You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for CM Jan Seva

Start Date: 22-02-2021
End Date: 07-06-2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु ...

See details Hide details


आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" हेतु सुझाव

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सन्दर्भ में "सी.एम. जन सेवा" का शुभारंभ किया गया है।
जिसके अंतर्गत अब प्रदेश के नागरिक अपने मोबाइल से 181 पर कॉल कर एक ही दिन में घर बैठे दैनिक जीवन में सर्वाधिक उपयोगी सेवा जैसे-स्थानीय निवासी, आय प्रमाण पत्र, खसरा/खतौनी एवं नक़्शे की डिजिटल प्रति प्राप्त कर सकते हैं।

इस सन्दर्भ में राज्य लोक सेवा अभिकरण, मध्यप्रदेश आप सभी नागरिकों से निम्न बिन्दुओं पर सुझाव आमंत्रित करता है:
1. जिन्होंने ‘सी.एम. जन सेवा’ के अंतर्गत सेवाएं प्राप्त की है, वो अपने अनुभव साझा करें।
2. इस सेवा को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है?

निश्चित ही आपके सुझावों से नागरिकों के लिए इस सेवा को और बेहतर और उपयोगी बनाने में सहायता मिलेगी।
अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

All Comments
Reset
322 Record(s) Found

Nitin Garg 4 years 10 months ago

कोई भी योजना को जरूरत मंद तक पहुचने के लिए उसे प्रचारित होना अत्यंत आवश्यक है । कुछ प्रमुख स्थान जैसे मंदिर , आंगनबाड़ी और नुक्कड़ ।
अतः शैक्षणिक संस्थानों में संबंधित विषय
के द्वारा शंस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से भी लोक हितैसी कार्यो का प्रचार होना चाहिए ।

नितिन गर्ग
शहडोल
484001

Muneem Sahu 4 years 10 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी
स्नहिल सादर प्रणाम।।
गरीब ब्यक्ती के लिए आपरेशन की डेट किसी अच्छे हास्पिटल में मिल जाए एवं दवाई हेतु आनलाईन योजना जोड़ी जाए तो बहुत ही अच्छा रहेगा।
मुनीम साहू
सिगुडी तहसील मानपुर जिला उमरिया म.प्र.484665

DEEPAKBAKSHI 4 years 10 months ago

aarakshan khatam hona chahia ,jo actual me garib he chahe vo kisi bhi cast ka ho GN/OBC/SC/ST usko govt help kare ,na ki sirf catagory ke aadhar per.
private hospital or private school per kuch command hona chahia,any criteria .

NEERAJ KUMAR AGRAWAL 4 years 10 months ago

महोदय जी अन्य सेवाओं की तरह EWS आर्थिक आधार पर आरक्षण को भी ऑनलाइन कर दीजिये ,क्योकि हम अभ्यर्थीओ को तहसील के कई चक्कर लगाने पड़ते है पैसे भी बहुत खर्च हो जाते है | साथ ही यह बनता भी एक वित्तीय वर्ष के लिए है अतः यह परेशानी हर साल उठानी पड़ती है | कृपया इस पर विचार करे ||

Deepak Katariya 4 years 10 months ago

माननीय जी ,
सदर प्रणाम,
माननीय जी कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए शुरू की गई सरकार की अभूतपूर्व योजनाओं के अंतर्गत उद्योग लगाने के लिए MPIDC भोपाल में लगभग 2 वर्ष पूर्व अनापत्ति चाहने के लिए आवेदन किया था ,संबंधित विभागों से पत्राचार कर MPIDC द्वारा अनुसंशा प्राप्त कर लेने के बाद IDC डिक्टेटर की भूमिका में आकर ,सरकार की योजनाओं को विफल करने की साजिश कर रहा है , माननीय जी कृपया विषय को संज्ञान ले एवं भितरघातियों पर कार्यवाही करें ।
YVS वेंचर्स
21 औद्योगिक क्षेत्र