You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

MPBudget

Start Date: 07-01-2021
End Date: 25-01-2021

जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

...

See details Hide details


जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

एक उन्नत और सफल राज्य स्थापित करने में बजट का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सुनियोजित बजट प्रदेश की सफलता में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करता है। बजट द्वारा राज्य शासन की नीतियां को योजनाओं के माध्यम से गति प्रदान की जाती है, जिससे योजनाओं का लाभ आम जनता को प्रदान किया जाता है। आत्मनिर्भर प्रदेश की स्थापना के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि हमारे सभी क्षेत्रों का समुचित विकास हो और जनता को उस विकास का सीधे लाभ मिले।

अपने सुझाव 24 जनवरी 2021 तक साझा करें। अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
271 Record(s) Found

samrathmal 4 years 8 months ago

शिक्षा का बजट अधिक हो और हिंदी ,सामाजिक विज्ञानं ,विज्ञानं जो की हमारी संस्कृति का आधार है ऐसे विषय के अधिक पद हो सरकारी स्कूल की लगातार गिरती छात्र संख्या पर विशेष प्रावधान हो विशेष कर प्राथमिक विद्यालय लगातार १५ वर्षो से आपकी ही सरकार है स्कूलों
में छात्र संख्या का घटना सरकारी की नाकामी को दरसाता है रोजगार पर विशेष फोकस हो

Bipin Bhardwaj 4 years 8 months ago

हवाई पट्टियों का निर्माण/विस्तार संबंधी कार्य एवं विमानों के संधारण तथा उड्डयन प्रशिक्षण संबंधी कार्यो के लिये बजट मैं वृद्धि 

DEVKINANDAN ATHYA 4 years 8 months ago

इस बार बजट में कर्मचारियों के डीए, वेतनवृध्दि, एचआरए, वे‍तन ि‍विसंगति को दूर करने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार एवं खाली पदों पर भर्ती करने एवं कर्मचारियों के प्रमोशन, डीजल, पेट्राेेेल की कीमतों पर ि‍नियंत्रण एवं मंहगाई को कम करने के प्रयास ि‍किये जाने चाहिए ।

IGXXXXXXFD 4 years 8 months ago

माननीय, इस बार क बजट युवाओ के रोजगार हेतु होना चाहिए ताकि युवा आगे बढे और प्रदेश क मान बढे जिसमे नौकरी की अपार सभमावनाए हो दुसरा पहलू है संबल क इसमे भी बजट जादा हो ताकी लोगो को अनुग्रह राशि समय पर मिले

Rajesh 4 years 8 months ago

Sir मध्यप्रदेश पुलिस में SAF बल है जिसमे बटालियन में लग्भग 2 लाख पुलिस कर्मचारियों है जो अपने परिवार से महीनों अलग अलग जिलो में दूर रहकर मानसिक तनाव में ड्यूटी करते है बाकी जिला बल परिवार के साथ रहता है cm से sAF की कंपनियों को 5 वर्ष के लिए एक जिले में स्थायी किया जा सकता है ना कोई बजट लगता हूँ न कोई खर्च ये काम cm sir आपके अलावा कोई नही कर सकता में चाहता हु की जो भी देखे Cm सsir तक जरूर आवाज पहुचाये plz plz sir आपकी सुरक्षा में लगे जवांनक से पूछ सकते है सभी SAF कर्मचारियों की तरफ से निवेदन

rohit kushwaha 4 years 8 months ago

रोजगार के अवसर पैदा करें जिससे युवा किसी दूसरे राज्य में रोजगार के लिए भटकना ना पड़े और साथ ही महंगाई दर को कम करें थोड़ा