रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
MP Tree Plantation Promotion Bill 2021
Start Date: 30-09-2021
End Date: 16-11-2021
मध्यप्रदेश वृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक 2021 प्रारूप के संबंध ...
Hide details









Ratna wadhwani 4 years 2 months ago
Plants trees
tarun pratap singh 4 years 2 months ago
विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं जो कि पर्यावरण के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं इनकी भी मदद इस कार्य को एक नया विस्तार प्रदान कर सकती है जैसे बहुत से पठार छोटे-छोटे पर्वत जिन का दोहन किया गया है मिट्टी मुरूम निकालने में चाहे वह रोड के कार्य के लिए हो या अन्य किसी कार्य के लिए उन स्थानों का चयन संस्था द्वारा कर उसे लीज के रूप में अगर वह स्थान कुछ वर्षों के लिए वृक्षारोपण एवं उनकी देखरेख कर वहां पर्यटन को भी डिवेलप किया जा सकता है जैसे ट्री हाउस या अन्य प्रकार से भी
tarun pratap singh 4 years 2 months ago
निजी भूमि पर वृक्षारोपण कराने हेतु सरकार को ग्रामीण स्तर पर कैंप लगाकर उससे होने वाले लाभों को किसानों को समझाना होगा एवं अपनी भूमि पर लगाए गए वृक्षों का वे स्वयं मालिक होगा उसके क्रय विक्रय पर उसे किसी भी प्रकार से प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा एवं इस कार्य में रुचि जागृत करने के लिए निशुल्क पौधों का वितरण किया जाना चाहिए तथा एक निश्चित अंतराल बाद उसकी देखरेख कर कुछ प्रोत्साहन राशि का भी प्रबंध इस ओर कदम बढ़ाने के लिए किसानों एवं भूमि स्वामी को आकर्षित करेगा
BALAKRAMSIRSAM 4 years 2 months ago
FILE ATTACHED
Rais Mohammed 4 years 2 months ago
ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगा कर प्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बना सकते हैं सभी प्रदेश वासियों को सरकार के कार्यक्रमो में भाग लेना चाहिए जैसे वायुदूत app के द्वारा वृक्ष लगाओ ओर प्रमाण पत्र प्राप्त करना।
SanchitWankar 4 years 2 months ago
Kisano ko government apne kosh se plants laga k de isse greenrre bhi rahengi or kisano ko bhi madat milengi
bhaulal Waskle 4 years 2 months ago
आवेद ज़मीन को खाली करवाए और वृक्ष लगाएं
RajendraKumarPatel 4 years 2 months ago
राज्य सरकार को विशेष रूप से ध्यान देकर वृक्ष रोपण को लेकर ज्यादा - ज्यादा लोगो लो जागरूक करना बहुत जरुरी है।
https://hindirojgaralert.com/
RajendraKumarPatel 4 years 2 months ago
आज हम अगर हमारे राज्य मध्य प्रदेश की बात करें तो वनो से घिरा हुआ प्रदेश है जिसका प्रतिशत देखे तो 24 . 56 % है सरकार के साथ - साथ राज्य के निगरिको से अपील है वनो के अवैध कटाई को रोकना और वृक्षरोपण में सबका योगदान जरुरी है। https://bharatresult.org/
SHIVAMSHARMA 4 years 2 months ago
पर्यावरण और वनों की सुरक्षा के लिए सरकार की यह भावी योजना के निश्चित ही सार्थक परिणाम सामने आएगे। अंधाधुंध वनों पर बेरहमी से चल रही कुल्हाड़ी पर रोक लगेगी। वनों का घनत्व फिर से बढ़ने लगेगा।