You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Share your story for positivity

Start Date: 22-05-2021
End Date: 12-07-2021

एक नई पहल समाज को सकारात्मकता प्रदान करने के लिए ...

See details Hide details

एक नई पहल समाज को सकारात्मकता प्रदान करने के लिए

ऐसे कठिन समय में अपनी कहानी साझा कर आप लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।

यदि आप कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं, तो आप अन्य लोगों में पूर्णतः स्वस्थ होने की उम्मीद ला सकते हैं।

देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और हम राष्ट्रीय स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहे हैं। यदि आपको कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव महसूस हो रहे हैं, तो स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करवाएं। इस समय सकारात्मक होना कोरोना वायरस से स्वस्थ होने में मदद कर सकता है।

यह कठिन समय है, कई लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे कई लोग भी हैं, जो स्वस्थ हो गए हैं और सामान्य दिनचर्या में जीवन यापन कर रहे हैं। यदि आप एक कोविड-19 रोगी थे, तो हमारे साथ अपने स्वस्थ होने की कहानी साझा करें, आपकी कहानी अन्य लोगों में आशा और जीने की उम्मीद ला सकती है।

'कोविड-19 संक्रमण होने पर आपने किस तरह एहतियात बरती और स्वस्थ हुए' कृपया नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी कहानी साझा करें।

All Comments
Reset
93 Record(s) Found

Yash Rawat 4 years 4 months ago

अपने देश के लोगों की हिफाज़त ही है इनकी सच्ची ख्वाहिश ।
खाकी वर्दी के साथ-साथ सर पर चार सिंह हैं इनकी आराइश।।
चौबीस घंटे देते पहरा ग्रीष्म बारिश या हो सर्दी
कर्तव्यों की चढ़ता सूली खाकी है जिसकी वर्दी।।
जात -पात और रंग मजहब का भेद ना इन्हे है आता।
चहुं ओर मौत का खौफ है फिर भी ना हौसला डगमगाता।।
खाकी तब भी घर ना पहुंची जब घर वाले बीमार पड़े हैं।
तुम्हारी ही हिफाज़त करने हर चौराहे पर मुस्तैद खड़े हैं।।
तू है तभी तो इस देश में सुख चैन और अमन है।
ए खाकी तुझको बारम्बार नमन है।।

Yash Rawat 4 years 4 months ago

डॉक्टर का सम्मान करना सभी की जिम्मेदारी है आख़िर उसके भरोसे तो हम हैं।
ईश्वर के बाद किसी से आशा रखी जाती है वह है डॉक्टर ,
डॉक्टर का केवल यह कहना कि चिन्ता की कोई बात नहीं
मन को सुकून मिल जाता है आधी बीमारी भाग जाती है। सभी डॉक्टर्स को ह्रदय से धन्यवाद !

Yash Rawat 4 years 4 months ago

"सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ता को ह्रदय से धन्यवाद - वे सभी जो दुनिया भर में छुट्टी पर नहीं हैं।
कोरोना काल में स्वास्थ्य कार्यकर्ता COVID-19 से पीड़ित के इलाज के लिए समर्पित और आक्रामक तौर से लगे हुए हैं !
हम उन सभी पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य और स्वच्छता कर्मचारियों को सैल्‍यूट करते हैं,
जो खुद से ज्यादा राष्ट्र की चिंता करते हैं।
घर पर रहकर उन्हें धन्यवाद देना सबसे अच्छा तरीका है।"

Yash Rawat 4 years 4 months ago

धन्यवाद है उनको जिसने जीवन आसान किया है !
डाक्टर, नर्स, सफाईकर्मी या हो सैनिक वर्दीवाला !
दूध, सब्जी, बिजली, पानी या हो टीवी, पेपरवाला !!
डाल के खुद को खतरे में जग का सम्मान किया है !
धन्यवाद है उनको जिसने जीवन आसान किया है !!

Santoshkumargautam 4 years 4 months ago

टीकाकरण की गति को बढ़ाया जाए व साथ ही लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाये जो भ्रांतियां गाँव में फैली हुई है उन्हें दूर करने के समुचित प्रयास करते हुये अभियान की तरह चलाया जाय और उस अभियान म स्थानीय महिला जनप्रतिनिधियो को सामिल किया जाये ।

Munnikushwaha 4 years 4 months ago

टीकाकरण की गति को बढ़ाया जाए व साथ ही लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाये जो भ्रांतियां गाँव में फैली हुई है उन्हें दूर करने के समुचित प्रयास करते हुये अभियान की तरह चलाया जाय और उस अभियान म स्थानीय महिला जनप्रतिनिधियो को सामिल किया जाये ।

Ashapayasi 4 years 4 months ago

मनरेगा के कार्यों को स्वास्थय निर्देशों के पालन कराते हुए 100प्रतिशत क्षमता के जारी रखना चाहिए इससे पंचायत स्तर मे मजदूरों को काम मिलता रहेगा और गांवों मे रहने वाले लोगों की आजीविका प्रभावित न हो!

Jay darshan Rawat 4 years 4 months ago

कोलाहल जीवन का कुछ थमा-थमा सा है
सन्नाटे का यह छंद नया-नया सा है।
सुन पड़ती ऐसे में आवाजें साफ साफ
वह शोरीलापन दिन का थमा-थमा सा है।
यह कोविद से लड़ने की इकजुट तैयारी
यह महासंक्रमण से बचने की हुशियारी
सांसें ये यम से बचाने की मजबुत तैयारी
जीवन की टहनी पर उम्मीदें पुलक उठीं ।

RohitBharti 4 years 4 months ago

SIR LOGDOWN HATA DIJIYE KIYUKI PADAI KA BAHUT JAYDA NUKSAAN HO RAHA HAI OR JOB KA BHI BESE HI JOB NAHI MIL PA RAHI OR HAR SAAL LOGDOWN LAGA KAR KIYU ZINDGI BARBAD KAR RAHE HO IS LIYE LOGDOWN SE BAHUT LOGO KI ZINDGI BARBAD KAR DI HAI IS LIYE LOGDOWN HATAO TAKI HAM JOB KARE OR KUCHH PESE KAMAYE JISSE HAMARI LIFT THEEK CHALE