रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Inviting suggestions on Ladli Laxmi Yojna Madhya Pradesh 2.0
Start Date: 14-10-2021
End Date: 22-10-2021
‘लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0’ को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दें।
...
Hide details

Dinesh kumar sharma 3 years 6 months ago
बेहतर समाज के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना माता-पिता का कर्तव्य है।
शिक्षा ही जीवन का आधार है। इसलिए जरूरी है कि शिक्षा हासिल करके स्वावलंबी बनें। अब महिलाएं किसी से कमजोर नहीं हैं। बस उन्हें आगे बढ़ने और जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हिम्मत चाहिए।
Sushma Singh 3 years 6 months ago
Yah bahut hi achha yojna hai
Buddhasen Patel 3 years 6 months ago
बेरोजगार इंजीनियर छोटी किराना दुकान से गुजर बसर करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पाई पाई पैसे जोड़कर कई पेड़ पौधे लगाए हैं NH3 Dewas कोर्ट के पास अपनी दुकान के पास।मैं पीएमओ सर से अपने इस प्रयास की चर्चा पीएमओ के innovativ प्रोग्राम मन की बात में करने की रिक्वेस्ट करता हूं।please Actpect my Request जी।। देश के सभी मित्र लोग एंड अरबपति लोग ग्लोबल वार्मिग के लिए लाभदायक पेड़ पौधे लगाए तो धरती मां की गोद को हरा भरा किया जा सकता है।मैं सीएमसर से देवास जब भी आए हमारे पेड़ पौधे को पानी डालकर जाएpleas
Buddhasen Patel 3 years 6 months ago
बेरोजगार इंजीनियर छोटी किराना दुकान से गुजर बसर करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पाई पाई पैसे जोड़कर कई पेड़ पौधे लगाए हैं NH3 Dewas कोर्ट के पास अपनी दुकान के पास । मैं पीएमओ सर से अपने इस प्रयास की चर्चा पीएमओ के innovativ प्रोग्राम मन की बात में करने की रिक्वेस्ट करता हूं।please Actpect my Request जी।। देश के सभी मित्र लोग एंड अरबपति लोग ग्लोबल वार्मिग के लिए लाभदायक पेड़ पौधे लगाए तो धरती मां की गोद को हरा भरा किया जा सकता है। हमने हमारी दुकान की इनकम के हिसाब से पेड़ पौधे लगाए हैं
Anju man Anju man 3 years 6 months ago
आदरणीय मंत्री जी मैं आपकी आत्मीयता से आभारी हूं कि आपने मेरी बालिकाओं के सिर पर हाथ रखा मेरा भाई नहीं है और आपने मामा का फर्ज निभाया बस मेरी बच्चों के पढ़ाई में फीस माफ करवा कर मेरी मदद कीजिए कृपया आपकी बहन अंजुमन
Anju man Anju man 3 years 6 months ago
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एल एल वाय बालिका के स्वास्थ्य की विशेष जांच एवं एनिमी स्तर को मालूम करने के विशेष निर्देश दिए जाने चाहिए केवल आंगनवाड़ी के माध्यम से एनीमिक स्तर सही पता नहीं चल सकता कृपया कर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए जाए एल वाय बालिका के लिए विशेष तौर पर आने वाले समय में लोगों में केवल दो बालिका के आगे तीसरे प्रसव की संभावनाएं कम हो सके ताकि महिला मृत्यु दर पर नियंत्रण हो सके धन्यवाद
Rashtrarishi KL Chouhan 3 years 6 months ago
लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 क लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 को और बेहतर बनाने के लिए हमें बेहतर प्रयास की आवश्यकता है। हमें यह ध्यान रखना होगा कि कोई भी पात्र छूट ना जाए। योजना का व्यापक प्रचार करना होगा साथ ही इसके पात्रता का भी।
Prince Sahu 3 years 6 months ago
Wishing you all a very Happy Dussehra festival. -
suraj shukla 3 years 6 months ago
आप सभी मित्रों को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। - https://sarkarieyojana.in/madhya-pradesh-govt-scheme/
kavita solanki 3 years 6 months ago
हर बेटी को एक उम्र के बाद शिक्षा पूरी होने पर सरकारी नोकरी भी दी जाए