You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Khelo India Youth Games 5.0 Volunteer Registration

Start Date: 22-11-2022
End Date: 29-11-2022

मध्यप्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 वालंटियर ...

See details Hide details

मध्यप्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 वालंटियर रजिस्ट्रेशन

खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स वालंटियर रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करे - रजिस्ट्रेशन लिंक

-------------------------------------

मध्‍यप्रदेश में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स 5.0 का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 31 जनवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक प्रदेश के 8 शहरों भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, महेश्वर एवं बालाघाट में शुरू होगा जिसमें 30 अलग अलग खेलों में देशभर से लगभग 7 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे।

खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स के लिए वालंटियर का चयन MP MyGov द्वारा किया जा रहा है। अगर आप भी खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स के वालंटियर बनना चा‍हते हैं तो रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरें एवं रजिस्ट्रेशन करें।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस प्रकार है -

● सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें एवं फार्म ओपन करें।
● पहले चरण में अपना नाम, पता, आधारकॉर्ड एवं आप जहां पढ़ रहे हैं उस जिले से जुड़ी सामान्‍य जानकारी भरें।
● इसके बाद Next पर क्लिक करें।
● अब अपनी शैक्षणिक संस्‍था से जुड़ी सारी जानकारी भरें।
● इसके बाद Next पर क्लिक करें
● अब अपना कॉलेज सिलेक्‍ट करें यदि आपका कॉलेज लिस्‍ट में नहीं है तो अन्‍य संस्‍था पर क्लिक कर अपने कॉलेज का नाम लिखें।
● इसके बाद Next पर क्लिक करें
● अब अपनी शैक्षणिक योग्‍यता से जुड़ी जानकारी लिखें यदि आप किसी अन्‍य संस्‍था के सदस्‍य हैं तो वह जानकारी साझा करें।
● अगर आप पहले भी कहीं वालंटियर रह चुके हैं तो अपना अनुभव साझा करें।
● इसके बाद अपने पसंदीदा 3 कार्यक्षेत्र को चुनें।
● अब आप KIYG MP 2022 में वालंटियर क्यों बनना चाहते है? इसके बारे में बताएं।
● घोषणा पत्र को ध्‍यान से पढ़ते हुए फॉर्म सबमिट करें।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है।

रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करे - रजिस्ट्रेशन लिंक

All Comments
Reset
136 Record(s) Found
4400

Dishasulakhe 1 year 12 months ago

The khelo india programme has
Been introduced to revive the sports
Culture in the grass-root level
By building a strong framework
For all sports played in our country and
Establish india as great sporting
Nation.

1460

Muskanmeshram 1 year 12 months ago

My lovely Madhya Pradesh is the host of Khelo India Youth Games 5.0 I welcome the participants in the 5th edition of Khelo India Youth Games who have come to our Madhya Pradesh from other states Give me a chance to volunteer in Khelo India Youth Games 5.0 I will learn something from the players coming from other states as a volunteer, which I will encourage the players of my Bundelkhand region for Khelo India Youth Game, so that many promising participants from my Bundelkhand region about Khelo