You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

The rights of persons with disabilities

Start Date: 26-03-2021
End Date: 15-06-2021

नि:शक्तजनों के प्रति सार्वजनिक जागरूकता हेतु सुझाव

...

See details Hide details


नि:शक्तजनों के प्रति सार्वजनिक जागरूकता हेतु सुझाव

भारत सरकार व राज्य सरकार दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए संकल्पित है। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत संयुक्त रूप से विकास की ओर चलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने नि:शक्तजनों के लिए म.प्र. दिव्यांगजन अधिकार नियम 2017 बनाये हैं। दिव्यांगताओं की श्रेणी बढाकर 21 कर दी गई है जो कि पहले 7 थी। दिव्यांगता के प्रकार में बौद्धिक अक्षमता, मानसिक बीमारी, स्वलीनता, जीन तंत्रिका अवस्था, द्रष्टिबाधित, अल्प द्रष्टि, वाक् और भाषा दोष, श्रवण विकलांगता, गतिजनित अक्षमता, मस्तिष्क पक्षाघात, कुष्ठ रोग, बौनापन, मांसपेशीय दुर्विकास, एसिड हमला पीड़ित, मल्टीपल स्कलेरोसिस,पार्किसन रोग,हिमोफिलिया, थेलेसीमिया, सिकल सेल रोग, विशिष्ट अधिगमन अक्षमता एवं बहुविकलांगता को शामिल किया गया है।

अक्सर देखा गया है कि नि:शक्तजनों का लाभ उठाकर समाज के कुछ लोग उन्हें नशे की बुरी आदत की तरफ ले जाते हैं जो अपने आप में ही गलत और अनुचित है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि हम नि:शक्तजनों के प्रति सार्वजनिक जागरूकता पैदा करें, दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए सुविधाएं प्रदान करने में सरकार के साथ उनके लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग करें।

आयुक्त नि:शक्तजन, मध्यप्रदेश द्वारा नि:शक्तजनों से जुड़े अधिकारों एवं उनके समुचित विकास के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐसे में विभाग नागरिकों से नि:शक्तजनों के उत्थान की दिशा में आपके मूल्यवान विचार एवं सुझाव MPMyGov के माध्यम से आमंत्रित करता है।

All Comments
Reset
99 Record(s) Found

amitlal 4 years 7 months ago

सरकार से निवेदन है कि जल्दी से जल्दी कोरोना वैक्सिन ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचे ताकि यह बीमारी टल जाए और लौकडाउन की स्थिती वापस ना आये।
धन्यवाद। yah smay he sbko jagrat krne ka

PushpaMishra 4 years 7 months ago

सरकार से निवेदन है कि जल्दी से जल्दी कोरोना वैक्सिन ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचे ताकि यह बीमारी टल जाए और लौकडाउन की स्थिती वापस ना आये।
धन्यवाद।

Dileep Kumar Mishra 4 years 7 months ago

नि:शक्त जन हमारे समाज के अंग हैं उनके प्रति हमें सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करना चाहिए उनकी सुरक्षा व सहायता के लिए हमें उनके लिए रोजगार, स्वरोजगार प्रशिक्षण, रेलवे स्टेशन पर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ समाज में समानता सम्मानजनक

Rama Nand Pathak 4 years 7 months ago

सरकार द्वारा दिये जा रहे राशन को ज्यादा दे ताकि वो जीवन यापन कर सके राशन मतलब गेंहू चावल दाल भी दे

Khushhal thakur 4 years 7 months ago

सरकार द्वारा निशक्त प्रमाण पत्र की मदद से दिव्यांगों को हर तरह की मदद दी जाए और बस ट्रेन एयरलाइंस में ५०%तक फीस कंसेशन देना चाहिए और हर तरह की मदद उपलब्ध कराई जाए कोरोना की वैक्सीन जल्द से जल्द दिव्यांगो को लगाई जाए

Rama Nand Pathak 4 years 7 months ago

सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र पे सभी निःशक्तजनों को बिना कोई फार्म भरे बिना किसी ऑफिस के चक्कर लगाए योजना स्वतः मील जाय आप योजना दो सीधे लाभ मिले तो अच्छा पूरे देश एक ही नियम माना जयर