You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting suggestions on Ladli Laxmi Yojna Madhya Pradesh 2.0

Start Date: 14-10-2021
End Date: 22-10-2021

‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0’ को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दें।

...

See details Hide details


‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0’ को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दें।

बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएगी 'लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0'

बेटियों के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए मध्यप्रदेश में वर्ष 2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना योजना चलाई जा रही है। अब तक प्रदेश में 40 लाख से अधिक लड़कियों को योजना का लाभ मिल चुका है। योजना की लोकप्रियता को देखते हुए अन्य राज्यों ने भी इसे अपनाया है।

आज के वैश्विक परिदृश्य में बेटियों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है। अतः महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना को नए स्वरूप "लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 - आत्मनिर्भर लाड़ली" के रूप में लागू करने का निर्णय लिया है। "लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में बालिकाओं का कौशल प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा तथा जीवन के अन्य क्षेत्रों में उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जा रहा है। बालिकाओं की कॉलेज में पढ़ाई, स्व-रोजगार अथवा नौकरी पाने तक हरसंभव सहायता की जाएगी।

इसी क्रम में ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 - आत्मनिर्भर लाड़ली’ को बेहतर बनाने के लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव नीचे comment box में अवश्य साझा करें।

All Comments
Reset
64 Record(s) Found
901350

Dinesh kumar sharma 3 years 6 months ago

बेहतर समाज के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना माता-पिता का कर्तव्य है।
शिक्षा ही जीवन का आधार है। इसलिए जरूरी है कि शिक्षा हासिल करके स्वावलंबी बनें। अब महिलाएं किसी से कमजोर नहीं हैं। बस उन्हें आगे बढ़ने और जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हिम्मत चाहिए।

302770

Buddhasen Patel 3 years 6 months ago

बेरोजगार इंजीनियर छोटी किराना दुकान से गुजर बसर करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पाई पाई पैसे जोड़कर कई पेड़ पौधे लगाए हैं NH3 Dewas कोर्ट के पास अपनी दुकान के पास।मैं पीएमओ सर से अपने इस प्रयास की चर्चा पीएमओ के innovativ प्रोग्राम मन की बात में करने की रिक्वेस्ट करता हूं।please Actpect my Request जी।। देश के सभी मित्र लोग एंड अरबपति लोग ग्लोबल वार्मिग के लिए लाभदायक पेड़ पौधे लगाए तो धरती मां की गोद को हरा भरा किया जा सकता है।मैं सीएमसर से देवास जब भी आए हमारे पेड़ पौधे को पानी डालकर जाएpleas

302770

Buddhasen Patel 3 years 6 months ago

बेरोजगार इंजीनियर छोटी किराना दुकान से गुजर बसर करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पाई पाई पैसे जोड़कर कई पेड़ पौधे लगाए हैं NH3 Dewas कोर्ट के पास अपनी दुकान के पास । मैं पीएमओ सर से अपने इस प्रयास की चर्चा पीएमओ के innovativ प्रोग्राम मन की बात में करने की रिक्वेस्ट करता हूं।please Actpect my Request जी।। देश के सभी मित्र लोग एंड अरबपति लोग ग्लोबल वार्मिग के लिए लाभदायक पेड़ पौधे लगाए तो धरती मां की गोद को हरा भरा किया जा सकता है। हमने हमारी दुकान की इनकम के हिसाब से पेड़ पौधे लगाए हैं

300

Anju man Anju man 3 years 6 months ago

आदरणीय मंत्री जी मैं आपकी आत्मीयता से आभारी हूं कि आपने मेरी बालिकाओं के सिर पर हाथ रखा मेरा भाई नहीं है और आपने मामा का फर्ज निभाया बस मेरी बच्चों के पढ़ाई में फीस माफ करवा कर मेरी मदद कीजिए कृपया आपकी बहन अंजुमन

300

Anju man Anju man 3 years 6 months ago

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एल एल वाय बालिका के स्वास्थ्य की विशेष जांच एवं एनिमी स्तर को मालूम करने के विशेष निर्देश दिए जाने चाहिए केवल आंगनवाड़ी के माध्यम से एनीमिक स्तर सही पता नहीं चल सकता कृपया कर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए जाए एल वाय बालिका के लिए विशेष तौर पर आने वाले समय में लोगों में केवल दो बालिका के आगे तीसरे प्रसव की संभावनाएं कम हो सके ताकि महिला मृत्यु दर पर नियंत्रण हो सके धन्यवाद

52660

Rashtrarishi KL Chouhan 3 years 6 months ago

लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 क लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 को और बेहतर बनाने के लिए हमें बेहतर प्रयास की आवश्यकता है। हमें यह ध्यान रखना होगा कि कोई भी पात्र छूट ना जाए। योजना का व्यापक प्रचार करना होगा साथ ही इसके पात्रता का भी।