You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

AtmaNirbhar Madhya Pradesh

Start Date: 01-11-2021
End Date: 31-12-2021

मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव

...

See details Hide details


मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव


------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सभी नागरिकों से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में सहभागी बनने का आग्रह कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सपना मध्यप्रदेश को एक आत्मनिर्भर राज्य बनाना है। एक ऐसा राज्य जहां कोई पीछे न रहे और विकास के लिए सबको अवसरों की समानता हो। वे समझते हैं कि ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’, प्रदेश के लोगों के लिए क्या मायने रखता है।

मुख्यमंत्रीजी के इस सपने को कैसे मूर्त रूप दिया जा सकता है, इस संबंध में नागरिक अपने बहुमूल्य सुझाव mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
207 Record(s) Found

anil singh tomar 4 years 1 month ago

शासन की नीतियों,धर्म,जाति,सम्प्रदाय आदि से संबंधित फैलायी जाने वाली अफवाहों को रोकने और जनता के सामने वास्तविकता लाने हेतु नौजवानों की एक टीम को ग्रामीण स्तर पर तैयार की जानी चाहिए।
ग्रामीण स्तर पर ही नौजवान लोगों को रोजगार हेतु आवश्यक प्रशिक्षण एवं स्वयं का व्यवसाय करने के लिए पूरी सहायता दी जानी चाहिए।ये टीम समाज मे व्याप्त कुरीतियों एवं व्यसनों के खिलाफ भी काम करेगी।

Hero Prakash Dubey 4 years 1 month ago

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश से मैं समझता हूं प्रदेश का हर नागरिक अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने कराने के लिए किसी शासन प्रशासन पर निर्भर ना होकर शासन प्रशासन के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सके सामाजिक समरसता नैतिक मूल्य अपनी प्रेरणादायक संस्कृति और सभ्यता के अनुरूप प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य का पालन करें जैसे कि रामराज

rajanchoudhary 4 years 1 month ago

मुख्यमंत्री जी से मैं निवेदन करना चाहूंगा की आप नवयुवको को अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित करें उन्हें स्वव्यवसाय शुरू करने के लिए योजनाए बनाई जाये लोन वितरण शुरू किये जाये तथा उन्हें व्यवसाय शुरू करने के लिए ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जाये और स्वरोजगार स्थापित करने पर जोर दिया जाये जिससे की युवा जॉब के लिए चक्कर न लगाए बल्कि स्वयं जॉब देने वाले बने।

धन्यवाद्

Dinesh kumar sharma 4 years 1 month ago

मप्र को आत्मनिभर बनाने के लिए आम लोगो के साथ मध्यम वर्गीय युवाओं और प्रदेश के समस्त बेरोजगार युवाओं की सहभागिता सरकार सुनिश्चित करें। अब तक सरकार मीडिल क्लास परिवारों के विकास के लिये कारगर योजना नही बना सकी। इस दिशा मे सरकार कार्य योजनाओं पर फोकस करें।

Hansa patidar 4 years 1 month ago

माननीय मुख्यमंत्री जी आप का सपना जरूर पूरा होगा... बस आप कार्य करते रहे... हम आप के साथ है... आप सारे देश में ऎसे समिति का गठन करे हर जिले में की उस समिति का कार्य जिले की प्रगति को देखना हो और हेल्प लाइन न. हो और तुरन्त समस्या का समाधान हो... भ्रष्टाचार बंद हो....

  •