रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Madhya Pradesh Tree Plantation Promotion Bill 2021
Start Date: 27-07-2021
End Date: 31-08-2021
मध्यप्रदेश वृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक 2021 प्रारूप के संबंध ...
Hide details

Rajbir Singh Hora 3 years 10 months ago
अवैध कटाई, अवैध परिवहन, अवैध संग्रह, अवैध भंडारण तथा अवैध व्यापार नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा। निजी भूमि स्वामी की आड़ में वन माफिया की अवैध गतिविधियों में अप्रत्याशित वृद्धि होगी , जिस पर शासकीय विभाग नियंत्रण नहीं रख पाएंगे और शासन की जो मंशा है, कि वृक्षारोपण को प्रोत्साहित किया जाए वह नहीं हो पाएगा । जो शासकीय वन वर्तमान में जिस स्थिति में है, उनमें भी अवैध कटाई का कार्य बहुतायत से होने लगेगा । बिना अनुमति परिवहन, बिना अनुमति भंडारण, बिना अनुमति व्यापार की जो छूट दी गई है ।
Rajbir Singh Hora 3 years 10 months ago
मध्य प्रदेश वृक्षारोपण प्रोत्साहन अधिनियम 2021 मे निजी भूमि स्वामी द्वारा अपने निजी भूमि पर किए गए वृक्षारोपण को कभी भी बिना अनुमति वन संवर्धन एवं कटाई कार्य छूट प्रदान की गई है।इन छूट के फल स्वरुप वन क्षेत्रों से अवैध कटाई को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि शासकीय वनों में सीमा खुली होती है, तो इस नियम की आड़ में वनों से अवैध कटाई को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाएगा। साथ ही शासकीय वनों से अवैध परिवहन पर भी इन नियमों की आड़ में पर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा । इन सब के फल स्वरुप वन क्षेत्रों सै अव
Pratima singh 3 years 10 months ago
मध्यप्रदेश बृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक 2021माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा संचालित बहुत ही जनकल्याण के लिए उपयोगी है
ShivangiMishra 3 years 10 months ago
यह विधेयक पर्यावरण संरक्षण के लिए वरदान साबित होगा।
Pratima singh 3 years 10 months ago
मध्यप्रदेश बृक्षारोपण प्रोत्साहन विधेयक 2021मधयप्रदेश में जो माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित किया गया है बहुत ही अच्छा विधेयक है
ShivangiMishra 3 years 10 months ago
आदिवासियों के हित संरक्षण को ध्यान में रखते हुये उनके खेतों में खड़े वृक्षों को काटने व बिक्री करने के नियम यथावत रखे गये हैं।
ashutosh kushwaha 3 years 10 months ago
मैंने सुन ना जाने कितने ही वृक्ष और पौधे लगाए हुए हैं और प्रतिवर्ष और जब भी समय मिलता है तो अपने घर अपने गांव और अपने आसपास क्षेत्र में अवश्य पेड़ लगाए हैं क्योंकि वातावरण को शुद्ध रखना ही हमारी जिम्मेदारी है
Pratima singh 3 years 10 months ago
प्रतिमा सिंह द्वारा बृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया और अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत पौधे भी नि: शुल्क वितरण किया गया
Pawan kumar vishwakarma 3 years 10 months ago
मां नर्वदा किनारे का कटाव जो बर्षा में मिट्टी का बहाव हो रहा है उसको रोकने के लिए पत्थर चिंखारी से किनारो को बाधना चाहिये सरकार को ग्राम पंचायत नगरपालिका नगरनिगम की सीमाओं से नर्मदा जी निकली है उनको नर्मदा जी के किनारों को बाधने के कार्य निर्माण मनरेगा योजना से देना चाहिए जिससे की श्रमिको को मजदूरी मिलेंगी साथ साथ मे मां नर्मदा घाट किनारों का निर्माण होगा जिससे की मिट्टी का कटाव रुकेगा नर्मदा नदी किनारों पर साथ साथ पेड़ लगते चले जावेगेंवृक्षारोपण होता चला जावेगा
Ambrish Kela 3 years 10 months ago
It is very important that no tree other that grown by a farmer/ anyone should be allowed to be cut. This can be insured by keeping records of date of planting, plant variety, gps location in public domain records. Only authentic cases must be allowed to be cut . Not any other existing trees. Besides for every 10 trees grown, only 3 or 4 should be allowed to be cut. Rest should be kept as a contribution to environment.