You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting suggestions for implementation of schemes for welfare of scheduled caste people

Start Date: 19-03-2022
End Date: 25-03-2022

अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए तथा योजनाओं के प्रभावी ...

See details Hide details


अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए तथा योजनाओं के प्रभावी संपादन के लिए सुझाव आमंत्रित हैं।

अनुसूचित जाति- कल्याण हेतु प्रदेश में अनेक योजनाएँ क्रियान्वित हैं। अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए अन्य आवश्यक बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करने तथा योजनाओं के प्रभावी संपादन के लिए सुझाव आमंत्रित हैं।

अनुसूचित जाति समूह के विषय संबंधी योजना हेतु गठित मंत्री समूह
1. श्री जगदीश देवड़ा
2. श्री प्रेमसिंह पटेल
3. डॉ. प्रभुराम चौधरी

आप अपने सुझाव नीचे Comment box में दे सकते हैं।

All Comments
Reset
51 Record(s) Found
344290

Krishnakantpatel 3 years 3 months ago

जो कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं उनको ग्राम एवं शहर स्तर पर चिन्हित किया जाना चाहिए ताकि जो वास्तविक हकदार हैं उनको लाभ मिल सके।

420

CaptainparvinderSingh 3 years 3 months ago

थाना प्रभारी भिकनगांव को लिखित रूप मे प्रति माह भुगतान 8 माह से कार्यवाही
सहाराइंडियाभिकंगाव पर हमारी मदद करिए
इस पर कोई कार्यवाही व सुनवाई नहीं हो रही है
हमें परविंदर सिंह मंजीत सिंह निवासी -झिरनिया
7351*सहारा इंडिया*भीकनगांव ऑफिस से भुगतान नहीं मिल रहा है ( यहां गरीब मज़दूर किसान परेशान हो रहे है ये बहुत गंभीर मुद्दा हैं) जिसकी दूरी हमारे ग्रामीण क्षेत्र से 100किलो मीटर तय करके आना जाना होता है
3सालसे घुमा रहे हैं।
मैं कई बार जन सुनवई मैं भी खरगोन मैं हो कर आया हू
फिर भी घूम रहा हू

560

Mukeshgujrati 3 years 3 months ago

माननीय मंत्री जी,
अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के साथ भेद भाव की घटनाये बहुत बढ़ गयी है, जो आगे चल कर अनुसूचित जातियों के विरुद्ध अपराध का रूप लेती है। इसे रोकने और समाज में सामजस्य लाने के लिए। हर विद्यालय और महाविद्यालय में आरक्षण की उपयोगिता व इसकी जरूरत को अन्य वर्ग के छात्रों को समझाने के लिए समिति बनानी चाहिए जिससे, संविधान द्वारा लागु व्यवस्था को व उसके कारणों को सभी को समझाये, सरकार की अन्य योजनाओ की तरह,जिससे समाज में आरक्षण को लेकर फैली भ्रांतिया दूर हो और सामाजिक संघर्षो मेंकमी हो

17650

Priyanka Bhalekar 3 years 3 months ago

माननीय मंत्री जी,मैं कु प्रियंका भालेकर शास.महाकौशल कला & वाणिज्य महाविद्यालय जबलपुर की छात्रा हु,मेरे शासन के लिए दो सुझाव है 1.)कोविड के समय से SC के कॉलेज विद्यार्थियों को मिलने वाली फ्री 1500 रू तक की स्टेशनरी और पुस्तके मिलना बंद हो गई लगभग 2 साल से कृपया इसे पुनः शुरू किया जाए।
2.) SC के मेधावी विद्यार्थियों को जो छोटे गांव से आकर बड़े शहर में पढ़ रहे हैं और आवास सहायता योजना के पात्र है उन्हे सिर्फ मेधावी होने के कारण आवास सहायता योजना राशि से इस वर्ष वंचित किया गया,इस पर ध्यान देवे

840

Devendra Singh 3 years 3 months ago

वर्तमान में प्रचलित मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती (माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक) प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। जिससे मध्यप्रदेश में विद्यालय में शिक्षकों की कमी पूरी हो सके ओर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। ओर 4 साल से नियुक्ति का इन्तजार कर रहे चयनित शिक्षकों को नियुक्ति मिल सके। धन्यवाद

1830

Pradum Sharma 3 years 3 months ago

कमजोर तबके के लोगों को आजादी के बाद से ही संविधान के प्रावधानों के तहत सरकार ने आरक्षण दिया।मुझे किसी से भी द्वेष भावना नहीं है क्योंकि वो वास्तव में अन्य जातियों की अपेक्षा पिछड़े,शोषित और सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर हैं।परन्तु दुर्भाग्यपूर्ण उन्हें अंधी राजनीति के कारण आरक्षण नही मिल पा रहा।जिसके लिए आरक्षण बना है उसे न मिलकर उसी जाति के सम्पन्न व्यक्ति को आरक्षण मिल जाता है।मेरा सुझाव है कि जो sc/st/obc एक बार ग्रेड-1या2 की नौकरी पा लेता है तो उसे सम्पन्न मानकर अनारक्षित श्रेणी में रखा जाए।

56360

ShivSingh 3 years 3 months ago

आज प्राइवेट सेक्टरों में रोजगार में युवाओं का शोषण हो रहा है इनमें सुधार की जरूरत है कुछ कंपनी 1 माह काम कराने के बाद उसके आने वाले 20-25 दिन बाद वेतन दे रही है और काम छोड़ने पर पैसा खा जाती है और मन मर्जी का वेतन भी इस पर सरकार को कानून बनाना चाहिए नोकरी का समय सीमा सब निर्धारित करना
https://studyroot.in/

380

Vikram 3 years 3 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति के जो बैकलॉग पद हैं उन्हें भर दीजिए