You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting suggestions to restart Kanya Vivah Yojana in new form

Start Date: 19-03-2022
End Date: 25-03-2022

कन्या-विवाह योजना को नए स्वरूप में पुन: शुरू करने के लिए सुझाव ...

See details Hide details


कन्या-विवाह योजना को नए स्वरूप में पुन: शुरू करने के लिए सुझाव दीजिए

यह योजना गरीब कन्याओं के विवाह के लिए वरदान बनकर सामने आई है। अभी तक लाखों कन्याओं का विवाह इस योजना के अंतर्गत हो चुका है। सन 2019 में कुछ समय के लिए यह योजना बंद हो गई थी। अब इसे पुनः प्रारंभ किया गया है। कोई पात्र कन्या इस योजना से लाभान्वित होने से न छूटे तथा अपात्र को अवैधानिक रूप से लाभ प्राप्त न हो इसलिए कन्या विवाह योजना को नए स्वरूप में प्रारंभ किया जाना है। इस संबंध में व्‍यवहारिक सुझाव आमंत्रित हैं।

कन्या-विवाह योजना की विस्तृत प्रक्रिया और रूपरेखा हेतु गठित मंत्री समूह
1. श्री तुलसीराम सिलावट
2. श्री कमल पटेल
3. श्री प्रेमसिंह पटेल

आप अपने सुझाव नीचे Comment box में दे सकते हैं।

All Comments
Reset
32 Record(s) Found
540

suraj kumar_271 3 years 1 month ago

योजना में बहुत से गरीब लोग , पंचायत अधिकारियों द्वारा परेशान करने के कारण शामिल नहीं हो पाते हैं इसलिए इसके लिए आवेदन ऑनलाइन लेकर सत्यापन प्रक्रिया की उच्चाधिकारियों द्वारा मोनिटरिंग करके नियमानुसार स्वीकृति प्रदान की जाए, जिससे गरीब और जरूरत मन्द लोग इससे वंचित न रहे

2184130

Yash Rawat 3 years 1 month ago

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दहेज की सामग्रियों में गुणवत्ता नहीं रहती है सामग्रियां खरीदने में कमीशन बाजी होती है। इसके लिए आनलाईन फोटोज, वीडियो अपलोड करवाए जाए। केवल बीपीएल वाले वर वधू ही पात्र हो। और सामूहिक विवाह में निकायवार एक वर्ष में अधिकतम 250 जोड़े व 2 सामूहिक विवाह का ही आयोजन किया जाना चाहिए जिससे सिर्फ ज़रूरतमन्द को लाभ मिले। निकाह योजना में नाबालिग शादी प्रतिबंधित करवाये। ताकि शासकीय राशि अनावश्यक खर्च न हो।

370

JaiThakur 3 years 1 month ago

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत सिर्फ बीपीएल वाले वर वधू ही पात्र किए जाने चाहिए।
और सामूहिक विवाह में निकायवार एक वर्ष में अधिकतम 150 जोड़े व 2 सामूहिक विवाह का ही आयोजन किया जाना चाहिए जिससे सिर्फ ज़रूरतमन्द को लाभ मिले और शासकीय राशि की अनावश्यक बरबादी न हो।

320

Rahuldev 3 years 1 month ago

कन्या विवाह योजना में केवल bpl परिवार की बेटिओं को ही लाभ दिया जाना चाहिए जो सक्षम नहीं है, एवं सम्मिलित होने वाले जोड़ो को सिमित कर देना चाहिए ताकि अव्यवस्था ना हो एवं राशि का भुगतान सीधे भोपाल से किया जाना चाहिए ना की निकायों से

17420

Roshni 3 years 1 month ago

कन्यादान योजना अंतर्गत होने वाले सामूहिक विवाह समारोहों में जोड़ों की अधिकतम संख्या सीमित कर 150-200 की जानी चाहिए ताकि अव्यवस्था न हो साथ हो साथ ही पूर्व की भांति इस, ही पूर्व की भांति इसमें गरीबी रेखा (बीपीएल) अंतर्गत आने वाली कन्याओं को ही शामिल किया जाना चाहिए ताकि जरूरतमंद गरीब परिवार को ही इसका लाभ प्राप्त हो

20650

Sachin 3 years 1 month ago

अभी भवन निर्माण अंतर्गत 51000की राशी विवाह सहायता मे दी जा रही है जो की अब इसे बंद कर देना चाहिए और सम्मेलन मेन जो विवाह हो रहे है उसे लाभ दिया जाना चाहिए
https://ayurmart.in/

56360

ShivSingh 3 years 1 month ago

सरकार को कोई ऐसी योजना लानी चाहिए जिसमें अगर पढ़ी लिखी लड़की का व्याह कोई करता है तो उसे कम पढ़ी लिखी की अपेक्षा ज्यादा सरकारी लाभ या रूपए दिए जाएं, इससे बालिका शिक्षा में सुधार होने की संभावना भी है
https://studyroot.in/

6910

Suraj prajapati 3 years 1 month ago

इस योजना को नए स्वरूप मेन तभी किया जा सकता है अभी भवन निर्माण अंतर्गत 51000की राशी विवाह सहायता मे दी जा रही है जो की अब इसे बंद कर देना चाहिए और सम्मेलन मेन जो विवाह हो रहे है उसे लाभ दिया जाना चाहिए

23090

AKHILESH SALVE 3 years 1 month ago

कन्या-विवाह योजना में विवाह सामूहिक सम्मेलनो के मध्यम से किया जता हैं ये सम्मेलन भी घर से दुरी पर आयोजित किये जाते हैं जिसकी वजह से सम्मलेन स्थान पर पहुँचने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता हैं |अगर विवाह सम्मलेन पंचायत स्तर पर आयोजित करा जाय या कन्या के परिवार को विवाह आयोजन हेतु सामग्री या राशि प्रदान की जाय तो विवाह का घर पर ही आयोजन किया जा सकता हैं | और विवाह आयोजन की प्रक्रिया पंचायत स्तर पर नजर रख विवाह के पश्चात पंचायत स्तर और जिला स्तर पर विवाह सुनिश्चित हेतु रजिस्ट्रेशन होना चाहिए ||