'गुड सेमेरिटन' - घायलों की मदद करने वालों को प्रोत्साहित करने की योजना के लिए सुझाव दें
----------------------------------------------------------
योजना का उद्देश्य — मोटर यान सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में जान बचाने के लिए अस्पताल /ट्रामा केयर सेंटर ले जाने के लिए आम लोगों (गुड सेमेरिटन) को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना आरंभ की जा रही है। ताकि आम जनता इससे प्रेरित होकर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की जान बचाने सामने आए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्युदर में कमी लाई जा सके। इस योजना के अंतर्गत 'गुड सेमेरिटन' को 5 हजार रुपए नगद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
जीवन कीमती है और इसका मूल्य तब पता चलता है, जब किसी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति मदद की गुहार लगा रहा होता है। अगर इनको तुरंत ही (गोल्डन ऑवर) में अस्पताल पहुंचा दिया जाए या उन तक चिकित्सा सुविधा पहुंचा दी जाए तो इनकी जान बचाई जा सकती है।
ऐसे में हमारे आस-पास कुछ ऐसे नेक व्यक्ति (गुड सेमेरिटन ) होते हैं जो मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाकर घायल को तुरंत अस्पताल ले जाते हैं। अब इन नेक व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा मोटर यान दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर पहुंचाकर जान बचाने के लिए प्रोत्साहन अवार्ड योजना नाम दिया गया है।
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नेक व्यक्ति (गुड सेमेरिटन ) द्वारा सीधा अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर ले जाया जाता है तो उस व्यक्ति के बारे में डॉक्टर द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाएगा। पुलिस द्वारा गुड सेमेरिटन का पूर्ण पता, घटना का विवरण, मोबाइल नंबर आदि एक अधिकृत लेटरपेड पर निर्धारित प्रारूप में लिख कर एक प्रति गुड सेमेरिटन को दी जाएगी एवं एक प्रति जिला अप्रेजल कमेटी को भेजी जाएगी।
जिला अप्रेजल कमेटी द्वारा पुलिस थाना, अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर प्रकरणों की समीक्षा कर गुड सेमेरिटन अवार्ड प्रदान करने के लिए निर्णय लिया जाएगा। इस प्रकार चयनित प्रकरणों की सूची को राज्य परिवहन आयुक्त को भेजा जाएगा। यह जानकारी केवल पारितोषक राशि देने के लिए ही दी जावेगी, अन्य किसी कार्य के लिए नहीं|
राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा सीधे गुड सेमेरिटन के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि जमा कर दी जाएगी।
पुलिस ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (PTRI), पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा इस नेक काम में जन-भागीदारी सुनिश्चित करने और इस योजना को बेहतर बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं।
'गुड सेमेरिटन'- घायलों को तुरंत मदद उपलब्ध कराने के इस अभियान को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव यहां comment box में साझा कर सकते हैं।
Dharmeshyadav 3 years 7 months ago
एक्सीडेंट से आहत ब्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुँचाने
पर कम से कम पाँच हजार की राशी पहुँचाने वाले ब्यक्ति को
अस्पताल में ही डा0के समक्ष प्रदान" जीवन दान " राशी के नाम से दी जानी चाहिए।
वह ब्यक्ति को जिसने हास्पिटल तक पहुँचाया हो।
जिससे लोग घायल को उठाकर ले जाएंगे नहीं तो लोग
सड़क में पड़े व्यक्ति को देखकर भागने का प्रयास करते हैं, क्योंकि पुलिस से बयान बाजी क्यों करें फिर गवाह दें आदि इन चीजो से भी मुक्त रखा जाना चाहिए।
जिस तरह से 100 डायल है उसी तरह से केवल एक्सीडेंट वाहन का भी नं हो।
Muneem Sahu 3 years 7 months ago
एक्सीडेंट से आहत ब्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुँचाने
पर कम से कम पाँच हजार की राशी पहुँचाने वाले ब्यक्ति को
अस्पताल में ही डा0के समक्ष प्रदान" जीवन दान " राशी के नाम से दी जानी चाहिए।
वह ब्यक्ति को जिसने हास्पिटल तक पहुँचाया हो।
जिससे लोग घायल को उठाकर ले जाएंगे नहीं तो लोग
सड़क में पड़े व्यक्ति को देखकर भागने का प्रयास करते हैं, क्योंकि पुलिस से बयान बाजी क्यों करें फिर गवाह दें आदि इन चीजो से भी मुक्त रखा जाना चाहिए।
जिस तरह से 100 डायल है उसी तरह से केवल एक्सीडेंट वाहन का भी नं हो।
RAJ YAMGAR 3 years 7 months ago
Create incentivize social platform, where people can inform(Inform, Engage and Interact) and share information regarding help needed and whoever helped someone in critical situation provide them economic incentive and disincentives for specific action or behavior. Incentives schemes are more effective in todays world.
Rajeshprajapati 3 years 7 months ago
जय हिंद जय भारत
Hansa patidar 3 years 7 months ago
बहुत ही सराहनीय कार्य है इसके लिए अंश दान भी कोई भी इच्छा अनुसार करने के लिए भी कुछ व्यवस्था की जाय... ताकि लोग आगे आए और देश के कार्य में सहयोग प्रदान करे।
mdaftab 3 years 7 months ago
ji bikul aap syllabus kay baare me bhi jaan sakte hai https://eexamsyllabus.in/ paer se free me
mdaftab 3 years 7 months ago
ji bilkul isi liay humnay https://itisolan.org/ aur https://detailsinhindi.in/ aur jo sabse adhunik https://detailsinhindi.in/ jaise blogs ko chala raha hu jo ki siksha kay liay jaruri hai sabhi ko aakar yaha se free knowlege lena cahiay jo ki uplabdh karaya jaa raha hai
Dharmendrasingad 3 years 7 months ago
गोल्डन ओवर सरकार द्वारा चलाया जाने वाला यह योजना का बहुत ही शानदार होने वाला है, इससे जो लोग खुद मदद के लिए आगे नही आते थे वह इस योजना के हित में रहकर इस नेक कार्य को आसानी से अंजाम दे पायेंगे।। " सेवा परमो धर्म"
Dr Usha Shukla 3 years 7 months ago
सेवा या सहायता एक प्रशंसनीय कार्य है अगर इसे प्रोत्साहन दिया जाता है तो लोग अधिक तत्पर हो सकेंगे।
Mahatma Bhagwan 3 years 7 months ago
अनेक बेरोजगार युवक युक्तियां इस तरह की पार्ट टाइम इनकम पा सकता है कि अगर वह समाज सेवा में देशभक्ति में रास्ते में कुछ अच्छा काम करते हैं और शासकीय कर्मचारियों की सेवा सहायता जरूरत आवश्यकता पड़ने पर करते हैं तो क्यों ना उसको उनको जो है अवार्ड पुरस्कार मान सम्मान रेस्पेक्ट और पारिश्रमिक तात्कालिक अल्पकालिक प्रदान किया जाए ऐसा प्रावधान होना चाहिए जो अभी तक क्यों नहीं किया गया क्या शासकीय कर्मचारी बहुत खास है जो कुछ भी नहीं करते हैं वह सारा पैसा उनको दे दिया जाता है और एनजीओ समाजसेवी संस्थाओं के