You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Golden Hour

Start Date: 05-02-2021
End Date: 05-05-2021

'गोल्डन ऑवर'- घायल के लिए संजीवनी - इस कैंपेन हेतु सुझाव आमंत्रित ...

See details Hide details


'गोल्डन ऑवर'- घायल के लिए संजीवनी - इस कैंपेन हेतु सुझाव आमंत्रित है।

जीवन कीमती है और इसका मूल्य तब पता चलता है, जब किसी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति मदद की गुहार लगा रहा होता है। ऐसे में हमारे आस-पास कुछ ऐसे नेक व्यक्ति होते हैं जो मदद के लिए अपना हाथ आगे करते हैं और घायल को अस्पताल ले जाते हैं। पुलिस अब इन नेक व्यक्तियों से कोई पूछताछ नहीं करेगी ।

अतः अब केंद्रीय सरकार, मोटर यान (संशोधन) अधिनियम, 2019 की धारा 134क के अनुसार जो नेक व्यक्ति है उन पर नियम 168 लागू होगा। जिसमे निहित है कि नेक व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव किये बिना सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाएगा।

पुलिस ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (PTRI), पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा इस नेक काम में जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 'गोल्डन ऑवर'- घायल के लिए संजीवनी कैंपेन शुरू किया गया है। इस कैंपेन का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए नागरिकों को प्रेरित करना है।

सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों / सामजिक संगठन / ट्रस्ट एवं सेमेरिटन द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को सम्मानित करते हुए केंद्र सरकार का सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा केंद्र एवं राज्य स्तर पर अलग-अलग श्रेणियों में पुरुस्कृत किया जाएगा।

विस्तृत जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट https://morth.nic.in/ पर उपलब्ध है।
मोटर यान (संशोधन) अधिनियम, 2019

'गोल्डन ऑवर'- घायल के लिए संजीवनी कैंपेन को बेहतर बनाने के लिए और नेक व्यक्तियों की साझेदारी बढ़ाने के लिए अपने सुझाव यहां comment box में साझा कर सकते हैं।

All Comments
Reset
168 Record(s) Found

Bharatkushwah 4 years 10 months ago

दुर्घटना के समय उसको तुरंत हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कर देना चाहिए और तुरंत सरकार को सहायता कर देनी चाहिए उससे उसका जीवन वजी सकता है

SHRI NIWAS_1 4 years 10 months ago

दुर्घटना ग्रस्त लोगों को सही समय पर सहायता उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति का शासकीय रुप से सार्वजनिक समारोह में सम्मान होना चाहिए.....!!

Muneem Sahu 4 years 10 months ago

दुर्घटना ग्रस्त ब्यक्ती को पहुँचाने वाले व्यक्ति को अस्पताल में पहुँचाने पर उसे इनाम दिया जाना चाहिए और उसे तथा उनके परिवार को फ्री में इलाज मिलें।

Nitin Garg 4 years 10 months ago

टोल फ्री के माध्यम से पहले कुछ स्वयं सेवको का निशुल्क पंजीयन होना चाहिए । उससे एक प्रकार का डेटा रेकॉर्ड हो जाएगा पुलिस के पास हर गली चौराहो का । अब वो लोग अगर कही जा रहे है और उन्हें कोई दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति दिखता है वो अगर उस जगह के नही भी है लेकिन पहले से ही स्वयं सेवक के रूप में पंजीकृत है तो उन्हें किसी प्रकार सहयोग करने में दिक्कत नही जाएगी ।
ऐसा केवल सुझाव है ।
नितिन गर्ग
शहडोल।

Rahul Sharma 4 years 10 months ago

FIRST OF ALL
ASSIGNED A GROUP OF 5 PEOPLE FROM EVERY GRAM PANCHAYAT AND NAGAR PALIKA THEN THIS PEOPLE ARE TRAINED THEM FOR FIRST AID AS WELL AS GIVE THEM SOME MONTHLY COMPENSATION BASED ON THEIR WORK FROM INDIRECT TAXES AND MAKE SURE THEY SHOULD REACH TO PERSON ON TIME WITH PROPER FACILITY FURTHER WE CAN DO TRIAL THIS PROJECT ON HIGHWAYS THEN IT WILL EXPAND ACCORDINGLY TO ACCIDENT PRONE ROADS AND THE BEST GROUP WILL BE REWARDED BY GOVT ON 26 JANUARY EVERY YEAR BY PEOPLE FEEDBACK 7415449400 RAH