रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Identify Black Spot of your area and share with us
Start Date: 07-07-2021
End Date: 15-08-2021
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अपने जिले/शहर/क्षेत्र के ऐसे ...
Hide details

Pawan Parihar 3 years 9 months ago
NH3 A.B. Road जिला-बड़वानी
1. सेगवाल फाटा, ठीकरी
2. खरगोन फाटा, खुरमपुरा(ठीकरी)
3. जुलवानिया-ओझर फाटा NH3
puspendrasingh 3 years 9 months ago
GRAM KANIYARI BUS STAND ROAD TO KHARWAHI PLEASE VISIT SATNA DM AND OTHER OFFICER
RameshDas 3 years 9 months ago
गांव में जो छोटी सड़कों का निर्माण होता है उनका सबसे मुख्य कारण है सड़कों का अतिक्रमण आज गांव में एक छोटी संख्या होती है उनके साइडों शैडो का चौड़ीकरण ना मिलने के कारण रोड का जगह कम होती है उसी जगह को भी गांव के ही लोग कब्जे में ले लेते हैं जिस पर मवेशियों का गोबर मवेशियों का बांधना रोड की साइड से मकान बनाना आदि कई ऐसे कारण हैं जो दुर्घटना को अंजाम देते हैं इनको रोकने के लिए रोड कैसे नियम और ऐसी धारा लागू होना चाहिए जिस पर रोड पर किसी प्रकार के थे कि मांगना जिससे 90% दुर्घटनाएं कम हो सकती है
RameshDas 3 years 9 months ago
सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए बड़े हाई हाईवे पर की दुर्घटनाएं होती है उसमें तो सरकार कई प्रकार के सावधानी और नियम बताते हैं ऐसे कई दुर्घटनाएं गांव के छोटे-छोटे रोड ऊपर भी होती है जिन पर सरकार की नजर नहीं जाती आज भी अपनी तरफ से एक छोटा सा सुझाव पेश करना चाहता हूं अगर यह सही है तो विचार करें छोटे-छोटे गांव में जो प्रधानमंत्री सड़क मुख्यमंत्री सड़क का निर्माण होता है उनकी लापरवाही न्यू कमेंट कारण है सरकार की अनदेखी सड़क कोई भी हो राष्ट्रीय राजमार्ग को मुख्यमंत्री सड़क प्रधानमंत्री नियम सकते
Rama Nand Pathak 3 years 9 months ago
हेलमेट जरूरी न होने पे चालान नही हेलमेट के पैसे लेकर हेलमेट दे
दारू पी के गाड़ी चलाने वालों पे भारी जुर्माना
Jay darshan Rawat 3 years 9 months ago
धार जिलें के राजगढ नगर पंचायत में भी कई जगह पर गडडे होने से बारिस के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
Ram Lakhan Kushwaha 3 years 9 months ago
Chuhiya ghati Sidhi zila
Shailendra Kumar Yadav 3 years 9 months ago
डिंडोरी जिला के मंडला रोड में गैस गोदाम के पास है बाय सिटी बायपास एक बड़ा सड़क दुर्घटना हो सकता है वहां पर एक स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है साथ ही साथ डिंडोरी जिले से 5 किलोमीटर दूर raipura में हाई सेकेंडरी स्कूल जो कि सड़क के बिल्कुल नजदीक में है वहां दुर्घटना हो सकता है इसलिए सर वहां स्पीड ब्रेकर की सख्त जरूरत है क्योंकि वे हाईवे रोड में है https://www.uppoliceresults.co.in/haryana-labour-department/
Shailendra Kumar Yadav 3 years 9 months ago
रोड पूरी नहीं बनती है और रोड उखाड़ने लगती है. गावं का अनपढ़ और शहर का छोटा बच्चा भी कह देता हैं की रोड में तो गड्ढे ही गड्ढे हैं. रोड बनने के बाद बारीक़ रेत डामर के साथ नहीं बिछती है तो रोड में गड्ढे होते हैं और वर्षा के पानी गिरने से भाप बनने से रोड की गिट्टी उखाड़ने लगती हैं. भाप से रेल गाड़ी चल सकती हैं तो रोड की गिट्टी क्यों नहीं उखड़ेगी. PWD के इंजिनियर से वेरीफाई करवाने की जगह आस पास के लोगों से वेरीफाई करवाओं, https://www.uppoliceresults.co.in/crsorgi/
krish gupta 3 years 9 months ago
Sir, The roads in front of my building (samdariya abhinav complex gohalpur, jbp ) are not constructed and due to which accidents happens on daily basis so would like you to pay attention toward it .