You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for CM Jan Seva

Start Date: 22-02-2021
End Date: 07-06-2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु ...

See details Hide details


आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु सुझाव

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" का शुभारंभ किया गया है।
जिसके अंतर्गत अब प्रदेश के नागरिक अपने मोबाइल से 181 पर कॉल कर एक ही दिन में घर बैठे दैनिक जीवन में सर्वाधिक उपयोगी सेवा जैसे-स्थानीय निवासी, आय प्रमाण पत्र, खसरा/खतौनी एवं नक़्शे की डिजिटल प्रति प्राप्त कर सकते हैं।

इस सन्दर्भ में राज्य लोक सेवा अभिकरण, मध्यप्रदेश आप सभी नागरिकों से निम्न बिन्दुओं पर सुझाव आमंत्रित करता है:
1. जिन्होंने ‘सी.एम. जन सेवा’ के अंतर्गत सेवाएं प्राप्त की है, वो अपने अनुभव साझा करें।
2. इस सेवा को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है?

निश्चित ही आपके सुझावों से नागरिकों के लिए इस सेवा को और बेहतर और उपयोगी बनाने में सहायता मिलेगी।
अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

All Comments
Reset
322 Record(s) Found

Nikhil Chourasiya 4 years 7 months ago

माननीय रोजगार की समस्या पूर्णतः समाप्त हो सकती है, उदहारण लोग बहुत कुछ करना चाहते हे पर आपकी योजना अनुसार जब बैंक जाते हे तो उन्हें लोन नहीं मिलता प्रोजेक्ट पास नहीं होते तथा सरकार कोई मदद नहीं देती जिससे वो हताश हो जाते हे। आप चाहे तो तो सबको सिर्फ सरकारी नोकरी ना देकर हर जिले में प्राइवेट कम्पनी ओर फैक्टरी लगाकर लोगो को रोजगार दे सकते हे जो गवर्नमेंट की निगरानी में होंगे। बाहर की कंपनी से कॉन्ट्रेक्ट कर सकते हे की 80% लोकल लोगो को रोजगार देना कंपलसरी हो। सभी प्राइवेट ओर सरकारी कामो पर एक निगरा

Nikhil Chourasiya 4 years 7 months ago

माननीय पहले कानून व्यवस्था ठीक कीजिए साथ ही यह तय कीजिए की आज के बाद कोई सरकारी या प्राइवेट अधिकारी किसी प्रकार से करप्शन या घूस ना ले सके। जनता का काम ओर सरकारी काम नियत समय से हो। यदि कोई इसमें लिप्त पाया जाता है, तो उस पर महाभियोग चलाकर तुरंत नोकरी से निकलकर, जुर्माना, न्यायिक जांच तथा सजा का प्रावधान भी हो चाहे वो किसी का भी रिश्तेदार हो कोई भी हो स्वयं मुख्यमंत्री भी सभी पर कानून लागू हो।

dinesh_501 4 years 7 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी हमारी सबसे बड़ी समस्या है की हमारी कॉलोनी में न तो रोड की सुविधा हे ना ही नाली की जिसके कारण बहुत सारा कीचड़ जल भराव गंदगी और उससे हो रही है न जाने कितनी बीमारियां हमारा पता हे सुदामा नगर वार्ड k 02 गौतमपुरा जिला इंदौर तहसील देपालपुर हमने बहुत सी शिकायते भी की 181 पर भी कोई सुनवाई नही हुई नगर पंचायत सीएमओ साहब से भी चर्चा की उन्होंने भी सुनवाई नही की हमारी कॉलोनी को अवैध बता कर बात को टाल दिया गया तो आपसे विनती हे बस रोड ही बनावा दीजिए बहुत कृपा होगी 180 vote ki

Nawalsharma 4 years 7 months ago

मुख्यमंत्री जी बिना पर्याप्त स्टाफ के शासकीय कार्यों के संचालन असंभव है आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के संदर्भ में रिक्त पदों पर भर्ती की जावे जिससे जन सुविधाएं सुचारू रूप से चलती रहे करोना काल में भी यह देखने में आया कि पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर नर्स आदि अस्पतालों में भर्ती नहीं किए गए हैं जिस कारण जन सुविधाओं में कमी रही जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा बिना आत्मनिर्भर कार्यालय के आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की कल्पना करना असंभव है

Rakesh 4 years 7 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी आपने घोषणा की है कि कोरोना से अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को सहायता राशि दी जाएगी लेकिन गाँवों में तो बहुत लोगो की मृत्यु हुई है और उन परिवार वालों को तो पता भी नहीं की मृत्यु कैसे हुई है एवम् कई परिवार तो अस्पताल में बेड नहीं मिल पाने के कारण अपने को खो दिया और उन के पास कोरोना की रिपोर्ट भी नहीं है उनके परिवार को सहायता राशि कैसे मिल पायेगी उनका क्या होगा

Poonam Ajit Sarkar 4 years 7 months ago

सर आत्मनिर्भर भारत कैसे बनेगा जब आज की कोरोना वाली बुरी दशा में है, नर्सों जिनपे मरीज निर्भर है, जो अस्पताल की रीड कहलाती है, उनकी जिम्मेदारी से आप पिछे हट रहे हैं, तीन साल की मेहंनत के बाद भी हमारी घर से 1000 किमी दूर पोस्टिंग दी गई है, बीना मेरिट लिस्ट के पोस्टिंग ऑर्डर निकला है, कम मार्क्स वालो को अच्छी जगह व जिला अस्पताल तथा अच्छे अंक वाले को chc या दुर फेक दिया गया है, हम अपना हक मांगने सतपुड़ा भवन पहुचे तो भी हमारी बात अनसुनी की गई

Minesh Singh 4 years 7 months ago

महोदय मुख्यमंत्री जी ,
हमारी ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के पास तीव्र मोबाइल फोन की सुविधा नहीं है और अगर हैभीतो इतना ग्यान नहीं है इसलिए सारी सुविधाओं के लिए अलग से सहायता बूथ बनवाने की कृपा करें ताकि उनकी मदद् हो सके।