रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Inviting suggestions for implementation of schemes for welfare of scheduled caste people
Start Date: 19-03-2022
End Date: 25-03-2022
अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए तथा योजनाओं के प्रभावी ...
Hide details

MOHAMMAD ZAID QURESHI 3 years 3 months ago
Nai baat nahin hai jitne bhi comment logon Ne Ke niche kiye Hain vah sabhi per Sarkar Dhyan den
Krishnakantpatel 3 years 3 months ago
जो कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं उनको ग्राम एवं शहर स्तर पर चिन्हित किया जाना चाहिए ताकि जो वास्तविक हकदार हैं उनको लाभ मिल सके।
CaptainparvinderSingh 3 years 3 months ago
थाना प्रभारी भिकनगांव को लिखित रूप मे प्रति माह भुगतान 8 माह से कार्यवाही
सहाराइंडियाभिकंगाव पर हमारी मदद करिए
इस पर कोई कार्यवाही व सुनवाई नहीं हो रही है
हमें परविंदर सिंह मंजीत सिंह निवासी -झिरनिया
7351*सहारा इंडिया*भीकनगांव ऑफिस से भुगतान नहीं मिल रहा है ( यहां गरीब मज़दूर किसान परेशान हो रहे है ये बहुत गंभीर मुद्दा हैं) जिसकी दूरी हमारे ग्रामीण क्षेत्र से 100किलो मीटर तय करके आना जाना होता है
3सालसे घुमा रहे हैं।
मैं कई बार जन सुनवई मैं भी खरगोन मैं हो कर आया हू
फिर भी घूम रहा हू
Mukeshgujrati 3 years 3 months ago
माननीय मंत्री जी,
अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के साथ भेद भाव की घटनाये बहुत बढ़ गयी है, जो आगे चल कर अनुसूचित जातियों के विरुद्ध अपराध का रूप लेती है। इसे रोकने और समाज में सामजस्य लाने के लिए। हर विद्यालय और महाविद्यालय में आरक्षण की उपयोगिता व इसकी जरूरत को अन्य वर्ग के छात्रों को समझाने के लिए समिति बनानी चाहिए जिससे, संविधान द्वारा लागु व्यवस्था को व उसके कारणों को सभी को समझाये, सरकार की अन्य योजनाओ की तरह,जिससे समाज में आरक्षण को लेकर फैली भ्रांतिया दूर हो और सामाजिक संघर्षो मेंकमी हो
Priyanka Bhalekar 3 years 3 months ago
माननीय मंत्री जी,मैं कु प्रियंका भालेकर शास.महाकौशल कला & वाणिज्य महाविद्यालय जबलपुर की छात्रा हु,मेरे शासन के लिए दो सुझाव है 1.)कोविड के समय से SC के कॉलेज विद्यार्थियों को मिलने वाली फ्री 1500 रू तक की स्टेशनरी और पुस्तके मिलना बंद हो गई लगभग 2 साल से कृपया इसे पुनः शुरू किया जाए।
2.) SC के मेधावी विद्यार्थियों को जो छोटे गांव से आकर बड़े शहर में पढ़ रहे हैं और आवास सहायता योजना के पात्र है उन्हे सिर्फ मेधावी होने के कारण आवास सहायता योजना राशि से इस वर्ष वंचित किया गया,इस पर ध्यान देवे
Devendra Singh 3 years 3 months ago
वर्तमान में प्रचलित मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती (माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक) प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। जिससे मध्यप्रदेश में विद्यालय में शिक्षकों की कमी पूरी हो सके ओर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। ओर 4 साल से नियुक्ति का इन्तजार कर रहे चयनित शिक्षकों को नियुक्ति मिल सके। धन्यवाद
Sachin 3 years 3 months ago
माननीय मुख्सभी विभागों में नौकरी दी जाए.. अस्थाई कर्मचरियों को स्थाई किया जाए।
https://ayurmart.in/
Pradum Sharma 3 years 3 months ago
कमजोर तबके के लोगों को आजादी के बाद से ही संविधान के प्रावधानों के तहत सरकार ने आरक्षण दिया।मुझे किसी से भी द्वेष भावना नहीं है क्योंकि वो वास्तव में अन्य जातियों की अपेक्षा पिछड़े,शोषित और सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर हैं।परन्तु दुर्भाग्यपूर्ण उन्हें अंधी राजनीति के कारण आरक्षण नही मिल पा रहा।जिसके लिए आरक्षण बना है उसे न मिलकर उसी जाति के सम्पन्न व्यक्ति को आरक्षण मिल जाता है।मेरा सुझाव है कि जो sc/st/obc एक बार ग्रेड-1या2 की नौकरी पा लेता है तो उसे सम्पन्न मानकर अनारक्षित श्रेणी में रखा जाए।
ShivSingh 3 years 3 months ago
आज प्राइवेट सेक्टरों में रोजगार में युवाओं का शोषण हो रहा है इनमें सुधार की जरूरत है कुछ कंपनी 1 माह काम कराने के बाद उसके आने वाले 20-25 दिन बाद वेतन दे रही है और काम छोड़ने पर पैसा खा जाती है और मन मर्जी का वेतन भी इस पर सरकार को कानून बनाना चाहिए नोकरी का समय सीमा सब निर्धारित करना
https://studyroot.in/
Vikram 3 years 3 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति के जो बैकलॉग पद हैं उन्हें भर दीजिए