You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

MPBudget

Start Date: 07-01-2021
End Date: 25-01-2021

जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

...

See details Hide details


जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

एक उन्नत और सफल राज्य स्थापित करने में बजट का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सुनियोजित बजट प्रदेश की सफलता में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करता है। बजट द्वारा राज्य शासन की नीतियां को योजनाओं के माध्यम से गति प्रदान की जाती है, जिससे योजनाओं का लाभ आम जनता को प्रदान किया जाता है। आत्मनिर्भर प्रदेश की स्थापना के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि हमारे सभी क्षेत्रों का समुचित विकास हो और जनता को उस विकास का सीधे लाभ मिले।

अपने सुझाव 24 जनवरी 2021 तक साझा करें। अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
271 Record(s) Found

Ashokjain 4 years 8 months ago

1- मध्यप्रदेश के समस्त कर्मचारियों के लिए NPS के स्थान पर #OPS, GPF पेंशन योजना लागू होना चाहिए.

2- स्टेनोग्राफर की वेतनमान विसंगतियों को दूर करें।
3- महंगाई भत्ता और वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान करें।
4- 7वे वेतन आयोग के अनुसार गृहभाड़ा भत्ता दिया जावे।

patel rohit 4 years 8 months ago

मध्यप्रदेश में जबसे हम हमारे मामा जी गांव के युवाओं ने किसानों को आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या गांव के लोगों के साथ ही आती है जब मैं बैंक में लोन लेने जाना पड़ता है तो उनके पास कोई भी डायवर्टेड पार्टियां जमीन ही होती है दहेज गांव की भूमि पर निर्माण से संबंधित कोई ऐसी व्यवस्था बनाए जाए जिसे भी उसे गांव की जमीन पर भी डायवर्जन का अधिकार मिले या उसके पास उपलब्ध गांव की भूमि को ही डायवर्टेड माना जाए

Dr Dinesh Choudhari 4 years 8 months ago

#जनता का #बजट
#suggestion
#MP ke kam se kam 2000 jansankhya wale gram (village) me ek Bank jaroor khola jaye.
#City me har chourahe par #ATM ki sankhya lagbhag 5-6 hai, jab ki MP ke gramin kshetro me ATM lagbhag na ke barabar hai.
Nivedan hai ki is baar Janta ke budget me h
Har gaav me ek Bank, ek ATM ho
Dr Dinesh Choudhari Bhopal Dist Bhopal MP 462042

Vinod Bhadkariya 4 years 8 months ago

मध्यप्रदेश के समस्त कर्मचारियों के लिए NPS के स्थान पर GPF पेंशन योजना लागू होना चाहिए

Anil Nema 4 years 8 months ago

बड़े उद्योगों एवं फैक्ट्रियों वर्तमान में अधिकतर माल का क्रय दिल्ली मुंबई कोलकाता या अन्य प्रदेशों से करते हैंl फैक्ट्री एवं उद्योग रा मटेरियल (कच्चा मटेरियल) प्रदेश का उपयोग करते हैं और जीएसटी एवं अन्य टैक्स से दूसरे प्रदेशों को लाभान्वित करते हैं, इससे शासन के साथ लोकल व्यापारियों को क्षति होती है l यदि फैक्ट्री/उद्योग 70% माल प्रदेश के अंदर से खरीदेंगे तो शासन और व्यापारी समृद्ध साली होंगे और युवाओं को रोजगार के सुअवसर प्राप्त होंगे l
शासन को बजट में बाध्यता करनी चाहिए जिससे फैक्ट्री/ उ

Arjun Gogliya 4 years 8 months ago

महोदय, बैंक वाले ग्रामीण स्ट्रीटवेंडर का लोन हो या किसी अन्य प्रकार का स्वीक्रत नहीं कर रहे हे ,जल स्तर बढाने हेतु छोटे -छोटे बांध बनाये जाने चाहिए जेसा की माननीय प्रधानमंत्री जी ने गुजरात के विकाश हेतु किया था क्युकी पानी होगा तो किशान को सामान निधि देने की जरुरत नहीं होगी किशान इतना आत्मनिर्भर हो जायेगा
अर्जुन गोगलिया आमद जिला नीमच

Rajesh sisodiya 4 years 8 months ago

महोदय प्रदेश के इंदौर उज्जैन संभाग में खजूर की झाडू की मुंबई दिल्ली में बहुत मांग है किंतु मशनरी,प्रशिक्षण एवं तकनीकी के आभाव मे इसका उत्पादन ठीक तरह से नही हो पा रहा है अगर शासन द्वारा इस बजट में खजूरी झाडू बनाने वालों के लिये कुछ विशेष व्यवस्था की जाये तो करीब 2000 परिवारों को सहायता मिलेगी और महाराष्ट्र दिल्ली व अन्य राज्यों से बड़ी मात्रा में आर्थिक लाभ प्रदेश को इस व्यवसाय से प्राप्त होगा इस परियोजना की सम्पूर्ण जानकारी मेरे पास है 9691669157 में भोपाल में आकर प्रस्तुत कर सकता हु

Anukool Rathore 4 years 8 months ago

बैंक वाले सभी सरकारी स्किम को असफल करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है आजकल नए अंदाज में है लोन जिनके चल रहे है उनको ही देगे नए नही और पहले उन्हें गरीबो के ३ साल के return और statement चाहिये थे बैंक लोंन सुगम करना अति आवश्यक है क्योकि बिना पूंजी के आत्मनिर्भर भारत एक स्वप्न ही रह जाएगा

Anukool Rathore 4 years 8 months ago

ओधयोगिक लोन आसन किये जाए ताकि एक गरीब भी अपना छोटा उद्योग आसानी से शुरू कर सके ५ से १५ लाख तक के लोंन आसानी से बैंक द्वारा दिए जाए तो आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का स्वप्न आसानी से पूरा हो जाएगा ...