रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Plant trees, Get plenty of oxygen
Start Date: 04-05-2021
End Date: 21-06-2021
आओ पेड़ लगाएं, भरपूर ऑक्सीजन पाएं
. ...
Hide details










Dr Dinesh Choudhari 4 years 5 months ago
##plant #trees, Get plenty of
#oxygen
#आओ #पेड़ लगाएं, भरपूर #ऑक्सीजन पाएं
#कबाड से जुगाड के जरिए प्लास्टीक की खाली बोतलों में पाैधे लगाए हैं।
Jay darshan Rawat 4 years 5 months ago
पीपल 100 प्रतिशत , बरगद 80 प्रतिशत और नीम 70 प्रतिशत से सबसे ज्यादा आक्सीजन देते हैं इसीलिए हमारे पूर्वजों ने इन्हें धर्म से जोड़ दिया था ताकि लोग इनकी पूजा करें , इन्हें जल दें और इन्हें अधिक से अधिक लगाएं ताकि हमें कभी प्राण वायु आक्सीजन की कमी न हो।
Jay darshan Rawat 4 years 5 months ago
तुलसी का पौधा ऑक्सीजन की कमी होने पर रात में घर के अंदर मरीज के शयन कक्ष में रख सकते है।
Jay darshan Rawat 4 years 5 months ago
दुनिया में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला पेड '' पीपल '' का होता है।
Jay darshan Rawat 4 years 5 months ago
पीपल का पेड 22 घण्टे से अधिक समय तक ऑक्सीजन देता है। बॉंस का पौधा भी अन्य पेडों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक ऑक्सीजन देता है। नीम, बरगद एवं तुलसी का पौधा भी 20 घण्टे से अधिक समय तक ऑक्सीजन देता है।
Jay darshan Rawat 4 years 5 months ago
इन्दौर के गांव रंगवासा में एक व्यक्ति ऑक्सीजन के लिये तीन घण्टे पीपल के पेड पर बिताता है।
Jay darshan Rawat 4 years 5 months ago
Health Benefits of Peepal Tree.
Jay darshan Rawat 4 years 5 months ago
धार बटालियन में नक्षत्र वाटिका है जिसके चारों तरफ तीन घेरे बने हुए हैं जो सबसे पहला घेरा है उसमें 27 नक्षत्रों के नाम हैं और उनकी पोधो के भी नाम साथ में लिखे हुए हैं।
दूसरे घेरे में 12 राशियों के नाम लिखे हुए हैं साथ में उनके पौधों के नाम भी लिखे हुए हैं।
तीसरे गहरे में नौ ग्रहों के नाम लिखे हुए हैं और उनसे संबंधित पेड़ पौधों के नाम भी लिखे हुए हैं।
जहां पर पेड़ पौधे जड़ी बूटियां वृक्ष का नाम लिखा हुआ है तो उन में उन नक्षत्रों का या उन राशियों का या उन ग्रहों का वास होता है। हम पूजा करते हैं।
Jay darshan Rawat 4 years 5 months ago
नीम पीपल और बरगद सबसे ज्यादा आक्सीजन देते हैं इसीलिए हमारे पूर्वजों ने इन्हें धर्म से जोड़ दिया था ताकि लोग इनकी पूजा करें , इन्हें जल दें और इन्हें अधिक से अधिक लगाएं ताकि हमें कभी प्राण वायु आक्सीजन की कमी न हो लेकिन हम आधुनिकता के चक्कर में अपनी महान सनातन संस्कृति को भूल गए हैं इसीलिए ईश्वर और प्रकृति ने हमें कोरोनावायरस जैसी महामारी में हमें आक्सीजन की कीमत बता दी है।
kaushlendra singh 4 years 5 months ago
अपने आस पास के वातावरण को सुखदाई बनाए,
चलो पेड़ लगाए।
आने वाले मानसून में कमसे कम 5 पेड़ हम सभी को लगाना हेयर अगले पांच साल उन्हे सुरक्षा भी देना है,आइए आज से यह संकल्प करे।