You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting suggestions for implementation of schemes for welfare of scheduled caste people

Start Date: 19-03-2022
End Date: 25-03-2022

अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए तथा योजनाओं के प्रभावी ...

See details Hide details


अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए तथा योजनाओं के प्रभावी संपादन के लिए सुझाव आमंत्रित हैं।

अनुसूचित जाति- कल्याण हेतु प्रदेश में अनेक योजनाएँ क्रियान्वित हैं। अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए अन्य आवश्यक बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करने तथा योजनाओं के प्रभावी संपादन के लिए सुझाव आमंत्रित हैं।

अनुसूचित जाति समूह के विषय संबंधी योजना हेतु गठित मंत्री समूह
1. श्री जगदीश देवड़ा
2. श्री प्रेमसिंह पटेल
3. डॉ. प्रभुराम चौधरी

आप अपने सुझाव नीचे Comment box में दे सकते हैं।

All Comments
Reset
51 Record(s) Found
580

Abhishek Rawat 3 years 3 months ago

एक बार बड़े पैमाने पर अभियान चलाना चाहिए, जिससे सभी लोगो के घर घर जा कर सभी योजनाओं की जानकारी और योग्य लाभार्तियो को योजनाओं का लाभ दिलाना चाहिए, योजनाएं सीधे द्वार तक,, बहुत ज्यादा हालत खराब है,मामा जी इस बारे में जल्द ही कुछ करे , आज भी वो लोग मुख्य धारा से बहुत दूर है, उन्हें जानकारी ही नहीं है की कोसी योजना उनके लिए हे, घर घर जाकर ही उनकी मदद करनी होगी। इसमें आप युवाओं की मदद ले सकते हैं।।

1020

Manendra 3 years 3 months ago

Mahodaya,yadi vhmare vidyalayon mein ek pratha chalu ho samanya varg ki balika dalit ldko ko rakshabandhan mein rakhi bandhe aur iska ulta bhi ho.isse ek samajik sadbhavana paida hogi jo kahin na kahin unch neech k bhav ko kam karegi..
Dalit ladkiyon ka kanya dan samanya varg k log karein to ye bhi ek achcha upay hoga

1520

SANDIP MALVIYA 3 years 3 months ago

महोदय से सविनय निवेदन है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रावासो में सीटों की वृद्धि की जाए । एवम जर्जर हो चुके छात्रावासो के भवनों का सुद्रडीकरण(मरम्मत) करवाया जाए

35520

Praveenchouhan 3 years 3 months ago

प्रधान मंत्री आवास योजना में सभी के घर बनवा दीजिए , मुख्य रूप से जहा पर SC विधानसभा सीट रिजर्व हे , वहा नही तो कोई वोट नही देगा आपको , और वहा से कांग्रेस प्रत्याशी जीतेगा। तराना विधानसभा , जिला उज्जैन

35520

Praveenchouhan 3 years 3 months ago

सहायक यंत्री इलेक्ट्रिकल की परीक्षा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा के माध्यम से करवाए , गेट GATE परीक्षा के आधार पर नही। मेरा सुझाव हे की मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की पांचों कंपनी में , भर्ती मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षी , राज्य अभियांत्रिकी परीक्षा के द्वारा करवाए।

35520

Praveenchouhan 3 years 3 months ago

मेरा सुझाव हे की सब इंजीनियर, सिविल ब्रांच की जिस प्रकार परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड आयोजित करवाता हे, उसी प्रकार
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर , की भी करवाए, और मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के अंर्तगत जो पांच कंपनी आती है , जेसे मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी , पूर्व क्षेत्र और मध्य क्षेत्र ,में सभी खाली जूनियर इंजीनियर के पद प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा करवाए।
ये भर्ती कंपनी अपने स्तर पर आयोजित करती है , इसको खत्म करे ।

35520

Praveenchouhan 3 years 3 months ago

अनुसूचित जाति का प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा जो प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा ली जाति ही है इसका cutoff ओबीसी जनरल कैटेगरी के बराबर जाता है।
मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग, की राज्य सेवा, एवम अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा , में बहुत ज्यादा जाता है इसको कम कीजिए , क्योंकि यह समाज पिछड़ा हुआ ही है, उनको कोई मार्गदर्शन नही मिलता इसलिए यह पीछे रह जाते है। आप से विनती हे।

35520

Praveenchouhan 3 years 3 months ago

बैकलॉग भर्ती निकाले , एवम SC वाले को जमीन का पट्टा भी दे जहा पर अनुसूचित जाति के लोगो के पास जमीन नही है ,क्योंकि प्रत्येक गांव में शासकीय जमीन हे। आप सर्वे करवाए, एवम पट्टा दे ,ताकि ये लोग भी अपनी आजीविका को चला सके ।