You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting suggestions for bright future of children with the help of CM Rise Schools

Start Date: 19-03-2022
End Date: 25-03-2022

सीएम राइज स्कूलों में अध्ययन और अध्‍यापन को प्रभावी बनाने तथा ...

See details Hide details


सीएम राइज स्कूलों में अध्ययन और अध्‍यापन को प्रभावी बनाने तथा उत्कृष्ट शिक्षा प्रदाय की व्यवस्था के संबंध में विचार आमंत्रित हैं।

सीएम राइज स्‍कूल योजना - स्कूली बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देकर ही उनके और प्रदेश के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है। इसलिए पूरे प्रदेश में सीएम राइज स्‍कूल के रूप में प्रथम चरण में 360 स्कूलों को तैयार किया जाना है। स्कूलों में अत्‍याधुनिक अधोसंरचना, उत्कृष्ट शिक्षक, प्रयोगशाला, ग्रंथालय के साथ-साथ छात्रों को लाने ले जाने के लिए स्कूल बसों की व्यवस्था की जाएगी। सीएम राइज योजना के स्कूलों में अध्ययन और अध्‍यापन को प्रभावी बनाने तथा उत्कृष्ट शिक्षा प्रदाय की व्यवस्था के संबंध में विचार आमंत्रित हैं।

सीएम राइज योजना के प्रभावी प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन के लिए गठित मंत्री समूह
1. श्री राजवर्धन सिंह
2. श्री इंदर सिंह परमार
3. श्री रामकिशोर काँवरे
4. श्री भारत सिंह कुशवाह

'सीएम राइज स्कूल योजना बनेंगी बच्चों के उज्जवल भविष्य का आधार'

आप अपने सुझाव नीचे Comment box में दे सकते हैं।

All Comments
Reset
233 Record(s) Found
1740

Rakesh Patel 3 years 2 months ago

महोदय जी आपसे निवेदन है कि आज के समय मे मध्यप्रदेश में बहुत सारे पुस्तकालय के छात्र बेरोजगार है और जैसा कि आप सी एम राइज स्कूल में पुस्तकालय तो खोल रहे हो परन्तु उसके लिए पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति नही कर रहे हो तो कैसे पुस्तकालय का सही रूप में संचालित होंगे और कैसे छात्रों को सही मार्ग मिल पायेगा एक पुस्तकालयाध्यक्ष ही छात्रो को सभी क्षेत्र की जानकारियां देता है इसलिए महोदय जी मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में पुस्तकालय खोले जाय एवं उनमे पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्तिय भी की जाये

1740

Rakesh Patel 3 years 2 months ago

लाइब्रेरी में लाइब्रेरियन के पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाए जिससे से स्कूल में गुणबत्ता युक्त लाइब्रेरी सेवाएं प्रदान की जा सके

1740

Rakesh Patel 3 years 2 months ago

आदरणीय आप,सी.एम.राइज विद्यालयों में लाइब्रेरियन के पदों पर पुराने अन्य विषयों के शिक्षकों से चॉइस फिल करा रहें है। इससे लाइब्रेरी की गुणवत्ता पर भी फर्क पड़ेगा साथ साथ जो मध्यप्रदेश के अभ्यर्थी पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में डिग्री लिए बेरोजगार घूम रहे है,उनके लिए रोजगार का हक उनसे दूर हो जाएगा।
आपसे अनुरोध है कि लाइब्रेरियन के पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से बेरोजगार शिक्षित युवाओं को मौका दिया जाए,ताकि गुणवत्तापूर्ण लाइब्रेरी का विकास किया जा सके।
धन्यवाद
राकेश पटेल

1740

Rakesh Patel 3 years 2 months ago

आदरणीय आप,सी.एम.राइज विद्यालयों में लाइब्रेरियन के पदों पर पुराने अन्य विषयों के शिक्षकों से चॉइस फिल करा रहें है। इससे लाइब्रेरी की गुणवत्ता पर भी फर्क पड़ेगा साथ साथ जो मध्यप्रदेश के अभ्यर्थी पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में डिग्री लिए बेरोजगार घूम रहे है,उनके लिए रोजगार का हक उनसे दूर हो जाएगा।
आपसे अनुरोध है कि लाइब्रेरियन के पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से बेरोजगार शिक्षित युवाओं को मौका दिया जाए,ताकि गुणवत्तापूर्ण लाइब्रेरी का विकास किया जा सके।
धन्यवाद

1220

VinayKaurav 3 years 2 months ago

आदरणीय आप,सी.एम.राइज विद्यालयों में लाइब्रेरियन के पदों पर पुराने अन्य विषयों के शिक्षकों से चॉइस फिल करा रहें है। इससे लाइब्रेरी की गुणवत्ता पर भी फर्क पड़ेगा साथ साथ जो मध्यप्रदेश के अभ्यर्थी पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में डिग्री लिए बेरोजगार घूम रहे है,उनके लिए रोजगार का हक उनसे दूर हो जाएगा।
आपसे अनुरोध है कि लाइब्रेरियन के पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से बेरोजगार शिक्षित युवाओं को मौका दिया जाए,ताकि गुणवत्तापूर्ण लाइब्रेरी का विकास किया जा सके।
धन्यवाद

1220

VinayKaurav 3 years 2 months ago

आदरणीय आप,सी.एम.राइज विद्यालयों में लाइब्रेरियन के पदों पर पुराने अन्य विषयों के शिक्षकों से चॉइस फिल करा रहें है। इससे लाइब्रेरी की गुणवत्ता पर भी फर्क पड़ेगा साथ साथ जो मध्यप्रदेश के अभ्यर्थी पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में डिग्री लिए बेरोजगार घूम रहे है,उनके लिए रोजगार का हक उनसे दूर हो जाएगा।
आपसे अनुरोध है कि लाइब्रेरियन के पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से बेरोजगार शिक्षित युवाओं को मौका दिया जाए,ताकि गुणवत्तापूर्ण लाइब्रेरी का विकास किया जा सके।
धन्यवाद

1220

VinayKaurav 3 years 2 months ago

सीएम राइस स्कूल में पुस्तकालय अध्यक्ष की भर्ती करो पुस्तकालय को विद्यालय का हृदय कहा जाता है पुस्तकालय को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुस्तकालय अध्यक्ष का होना अति आवश्यक है
Vinay kaurav

2240

DEVENDRA DAS 3 years 2 months ago

आदरणीय आप,सी.एम.राइज विद्यालयों में लाइब्रेरियन के पदों पर पुराने अन्य विषयों के शिक्षकों से चॉइस फिल करा रहें है। इससे लाइब्रेरी की गुणवत्ता पर भी फर्क पड़ेगा साथ साथ जो मध्यप्रदेश के अभ्यर्थी पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में डिग्री लिए बेरोजगार घूम रहे है,उनके लिए रोजगार का हक उनसे दूर हो जाएगा।
आपसे अनुरोध है कि लाइब्रेरियन के पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से बेरोजगार शिक्षित युवाओं को मौका दिया जाए,ताकि गुणवत्तापूर्ण लाइब्रेरी का विकास किया जा सके।
धन्यवाद
देवेंद्र कुरेले

560

PriyankaChouhan 3 years 2 months ago

आदरणीय आप,सी.एम.राइज विद्यालयों में लाइब्रेरियन के पदों पर पुराने अन्य विषयों के शिक्षकों से चॉइस फिल करा रहें है। इससे लाइब्रेरी की गुणवत्ता पर भी फर्क पड़ेगा साथ साथ जो मध्यप्रदेश के अभ्यर्थी पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में डिग्री लिए बेरोजगार घूम रहे है,उनके लिए रोजगार का हक उनसे दूर हो जाएगा।
आपसे अनुरोध है कि लाइब्रेरियन के पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से बेरोजगार शिक्षित युवाओं को मौका दिया जाए,ताकि गुणवत्तापूर्ण लाइब्रेरी का विकास किया जा सके।
धन्यवाद

2184130

Yash Rawat 3 years 2 months ago

गीता में “सा विद्या विमुक्ते” का वर्णन है जिसका अर्थ “शिक्षा या विद्या वही है, जो हमें बंधनों से मुक्त कर आत्मनिर्भर बनाये। गुरुकुल जैसा वातावरण करके योग, गीता वेद पुराण एवं आत्म रक्षा की शिक्षा अनिवार्य हो। सही शिक्षक बच्चों के आध्यात्मिक, बौद्धिक और शारीरिक शक्तियों का बोध करवाये। इसलिए शिक्षकों को समय समय पर प्रशिक्षण देकर शिक्षकों की भी परीक्षा लेकर मेरिट के आधार पर शिक्षक को सीएम राइज स्कुल में पदस्थ करें।