You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting suggestions for better implementation of Medical Knowledge Sharing Mission

Start Date: 11-04-2022
End Date: 30-05-2022

मेडीकल नॉलेज शेयरिंग मिशन के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सुझाव ...

See details Hide details


मेडीकल नॉलेज शेयरिंग मिशन के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सुझाव दें -


--------------------------------------------------------------------------

स्वास्थ्य एक वैश्विक मुद्दा है और बदलते समय में यह जरूरी है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों से मध्यप्रदेश के चिकित्सा विशेषज्ञों और छात्रों से अवगत कराया जाए। इसी उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा ‘ मेडीकल नॉलेज शेयरिंग मिशन’ कार्यक्रम शुरू किया गया है।

इस मिशन के अंतर्गत देश—विदेश में चल रहे चिकित्सकीय नवाचार एवं नई पद्धति पर शोध कर रहे प्रसिद्ध चिकित्सीय संस्थानों से (MOU) किया जाएगा। इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रही नई रिसर्च और पद्धतियों के आदान—प्रदान में मदद मिलेगी। साथ ही मिशन के माध्यम से यह भी प्रयास किया जाएगा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे विभिन्न बीमारियों के शोध में मध्यप्रदेश के चिकित्सक एवं छात्र अपना योगदान दे सकें।

मेडिकल नॉलेज शेयरिंग मिशन के क्रियान्वयन में विभाग अंतर्गत चिकित्सक, एवं अन्य स्टाफ, चिकित्सीय छात्रों- मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग एवं पेरामेडिकल समस्त को शामिल करते हुए निम्न आयामों को स्थापित करने हेतु कार्य किया जा रहा है –

1- उच्च स्तरीय चिकित्सीय उपचार व्यवस्था एवं अस्पताल प्रबंधन को सुनिश्चित करना
2- चिकित्सा शिक्षा में अनुसंधान, विकास, क्षमता वृद्धि
3- चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सीय उपचार व्यवस्था में नवीनतम तकनीकों का उपयोग सुनिश्चित करना
4- छात्रों, डॉक्टर एवं नर्सिंग-पेरामेडिकल स्टाफ के लिए Behavioral Approach, Skill Development, Training & Capacity Building के क्षेत्र में कार्य करना डिजिटल प्लेटफार्म विकसित कर विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं संस्थानों को पंजीकृत कर उनके शोध कार्यों को ब्लॉग, यूटयूब, वेबसाइट आदि के माध्यम से प्रकाशित किया जाएगा।

मिशन के द्वितीय चरण में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ,विश्व बैंक सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं को साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

मेडीकल नॉलेज शेयरिंग मिशन हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं को उत्कृष्ट बनाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है। मध्यप्रदेश शासन चिकित्सा विभाग अपनी इस पहल को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों,छात्रों और आम नागरिकों से mp.mygov.in के जरिए सुझाव आमंत्रित करता है।
आपके सुझाव इसके बेहतर क्रियान्वयन में मददगार होंगे।

आप अपने सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें।

All Comments
Reset
79 Record(s) Found
115410

AyurMart 3 years 2 weeks ago

https://ayurmart.in/
सर्वप्रथम सभी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर, नर्स और सभी नॉन-मेडिकल स्टॉफ की भर्ती पूरी किया जाना चाहिए,रतलाम मेडिकल कॉलेज में 6 माह पहले आवेदन आमंत्रित किये गए थे जिनका आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हुई। कृपया मेरे सुझाव पर ध्यान दिया जाए।
धन्यवाद

681030

Dr Usha Shukla 3 years 2 weeks ago

प्रत्येक क्षेत्र में चिकित्सा परामर्श समिति का गठन जिसमें निम्नलिखित सदस्य होंगे-
1-एमबीबीएस+एमडी योग्यताधारी चिकित्सक
2-बीएएमएस +एमडी योग्यताधारी चिकित्सक
3-होम्योपैथिक चिकित्सक
4-आयुर्वेदरत्न योग्यताधारी
5-मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता
6-यूनानी चिकित्सक
यह समिति अपने ज्ञान और अनुभव साझा करते हुए माह में दो बार प्रत्यक्ष भेंट कर सम्मिलित रूप से क्षेत्र के स्वास्थ्य लाभ हेतु पहल करेगी।

681030

Dr Usha Shukla 3 years 2 weeks ago

भारत गांवों का देश है, भौगोलिक उच्चावचन और सीमित संसाधनों के कारण प्रत्येक क्षेत्र में मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकीं हैं और उपचार का जिम्मा झोलाछाप डॉक्टरों और अप्रशिक्षित दाइयों ने संभाल रखा है।
मेडिकल नालेज शेयरिंग मिशन के अंतर्गत निम्नलिखित क़दम उठाए जाने चाहिए-
1-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त स्टाफ नियुक्ति
2-शासकीय चिकित्साधिकारियों का दूसरे के जिलों में भ्रमण और सफलता की कहानियों का साझाकरण
3-आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों की नियुक्ति
4-क्षेत्रीय चिकित्सा परामर्श समिति

115410

AyurMart 3 years 2 weeks ago

https://ayurmart.in/
Today, the way the population is increasing not only in India but all over the world, in the same way new The outbreak of diseases is also increasing. India has its identity in the world in every field But, dependence on foreign countries in terms of treatment and research of diseases and seem to genetic disease affecting the life of a person but destroys the generations to come. so genetic There is a great need for research on diseases and their treatment.

773070

kuldeep mohan trivedi 3 years 2 weeks ago

मेडीकल नॉलेज शेयरिंग संकल्पना मप्र सरकार की बेहतरीन सोच है।इसको लागू करने और इसका विस्तार करने की जरूरत है।इससे चिकित्सको के ज्ञान में वृद्धि और ऐसी बीमारियों जिन को ठीक करने में काफी समय लगता है।यदि कोई चिकित्सक दवाओं के द्वारा कम समय मे मरीजों को ठीक कर देता है।तो ऐसे फार्मूले का उपयोग डॉक्टर दूसरे मरीजों पर करके उसे जल्दी ठीक कर सकते है।बेहतरीन मप्र सरकार की सोच।

115410

AyurMart 3 years 2 weeks ago

https://ayurmart.in/
Today, the way the population is increasing not only in India but all over the world, in the same way new The outbreak of diseases is also increasing. India has its identity in the world in every field But, dependence on foreign countries in terms of treatment and research of diseases and seem to genetic disease affecting the life of a person but destroys the generations to come. so genetic There is a great need for research on diseases and their treatment.