You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Plant trees, Get plenty of oxygen

Start Date: 04-05-2021
End Date: 21-06-2021

आओ पेड़ लगाएं, भरपूर ऑक्सीजन पाएं

. ...

See details Hide details

आओ पेड़ लगाएं, भरपूर ऑक्सीजन पाएं

.

ऐसे पौधे जिनसे भरपूर ऑक्सिजन मिलती है उनके संरक्षण, सवर्धन और रोपण पर चर्चा करें

.

क्या आप जानते हैं... एक पेड़ की औसत उम्र 50 साल होती है जिसमें वह जीवन भर ऑक्सीजन छोड़ता है और यही ऑक्सीजन हमारे लिए प्राणवायु का काम करती है! औसत उम्र का एक पेड़ साल भर तक एक परिवार को ऑक्सीजन देने के लिए पर्याप्त हो सकता है। अनुसंधान बताते हैं कि पेड़ों और हरे रंग के वातावरण के बीच कुछ मिनटों के भीतर ही हमारा रक्तचाप कम हो जाता है, हमारे हृदय की गति सामान्य हो जाती है और तनाव का स्तर भी कम होने लगता है।

हम सभी जानते हैं आज पूरा देश कोरोना महामारी का सामना कर रहा है, जिसमें कोरोना से निपटने में ऑक्सीजन की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे में कौन नहीं जानता कि पेड़ ऑक्सीजन का उत्पादन करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। पेड़ हमारे जीवन के लिए उतने ही जरूरी हैं जितनी हमारे लिए हमारी साँसे। पृथ्वी के प्रत्येक प्राणी को वायु की आवश्यकता होती है, अत: जीवन के लिए पेड़ों का जीवित रहना अति आवश्यक है। वर्तमान समय में इस बात को हमसे बेहतर और कौन समझ सकता है!

यह भी सच है कि हम में से अधिकांश लोग काम और जीवन की व्यस्तता के कारण वृक्षारोपण के लिए समय निकाल पाने में असमर्थ हैं। लेकिन पर्यावरण में छोटे स्तर पर बदलाव लाने के लिए पौधों का इनडोर प्लांटेशन तो किया ही जा सकता है। जैसे- तुलसी व बांस के पौधे, गोल्डन पोथोस, पीस लिली, बॉस्टन फर्न, इंग्लिश आइवी या रबर प्लांट अनेकों विकल्प हैं। ऐसे पौधों की विशेषता यह है कि ये न ज्यादा जगह घेरते हैं और ना ही इन्हें अधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है, बल्कि ये हवा में से विषाक्त पदार्थों को खत्म करने के साथ ही हमारे घरों में ऑक्सिजन की मात्रा को बढ़ाते हैं और छोटे से खूबसूरत बगीचे का निर्माण करने में मददगार भी साबित होते हैं।

पेड़-पौधों के महत्व के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला रतलाम MP MyGov के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील करता है कि अपने घर व वातावरण के आस-पास अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि हम अपने वातावरण को प्रदुषण मुक्त करने में अपना योगदान दे सकें।

All Comments
Reset
176 Record(s) Found

Chaitanya Bansal 4 years 6 months ago

We can plant Pipal tree without any cost,
Just took / Pluck Pipal sapling from walls/road, Put it in your Pot with Good Soil, Give water daily within 2 year you can easily transfer the small plant to the site.

Raja Aditya Narayan lodhi 4 years 6 months ago

On this time during pandemic there were many people suffering from disastrous time. So this time needs to full fill people's basic needs and implement total lockdown of 10 days.
It must be necessary. Trained social health workers for vaccination and provide them emergency kit to treat patient...

SaiBaba EduTech O 4 years 6 months ago

कोरोना महामारी के वजह से रोजगार के सभी माध्यम ख़त्म हो जाने पर मैंने अपनी एक कंपनी अपने आदिवासी (अनुसूचित जनजाति) मित्र के साथ मिलकर जुलाई- २०२० में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर की और उसके बाद जुलाई से लगातार क्षेत्र के उद्योग कार्यालय, रीवा (मध्यप्रदेश) में जाकर सम्बंधित अधिकारी से संपर्क किया, जिससे मै अपने आदिवासी क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट शहडोल संभाग में स्थापित कर सकूँ लेकिन मेरी किसी भी तरह से कोई मदद विभाग के द्वारा नहीं की गयी और न ही मेरा प्रोजेक्ट तक देखना उन्होंने जरुरी समझा

VIJAY KUMAR VISHWAKARMA 4 years 6 months ago

इन दिनों सभी स्वादिष्ट आम का लुत्फ ले रहे होंगे । कृपया आम खायें मगर गुठलियाँ कचरे के रूप में न फेंके । संभव हो तो खाली भूमि पर रोप दें । बारिश के शुरूआत में मार्निंग वाॅक में जाते समय अथवा कहीं घूमने जाते वक्त अगर उन गुठलियों को खाली जमीन पर फेंक देंगे तो वे स्वयं अंकुरित हो जायेंगे । सौ गुठलियों में अगर दस पौधे भी बच गये तो वे न केवल कई टन आक्सीजन लुटायेंगे बल्कि छांव, पक्षियों के लिए घर के काम आयेंगे । क्या पता कभी आपके बच्चों को भी उन्ही वृक्षों के मीठे फल चखने को मिले ।

Rama Nand Pathak 4 years 6 months ago

सरकार एक अभियान चलाए पेड़ लगाना अनिवाय करे न लगने वाला को सरकारी कोई लाभ न मिले सरकारी करचरिओ के वेतन रोक के धनद का प्रवधान किया जाय