You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

AtmaNirbhar Madhya Pradesh

Start Date: 01-11-2021
End Date: 31-12-2021

मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव

...

See details Hide details


मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव


------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सभी नागरिकों से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में सहभागी बनने का आग्रह कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सपना मध्यप्रदेश को एक आत्मनिर्भर राज्य बनाना है। एक ऐसा राज्य जहां कोई पीछे न रहे और विकास के लिए सबको अवसरों की समानता हो। वे समझते हैं कि ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’, प्रदेश के लोगों के लिए क्या मायने रखता है।

मुख्यमंत्रीजी के इस सपने को कैसे मूर्त रूप दिया जा सकता है, इस संबंध में नागरिक अपने बहुमूल्य सुझाव mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
207 Record(s) Found
799570

pramod kumar patel 3 years 4 months ago

ठेकेदार रिटर्न पेमेंट भी लेता है इसमें एक चालबाजी चलती है जिओ की ठेकेदार लड़कियों के लिए सुविधा उपलब्ध है कराता है वह कैसी है सुमित एक व्यक्ति 5 दिन रुक कर ड्यूटी करता है मतलब 15 दिन की एक साथ 1 दिन में 3 शिफ्ट करने का लालच देता है यह स्कीम ठेकेदार और सरकारी कर्मचारी डी के संरक्षण में होता है आप को चुप चाप जांच कहानी सागर सभी 132 किवी दमोह ठेकेदार एमजीएम इलेक्ट्रिक दमोह राहतगढ़ देवरी दमोह बटियागढ़ ओरछा पांच स्थानों पर चल रही है डी का खास आदमी है मतलब रिश्तेदार वाराणसी रोजगार की दिक्कत जा रही ह

799570

pramod kumar patel 3 years 4 months ago

मैं भी 1 साल पहले बड़े ही होनहार से कार्य कर रहा था लेकिन बीच में ठेकेदार एक नंबर का भ्रष्टाचार एक नंबर का 240 एक नंबर का गुंडा अभी भी 132 केवी सब स्टेशन सातवां लड़का रिलीवर के रूप में जो व्यक्ति लगा हुआ है वह व्यक्ति सबवे स्टेशन नहीं आता है केवल उसके कागज पर ही काम चलता है वह ठेकेदार का अदामी है 6 कर्मचारी ड्यूटी करते हैं और एक व्यक्ति से 30 ड्यूटी कराते हैं और 25 दिन का पेमेंट हमारे खाता में देते हैं जोकि यह सिद्ध केवल जिओ सब स्टेशन में शिफ्ट रजिस्टर है उसी में इसी का राज छुपा है और

799570

pramod kumar patel 3 years 4 months ago

आप बहुत ही होनहार लग्न सील कर्मठ और बच्चों के प्रति लगाओगी है लेकिन आपके सिस्टम में बैठे अधिकारी तालमेल करते रहते हैं कैसे उनके ऊपर बोझ अधिक है कार्य करने की क्षमता उन्हें उतनी नहीं है अधिकारियों की कमी है अधिकारियों की कमी होने के कारण वह आलसी हैं और रिश्वतखोर भी इस कारण से आपकी जो योजनाएं हैं वह उन्हीं लोगों तक सीमित होती हैं जोकि उनके करीबी होते हैं और गरीबों तक नहीं पहुंच पाती हैं ग़रीब गरीब चक्कर लगाते लगाते थक जाते हैं अधिकारियों के गरीब ज्यादा चक्कर नहीं लगाता ज्यादा से ज्यादा 3 बार 4 बार

567660

Rama Nand Pathak 3 years 4 months ago

हर छोटे बड़े अपराध पे कार्यवाही चाहे कोई हो पार्टी का भी जनता को पता चलना चाहिए कि सरकार बहुत सख्त है अपराधियो को मार गिराए लोगो के मन मे सरकार हो न कि अपराधी

567660

Rama Nand Pathak 3 years 4 months ago

आप केवल एक अभियान चलाए घर घर राशन जरूर पहुचाये अगर राशन दिया भर पेट तो आपकी जय जय सुनिशित

69620

NITINNAYAK 3 years 4 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी, आप का सपना जरूर पूरा होगा... सबसे पहले जबतक बीच के अधिकारी ईमानदार न हो सभी अधिकारी कर्मचारी, नेता अपने राज्य के नाम स्वेच्छा से 1 रुपया भी दान करता है तो काफी राशि जमा होगी और राज्य तरक्की करेगा... सभी शिक्षित लोगों को आगे आना होगा... अनेक योजनाएँ हैं जो राज्य मे ही सब को रोजगार मिले राज्य का पैसा राज्य में रहे.. नागरिक को जागरूक होने की जरूरत है.. आप को नहीं.. मैंतो हर महीने अपने राज्य के नाम 100 रूपये देने को तैयार हू। राज्य अकेले राजा का नही हम भी ऊसके निवासी है।

8300

ROHIT YADAV 3 years 4 months ago

स्किल पर काम करना होगा भोपाल में कितने इंजीनियरिंग कॉलेज है लेकिन किसी भी कॉलेज में प्रैक्टिकल शिक्षा की कमी है ,कारण सरकार का ध्यान न देना कॉलेज खोलते जाना गुणवत्ता पर ध्यान न देना जरूरत है कॉलेज में प्रैक्टिकल शिक्षा पर ध्यान दिया जाए साथ ही ब्लॉक अनुसार स्किल को लेकर स्ट्रीम अनुसार गुणवत्ता पर फोकस किया जाए लोगो को काम शिकये न कि थ्योरी पड़ते रहे ,युवाओ को प्रैक्टिकल स्किल को लेकर काम करे फ़र्ज़ी स्किल केंद्र बंद करे साथ ही सरकारी सिस्टम में जो अच्छे शिक्षक है उन्हें ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजे