You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

MPBudget

Start Date: 07-01-2021
End Date: 25-01-2021

जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

...

See details Hide details


जनता की सहभागिता से तैयार जनता का बजट

एक उन्नत और सफल राज्य स्थापित करने में बजट का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सुनियोजित बजट प्रदेश की सफलता में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करता है। बजट द्वारा राज्य शासन की नीतियां को योजनाओं के माध्यम से गति प्रदान की जाती है, जिससे योजनाओं का लाभ आम जनता को प्रदान किया जाता है। आत्मनिर्भर प्रदेश की स्थापना के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि हमारे सभी क्षेत्रों का समुचित विकास हो और जनता को उस विकास का सीधे लाभ मिले।

अपने सुझाव 24 जनवरी 2021 तक साझा करें। अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
271 Record(s) Found

narendra nema 4 years 8 months ago

मध्य प्रदेश बजट में सरकार को आय के साधन बढ़ाने पर विशेष प्रावधान करना चाहिए। और अनावश्यक खर्च में कटौती करने पर विचार किया जाय।

Anil Nema 4 years 8 months ago

उच्च एवं स्कूल शिक्षा ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास ,आदिम जाति कल्याण विभागको मिलाकर खेल एवं युवा कल्याण विभाग को नोडल एजेंसी बनाए जिसका नोडल अधिकारी मुख्य सचिव स्तर का हो | उद्देश्य:- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार कर 2021 -22 में राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का पताका फहराना | 2024 में ओलंपिक में कम से कम प्रदेश के 10 से 15 खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कराना | बजट में इसके लिए प्रावधान करना चाहिए |

Alok Singh 4 years 8 months ago

राज्य कर्मचारियों को ०१/०१/२०१६ से केंद्र के समान एच आर ए का लाभ दिया जाये एवं केंद्र के समान डीए एवं वेतन वृद्धि दी जाये |

RAVI KHAVSE 4 years 8 months ago

लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए
उनके लिए अधिक से अधिक छात्रवृत्ति की योजना
बनाना चाहिए। लड़कियों के लिए छात्रवृत्ति के लिए
बजट रखना चाहिए।

abhishek yadav 4 years 8 months ago

आज सभी को देश और मध्य प्रदेश के बजट के आने की बहुत आशा है जिस तरह पिछले साल कोरोना ने आंतक मचाया उसे पूरा देश कहीं न कहीं दुखी है और गरबी और आम नागरिक तो बहुत ही थक चुका है जिससे इस बार बजट में कमजोर वर्ग को कुछ ज्यादा मिलना चाहिए गरीबों को सस्ते पैसों में खाना और मकान जैसी जरूरतों पर ध्यान दिया जाये

Anil Nema 4 years 8 months ago

बजट को लोकप्रिय बनाने के लिए किसानों का हित सर्वोपरि रखते हुए कोल्ड स्टोरेज व्यवस्थाअनिवार्य किया जाए सब्सिडी के साथ-साथ प्रमुख सचिव से लेकर जिले के अधिकारी तक की 3 साल की पदस्थ तय किए गए लक्ष्य के साथ परफारमेंस रिपोर्ट अनिवार्य की जाए l उदाहरण नरसिंहपुर जिला एग्रीकल्चर के क्षेत्र में अग्रणी है परंतु कोल्ड स्टोरेज के अभाव के कारण किसान लाभान्वित नहीं हो पाते हैंl व्यवस्थाएं उत्तम हो तो किसान रेल का फायदा यहां के किसानों को मिलेगा जिससे किसान समृद्ध होंगे l

nitin upadhyay 4 years 8 months ago

सबसे पहले इन्दोर, भोपाल से ध्यान हटा कर छोटे शहरों को इनके बराबर लाना चाहिए 1. मन्दसौर भोपाल वाय सीतामऊ 4 लेन रोड की बहुत आवश्यकता है 2. मन्दसौर सिटी में आईटी पार्क की स्थापना, 3. खाद्य पदार्थों की जांच मन्दसौर सिटी में हो इसके लिए लेब की स्थापना

jitendra singh bhadauriya 4 years 8 months ago

कई ि‍विभागों में प्रशिक्षण के नाम पर अनावश्‍यक खर्च ि‍किया जाता है जो कदापि उचित नही है। जहां सरकार पर कर्ज का बोझ इतना बढ गया है ऐसे समय अनावश्‍यक प्रशिक्षण के स्‍थान पर वर्चूयल प्रशिक्षण को बढावा ि‍दिया जाना चाहिए। एवं उक्‍त मदों में बजट आवंटन बंद करना चाहिए।