रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Inviting suggestions to restart Kanya Vivah Yojana in new form
Start Date: 19-03-2022
End Date: 25-03-2022
कन्या-विवाह योजना को नए स्वरूप में पुन: शुरू करने के लिए सुझाव ...
Hide details

suraj kumar_271 3 years 4 months ago
योजना में बहुत से गरीब लोग , पंचायत अधिकारियों द्वारा परेशान करने के कारण शामिल नहीं हो पाते हैं इसलिए इसके लिए आवेदन ऑनलाइन लेकर सत्यापन प्रक्रिया की उच्चाधिकारियों द्वारा मोनिटरिंग करके नियमानुसार स्वीकृति प्रदान की जाए, जिससे गरीब और जरूरत मन्द लोग इससे वंचित न रहे
Seemagarg 3 years 4 months ago
Vidhva matao ki betiyo ko labh diya jae ,arthik madad lekar apni beti ka vivah apne ghar se riti rivaj anusar kar ske
Yash Rawat 3 years 4 months ago
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दहेज की सामग्रियों में गुणवत्ता नहीं रहती है सामग्रियां खरीदने में कमीशन बाजी होती है। इसके लिए आनलाईन फोटोज, वीडियो अपलोड करवाए जाए। केवल बीपीएल वाले वर वधू ही पात्र हो। और सामूहिक विवाह में निकायवार एक वर्ष में अधिकतम 250 जोड़े व 2 सामूहिक विवाह का ही आयोजन किया जाना चाहिए जिससे सिर्फ ज़रूरतमन्द को लाभ मिले। निकाह योजना में नाबालिग शादी प्रतिबंधित करवाये। ताकि शासकीय राशि अनावश्यक खर्च न हो।
JaiThakur 3 years 4 months ago
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत सिर्फ बीपीएल वाले वर वधू ही पात्र किए जाने चाहिए।
और सामूहिक विवाह में निकायवार एक वर्ष में अधिकतम 150 जोड़े व 2 सामूहिक विवाह का ही आयोजन किया जाना चाहिए जिससे सिर्फ ज़रूरतमन्द को लाभ मिले और शासकीय राशि की अनावश्यक बरबादी न हो।
Rahuldev 3 years 4 months ago
कन्या विवाह योजना में केवल bpl परिवार की बेटिओं को ही लाभ दिया जाना चाहिए जो सक्षम नहीं है, एवं सम्मिलित होने वाले जोड़ो को सिमित कर देना चाहिए ताकि अव्यवस्था ना हो एवं राशि का भुगतान सीधे भोपाल से किया जाना चाहिए ना की निकायों से
Roshni 3 years 4 months ago
कन्यादान योजना अंतर्गत होने वाले सामूहिक विवाह समारोहों में जोड़ों की अधिकतम संख्या सीमित कर 150-200 की जानी चाहिए ताकि अव्यवस्था न हो साथ हो साथ ही पूर्व की भांति इस, ही पूर्व की भांति इसमें गरीबी रेखा (बीपीएल) अंतर्गत आने वाली कन्याओं को ही शामिल किया जाना चाहिए ताकि जरूरतमंद गरीब परिवार को ही इसका लाभ प्राप्त हो
Sachin 3 years 4 months ago
अभी भवन निर्माण अंतर्गत 51000की राशी विवाह सहायता मे दी जा रही है जो की अब इसे बंद कर देना चाहिए और सम्मेलन मेन जो विवाह हो रहे है उसे लाभ दिया जाना चाहिए
https://ayurmart.in/
ShivSingh 3 years 4 months ago
सरकार को कोई ऐसी योजना लानी चाहिए जिसमें अगर पढ़ी लिखी लड़की का व्याह कोई करता है तो उसे कम पढ़ी लिखी की अपेक्षा ज्यादा सरकारी लाभ या रूपए दिए जाएं, इससे बालिका शिक्षा में सुधार होने की संभावना भी है
https://studyroot.in/
Suraj prajapati 3 years 4 months ago
इस योजना को नए स्वरूप मेन तभी किया जा सकता है अभी भवन निर्माण अंतर्गत 51000की राशी विवाह सहायता मे दी जा रही है जो की अब इसे बंद कर देना चाहिए और सम्मेलन मेन जो विवाह हो रहे है उसे लाभ दिया जाना चाहिए
AKHILESH SALVE 3 years 4 months ago
कन्या-विवाह योजना में विवाह सामूहिक सम्मेलनो के मध्यम से किया जता हैं ये सम्मेलन भी घर से दुरी पर आयोजित किये जाते हैं जिसकी वजह से सम्मलेन स्थान पर पहुँचने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता हैं |अगर विवाह सम्मलेन पंचायत स्तर पर आयोजित करा जाय या कन्या के परिवार को विवाह आयोजन हेतु सामग्री या राशि प्रदान की जाय तो विवाह का घर पर ही आयोजन किया जा सकता हैं | और विवाह आयोजन की प्रक्रिया पंचायत स्तर पर नजर रख विवाह के पश्चात पंचायत स्तर और जिला स्तर पर विवाह सुनिश्चित हेतु रजिस्ट्रेशन होना चाहिए ||