You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Plant trees, Get plenty of oxygen

Start Date: 04-05-2021
End Date: 21-06-2021

आओ पेड़ लगाएं, भरपूर ऑक्सीजन पाएं

. ...

See details Hide details

आओ पेड़ लगाएं, भरपूर ऑक्सीजन पाएं

.

ऐसे पौधे जिनसे भरपूर ऑक्सिजन मिलती है उनके संरक्षण, सवर्धन और रोपण पर चर्चा करें

.

क्या आप जानते हैं... एक पेड़ की औसत उम्र 50 साल होती है जिसमें वह जीवन भर ऑक्सीजन छोड़ता है और यही ऑक्सीजन हमारे लिए प्राणवायु का काम करती है! औसत उम्र का एक पेड़ साल भर तक एक परिवार को ऑक्सीजन देने के लिए पर्याप्त हो सकता है। अनुसंधान बताते हैं कि पेड़ों और हरे रंग के वातावरण के बीच कुछ मिनटों के भीतर ही हमारा रक्तचाप कम हो जाता है, हमारे हृदय की गति सामान्य हो जाती है और तनाव का स्तर भी कम होने लगता है।

हम सभी जानते हैं आज पूरा देश कोरोना महामारी का सामना कर रहा है, जिसमें कोरोना से निपटने में ऑक्सीजन की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे में कौन नहीं जानता कि पेड़ ऑक्सीजन का उत्पादन करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। पेड़ हमारे जीवन के लिए उतने ही जरूरी हैं जितनी हमारे लिए हमारी साँसे। पृथ्वी के प्रत्येक प्राणी को वायु की आवश्यकता होती है, अत: जीवन के लिए पेड़ों का जीवित रहना अति आवश्यक है। वर्तमान समय में इस बात को हमसे बेहतर और कौन समझ सकता है!

यह भी सच है कि हम में से अधिकांश लोग काम और जीवन की व्यस्तता के कारण वृक्षारोपण के लिए समय निकाल पाने में असमर्थ हैं। लेकिन पर्यावरण में छोटे स्तर पर बदलाव लाने के लिए पौधों का इनडोर प्लांटेशन तो किया ही जा सकता है। जैसे- तुलसी व बांस के पौधे, गोल्डन पोथोस, पीस लिली, बॉस्टन फर्न, इंग्लिश आइवी या रबर प्लांट अनेकों विकल्प हैं। ऐसे पौधों की विशेषता यह है कि ये न ज्यादा जगह घेरते हैं और ना ही इन्हें अधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है, बल्कि ये हवा में से विषाक्त पदार्थों को खत्म करने के साथ ही हमारे घरों में ऑक्सिजन की मात्रा को बढ़ाते हैं और छोटे से खूबसूरत बगीचे का निर्माण करने में मददगार भी साबित होते हैं।

पेड़-पौधों के महत्व के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला रतलाम MP MyGov के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील करता है कि अपने घर व वातावरण के आस-पास अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि हम अपने वातावरण को प्रदुषण मुक्त करने में अपना योगदान दे सकें।

All Comments
Reset
176 Record(s) Found

Minesh Singh 4 years 5 months ago

विषाणु जनित जहरीली हवा को शुद्ध करने कसबसे असरदार तरीका है ऑक्सीजन देने वाले पौधों को बढ़ावा और प्राकृतिक पौधों से बनी हवन सामग्री जिसमें कुदरती औषधियां होती हैंजो हवा में मौजूद विषाणु va कीटाणु सभी को नष्ट करती है।

Minesh Singh 4 years 5 months ago

इस समय हमारी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी वनों और खेती को बढ़ावा देने की होनी चाहिए,जो हमारे आधार हैं।

Diwansinghbadole 4 years 5 months ago

आज हम अपने आसपास के वृक्ष को बचाने तथा उनसे प्राप्त होने वाली सुध हवा से तथा पर्यावरण में होने वाले शीतकालीन के वात्रवार्न से हमारे चारों ओर हरियाली छा जाती है था इस लिए हम अपने जीवन के वृक्ष पर जल से भरा पानी को बचाने तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने की जरूरत थी और आज हम आपको। एक तरफ जहां से अच्छा लगा और अपने आसपास के शहर में होने वाला आक्सीजन के बाद भी अगर कोई व्यक्ति की पहचान करने से हमारे देश में बदल रहा हो लेकिन अगर आप किसी भी कीमत में गिरावट आई तो उसने भी अपने जीवन में सबसे अधिक

SandeepKumarSoni 4 years 5 months ago

Pure desh aur bidesh me ap sabhi se MERI hirday se gujarish hai ham sab agar ek updesy ke that Kam kare aur jyada se jayda ped lagae to hm bahot hi Sundar bada baran taiyar or payenge ...jisse aane Bala samay ...Sundar honga Jai Hind Jai Bharat..

SandeepKumarSoni 4 years 5 months ago

Aaj ham aur ap sabhi oxygen ke lie Kitna pareshan hai iske lie koi ek nhi ham sabhi jummedar hai islie aaie ham sabhi mil kar aane bale Saman me ped atydhik Mayra me lagae aur Apne aane Bali peedi ke lie ek sukhi air samriddhi Jeevan ki bebastha kare..