You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Share your story for positivity

Start Date: 22-05-2021
End Date: 12-07-2021

एक नई पहल समाज को सकारात्मकता प्रदान करने के लिए ...

See details Hide details

एक नई पहल समाज को सकारात्मकता प्रदान करने के लिए

ऐसे कठिन समय में अपनी कहानी साझा कर आप लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।

यदि आप कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं, तो आप अन्य लोगों में पूर्णतः स्वस्थ होने की उम्मीद ला सकते हैं।

देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और हम राष्ट्रीय स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहे हैं। यदि आपको कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव महसूस हो रहे हैं, तो स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करवाएं। इस समय सकारात्मक होना कोरोना वायरस से स्वस्थ होने में मदद कर सकता है।

यह कठिन समय है, कई लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे कई लोग भी हैं, जो स्वस्थ हो गए हैं और सामान्य दिनचर्या में जीवन यापन कर रहे हैं। यदि आप एक कोविड-19 रोगी थे, तो हमारे साथ अपने स्वस्थ होने की कहानी साझा करें, आपकी कहानी अन्य लोगों में आशा और जीने की उम्मीद ला सकती है।

'कोविड-19 संक्रमण होने पर आपने किस तरह एहतियात बरती और स्वस्थ हुए' कृपया नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी कहानी साझा करें।

All Comments
Reset
93 Record(s) Found

jitesh soni 4 years 4 months ago

Aaj maine vaccine ki 1st dose lgaya hu our mujhe kisi bhi prakar ka bukhar nhi aaya mai swasth hu our mai desh ke sbhi 18+ bhaiyo our bheno se nivedan hai ki vaccine lgaye ye hme Corona mhamari se ladhne me madhad milegi

Buddhasen Patel 4 years 4 months ago

प्रदेश की जनता को कोरोना महामारी से काफी हद तक झोला छाप डॉक्टर ने बचाया है । यह हकीकत मेहै।MBBS डॉक्टर्स की उपलब्धता बहुत कम है । इनका ईलाज भी काफी महगा है। जो देश प्रदेश के गरीब Pesanto के समर्थ के बाहर है । सी एम सर को इन डॉक्टर्स के ट्रेनिंग की अरेजमेंट करने की जरूरत है निवेदक सामाजिक सरोकार की हिंदी स्लोगन वेबसाइट www.hindislogans.blogspot.com

Buddhasen Patel 4 years 4 months ago

श्रीमानPMOindia
श्रीमान सीएमM,P
Subदेवास जिला प्रशासन द्वारा Covid कोरोना कंट्रोल करना
ResSirM.Pका औधोगिक शहर देवास के जिला कलेक्टर पुलिस अधिकारी केअथक प्रयास से,कोरोंना संक्रामण कीGroth Rateकम समय में नियंत्रित करने में सफल रही हैAकोरोना कर्फ्यू का पालनBक्राइसिस मैनेजमेंट के सिफारिस से दुकानों का लॉकडॉनCदेवास के नागरिकों को कोरोना बचाव के लिए तैयार करनाDकोरोना मरीजों को समय पर ईलाज उपलब्ध कराने जैसे उपाय से देवास प्रशासन प्रशंसा का पात्र हैं।

Ashadabi 4 years 4 months ago

तप्त मई के माह में तारीख 19 मई 2021
पर आज वो तपती धूप नहीं थी, ठंडी हवा चल रही थी
वैसे तो मुझे इंतजार करना पसंद नहीं
पर आज इंतजार करने में मन के अंदर कुछ अलग ही उत्साह चल रहा था
वैसे तो सब कहते हैं मुझे अपनी मीठी बोली और मुस्कान से बात करने का बड़ा शौक है
पर आज आंखों से बात कर खुशी फैलाने का अलग ही मजा था
अरे आशा आज कुछ खास बात है क्या ?

जी हां! आज मैं कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाने गई थी
वैक्सीन को लेकर ' मैं हूं ना ' वाला एहसास हो रहा था वहां उपस्थित कुछ ल

swaroopa dwivedi 4 years 4 months ago

मैंने भी अपना वैक्सीनेशन कराया है जो हम सब १८ वर्षा से ऊपर सभी व्यक्तियों को कराना अनिवार्य है जीवन है तो सब कुछ है

swaroopa dwivedi 4 years 4 months ago

प्रिय भाईओ एवं बहनों ,
कोरोना महामारी एक वेहद खतरनाक व संक्रमित बीमारी है जिससे बचने का मात्र उपाय है सामाजिक दूरी |
अफ़सोस , हम सब समाजिक दूरी बनाने में कतराते है और उसका परिणाम अभी कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भोगना पड़ा |
हमें हर हालत में सामाजिक दूरी व मास्क को सही तरीके से लगा कर ही आवशयक होने आर घर से बाहर निकले अन्यथा नहीं |कोविड की वैक्सीन अवश्य लगवाए आंगे भविष्य में वही हमें मरने से बचा सकता है |