You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Khelo India Youth Games 5.0 Volunteer Registration

Start Date: 22-11-2022
End Date: 29-11-2022

मध्यप्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 वालंटियर ...

See details Hide details

मध्यप्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 वालंटियर रजिस्ट्रेशन

खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स वालंटियर रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करे - रजिस्ट्रेशन लिंक

-------------------------------------

मध्‍यप्रदेश में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स 5.0 का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 31 जनवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक प्रदेश के 8 शहरों भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, महेश्वर एवं बालाघाट में शुरू होगा जिसमें 30 अलग अलग खेलों में देशभर से लगभग 7 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे।

खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स के लिए वालंटियर का चयन MP MyGov द्वारा किया जा रहा है। अगर आप भी खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स के वालंटियर बनना चा‍हते हैं तो रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरें एवं रजिस्ट्रेशन करें।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस प्रकार है -

● सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें एवं फार्म ओपन करें।
● पहले चरण में अपना नाम, पता, आधारकॉर्ड एवं आप जहां पढ़ रहे हैं उस जिले से जुड़ी सामान्‍य जानकारी भरें।
● इसके बाद Next पर क्लिक करें।
● अब अपनी शैक्षणिक संस्‍था से जुड़ी सारी जानकारी भरें।
● इसके बाद Next पर क्लिक करें
● अब अपना कॉलेज सिलेक्‍ट करें यदि आपका कॉलेज लिस्‍ट में नहीं है तो अन्‍य संस्‍था पर क्लिक कर अपने कॉलेज का नाम लिखें।
● इसके बाद Next पर क्लिक करें
● अब अपनी शैक्षणिक योग्‍यता से जुड़ी जानकारी लिखें यदि आप किसी अन्‍य संस्‍था के सदस्‍य हैं तो वह जानकारी साझा करें।
● अगर आप पहले भी कहीं वालंटियर रह चुके हैं तो अपना अनुभव साझा करें।
● इसके बाद अपने पसंदीदा 3 कार्यक्षेत्र को चुनें।
● अब आप KIYG MP 2022 में वालंटियर क्यों बनना चाहते है? इसके बारे में बताएं।
● घोषणा पत्र को ध्‍यान से पढ़ते हुए फॉर्म सबमिट करें।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है।

रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करे - रजिस्ट्रेशन लिंक

All Comments
Reset
136 Record(s) Found
366830

SUMIT KUMAR 2 years 2 days ago

International Society for Krishna Consciousness ISKCON temple SRE UP 11 मध्य प्रदेश भारत का हृदय है तथा हिन्दी भाषी राज्य है।इसको मैं कभी नहीं भूल सकता। इस राज्य में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 वालंटियर के लिए तैयार नीति सरकार की बहुत अच्छी पहल है। इस कार्य के लिए, मैं मध्य प्रदेश सरकार की सराहना करता हूं।

4256610

BrahmDevYadav 2 years 2 days ago

मध्य प्रदेश भारत का हृदय है तथा हिन्दी भाषी राज्य है।इसको मैं कभी नहीं भूल सकता। इस राज्य में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 वालंटियर के लिए तैयार नीति सरकार की बहुत अच्छी पहल है। इस कार्य के लिए, मैं मध्य प्रदेश सरकार की सराहना करता हूं।

1460

Muskanmeshram 2 years 2 days ago

Working as Agriculturist for the sake of nation
Since I put my steps onto the noble field agriculture as a farmer and joined the working among other farmers of the nation as an organic I owe my innovation to SkAUST and ICAR IARI New Delhi Itry to put all my efforts and techniques of my caliber to become a part and parcel of Agricultural Technology in a very innovative way to serve and sacrifice whole heartedly to the nation in its agricultural Technological growth for the up liftmen