रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Plant trees, Get plenty of oxygen
Start Date: 04-05-2021
End Date: 21-06-2021
आओ पेड़ लगाएं, भरपूर ऑक्सीजन पाएं
. ...
Hide details

AASHISH SHINDE 4 years 3 months ago
पेड़ ही हमें प्राणवायु ऑक्सीजन देते हैं वृक्षारोपण, पेड़ों का संरक्षण बडे़ स्तर पर होना चाहिए, मैंने भी हमारे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के आह्वान से प्रेरित होकर अपने खेत की मेड़ में 70 से 80 पेड़ों को लगाने के लिए गड्ढे करवाए हैं इस वर्षा ऋतु में उनमें वृक्षारोपण करूंगा
vinod lodha 4 years 3 months ago
वृक्ष बचाओ जीवन बचाओ
vinod lodha 4 years 3 months ago
वृक्ष की धरोहर की शान है वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है। आज corono महामारी ने वृक्षों की महत्ता को समझा दिया है - वृक्ष नहीं तो oxygen नहीं ऑक्सीजन नहीं तो जीवन नहीं । अभी भी वक्त है प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के पास कम से कम 2 वृक्ष जरूर लगाना चाहिए मैंने अपने घर पर 10 से भी अधिक वृक्ष लगाए हुए हैं जिसमें नीम, अमरूद, कटहल,आंवला, सरस इमली आदि शामिल है।
Lakshmi Gupta 4 years 3 months ago
वृक्षों को न करें नष्ट,
सांस लेने में होगा कष्ट।
वृक्षों से मिलती औषधियाँ,
जिनसे दूर होती बीमारियां।
वृक्षों से मिलते मीठे फल,
फिर भी करते हम इनसे छल।
वृक्ष हमको आक्सीजन देते,
खुद कार्बन डाइऑक्साइड लेते।
वृक्ष हमको छाया देते,
वृक्ष मिट्टी की कटान को रोकते।
वृक्ष करते प्रदूषण शोषण,
पशु पक्षी पाते इनसे पोषण।
वृक्ष कराते वर्षा और जीवन में लाते खुशहाली,
जिससे धरती पर होती चारों ओर हरियाली।
लक्ष्मी का है यही कहना,
अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना।
Nitin gupta 4 years 3 months ago
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार तुलसी पूजनीय होती है किन्तु तुलसी को एक पौधाbसमझना उचित नहीं है क्योंकि तुलसी के बीजों में फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक शामिल होते है जो हमारे शरीर में प्रतिरच्छा प्रणाली को सुधारने में मदद करती है एवं हमारी इम्युनिटी सिस्टम को भी मजबूत बनाती है इसके अलावा तुलसीएंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है जो की हमारे शरीर में फ्रीरेडिकल्स से होने वाली हानि से भी बचाती है इसके साथ तुलसी का प्रयोग सर्दी जुकाम बुखार पिम्पल्स तनाव और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने में तुलसी का
JatinSharma 4 years 3 months ago
Aaj hi maine ankur karykram k antergat planting kari
Govind Sharma 4 years 3 months ago
आओ मिलकर वृक्षारोपण करें। आपने प्रर्यावरण को स्वच्छ बनाने।
इसी संकल्पना के साथ मैंने अपने घर के परिसर में भरपूर ऑक्सीजन देने आम के वृक्ष लगाएं जो हमारे पर्यावरण के प्रति लाभकारी है तथा उनका संरक्षण करना हमारी परम जिम्मेदारी है हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रति हमारे लिए महत्वपूर्ण है आवश्यक हो चुका है।
Jayshri Chakravarty 4 years 3 months ago
Planting tree is the most wonderful work we can do.
Ratna wadhwani 4 years 3 months ago
Save trees save Earth
VishnuKumarMittal 4 years 3 months ago
अशोक का पेड़ />अशोक का पेड़ भारी मात्रा में ऑक्सीजन का निर्माण कर पर्यावरण में छोड़ता है. इसे लगाने से ना सिर्फ ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है बल्कि ये पेड़ दूषित गैसों को भी सोख कर शुद्ध बना देती है.