उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि 2022-23 के बजट के लिए कोई सुझाव हो, तो वह mp.mygov.in के माध्यम से भेजें। जनता के हर एक सुझाव का अध्ययन किया जाएगा और जो प्रस्ताव स्वीकार किए जा सकेंगे, वह जरूर बजट में जोड़ने का प्रयास होगा।

कृपया अपने सुझाव 24 जनवरी 2022 तक साझा करें।

आप अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं:-
1. MPMyGov Portal
2. Email id: budget.mp@mp.gov.in(link sends e-mail)
3. डाक / कुरियर के माध्यम से
पता:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश 462004
Address:
Financial Management Information System,
Finance Department
218-H, Second Floor, Mantralaya, Bhopal
Pin Code 462 004
4. Toll free number - 0755-2700800

All Comments
Reset
2451 Record(s) Found
13750

ManoharSinghChandrawat 3 years 3 months ago

आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय हम अतिथि शिक्षक अल्प मानदेय से आज 12 वर्ष से पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं आपसे अनुरोध है कि इस नए बजट में हम लोगों के मानदेय में बढ़ोतरी कर 12 माह का सेवाकाल और नियमितीकरण करने की महान कृपा करें हम आपके आभारी रहेंगे ।

13750

ManoharSinghChandrawat 3 years 3 months ago

आदरणीय झारखंड में पारा शिक्षकों का मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण किया गया है इसके अलावा दिल्ली,हरियाणा,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश आदी अनेको राज्यों में अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण किया गया है तो फिर 13 वर्षो से कार्य करते आ रहे अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण और मानदेय वृद्धि क्यो नही की जा रही है माननीय से निवेदन है की इस बजट में अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा लेकर नियमित और वेतन वृद्धि को शामिल करने की कृपा करें।

13750

ManoharSinghChandrawat 3 years 3 months ago

आदरणीय झारखंड में पारा शिक्षकों का मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण किया गया है इसके अलावा दिल्ली,हरियाणा,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश आदी अनेको राज्यों में अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण किया गया है तो फिर 13 वर्षो से कार्य करते आ रहे अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण और मानदेय वृद्धि क्यो नही की जा रही है माननीय से निवेदन है की इस बजट में अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा लेकर नियमित और वेतन वृद्धि को शामिल करने की कृपा करें।

13750

ManoharSinghChandrawat 3 years 3 months ago

आदरणीय झारखंड में पारा शिक्षकों का मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण किया गया है इसके अलावा दिल्ली,हरियाणा,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश आदी अनेको राज्यों में अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण किया गया है तो फिर 13 वर्षो से कार्य करते आ रहे अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण और मानदेय वृद्धि क्यो नही की जा रही है माननीय से निवेदन है की इस बजट में अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा लेकर नियमित और वेतन वृद्धि को शामिल करने की कृपा करें।

13750

ManoharSinghChandrawat 3 years 3 months ago

आदरणीय झारखंड में पारा शिक्षकों का मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण किया गया है इसके अलावा दिल्ली,हरियाणा,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश आदी अनेको राज्यों में अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण किया गया है तो फिर 13 वर्षो से कार्य करते आ रहे अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण और मानदेय वृद्धि क्यो नही की जा रही है माननीय से निवेदन है की इस बजट में अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा लेकर नियमित और वेतन वृद्धि को शामिल करने की कृपा करें।

1820

sachintiwari 3 years 3 months ago

संकुल केंद्र होने के कारण इस विद्यालय में पढ़ाने के साथ-साथ अन्य कार्य भी अधिक शिक्षकों के माध्यम से किए जाते थे विद्यालय समय पर आने के बाद 4:30 बजे ही छुट्टी होती है यहां तो पूरा टाइम विद्यालय को दिए हैं लगभग एक अधिक शिक्षक को प्रतिदिन 5 से 6 कालखंड दिए जाते हैं मेरा प्रदेश के लाडले चहेते मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है की हम लोगों का भविष्य सुरक्षित करें और जिस प्रकार अतिथि विद्वानों को कर दिया गया है

540

MANISHMORE 3 years 3 months ago

शिक्षा विभाग द्वारा विधानसभा मे प्रस्तूत पत्र क्रमांक 215,दिनांक 13 दिसम्बर 2021 के अनुसार राज्य की माध्यमिक विद्यालयो मे कुल रिक्त पदो की संख्या 54282 है।जबकी शिक्षा विभाग द्वारा 5670 पदो पर ही भर्ती की जा रही हे इसलिये वर्तमान मे चल रही शिक्षक भर्ती 2018 के द्वितीय चरण मे पदो की वृद्घि करने के सम्बंध मे बजट 2022 मे बेरोजगरो को लाभ देकर उनके जीवनयापन मे सहयोग करने की प्रार्थना करता हू ।
धन्यवाद !

1820

sachintiwari 3 years 3 months ago

आपकी प्रदेश के अंदर शासकीय शालाओं का रिजल्ट बेहतर रूप प्रदान करने में अतिथि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है मैं लगभग 6 सालों से हाई स्कूल गौहानी संकुल केंद्र कहानी में पदस्थ हूं इस इस विद्यालय में एक से 10 तक संचालित है इसमें कुल 3 शिक्षक और 3 अतिथि शिक्षक शिक्षक सेवा दे रहे हैं शिक्षा व्यवस्था बच्चों की बहुत ही बाधित हो रही है पहले इसे शाला में अतिथि शिक्षक कार्य करते थे आईपीएस हो जाने के कारण कुछ ऐसे शिक्षकों को बाहर होना पड़ा है

1820

sachintiwari 3 years 3 months ago

माननीय प्रदेश के मुख्यमंत्री जी आपसे अनुरोध है कि अतिथि शिक्षकों को नियमित रूप से मानदेय दिया जाए अन्य राज्यों की भांति जैसे कि उत्तराखंड पंजाब हरियाणा आदि में दिया जाता है ताकि उन का भरण पोषण अच्छे से उपाय इनको जो भी मानदेय दिया जाता है वह एक मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिक से बहुत ही कम होता है आपके प्रदेश के अंदर शिक्षकों की लगातार कमी देखी जा रही है उनके स्थान पर अतिथि शिक्षक नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें अंधकार में जीवन से मुक्त कीजिए

540

MANISHMORE 3 years 3 months ago

Shiksha Vibhag dwara vidhansabha Mein prastut Patra kramank 215 dinank 13 December 2021 ke anusar Rajya ki Madhyamik Vidyalay Mein kul rikt Pado ki sankhya 54282 batai gai hai jabki Shiksha Vibhag dwara 5 6 7 0 padon per hi Bharti ki ja rahi hai isliye vartman main chal rahi Shikshak Bharti 2018 ke vittiya Charan Mein Pado ki vriddhi ke sambandh mein Ja tippani kar raha hun kripya 2022 ke budget mein Main Pado ki vriddhi e kar berojgaron ko Labh Deve dhanyvad