You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

AtmaNirbhar Madhya Pradesh

Start Date: 01-11-2021
End Date: 31-12-2021

मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव

...

See details Hide details


मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव


------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सभी नागरिकों से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में सहभागी बनने का आग्रह कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सपना मध्यप्रदेश को एक आत्मनिर्भर राज्य बनाना है। एक ऐसा राज्य जहां कोई पीछे न रहे और विकास के लिए सबको अवसरों की समानता हो। वे समझते हैं कि ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’, प्रदेश के लोगों के लिए क्या मायने रखता है।

मुख्यमंत्रीजी के इस सपने को कैसे मूर्त रूप दिया जा सकता है, इस संबंध में नागरिक अपने बहुमूल्य सुझाव mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
207 Record(s) Found

AbhishekB 4 years 3 weeks ago

प्रधान मंत्री आवास योजना के भ्रष्ट अधिकारी इंदौर की सरकारी ज़मीन, जो की पूर्वी रिंग रोड 2 की ज़मीन हे, उस पर अवैध पिपलिया बिचौली कांकड़ बस गयी हे, जिसकी हज़ारों शिकायत इंदौर नगर निगम, सी एम हेल्पलाइन पर भी की गयी परन्तु नगर निगम ने अवैध कब्जे को हटाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की, इंदौर में प्रधान मंत्री आवास योजना की 13 इकाइयों में पांच हज़ार फ्लैट तैयार हे, परन्तु गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल रहा हे और भयंकर भ्रस्टाचार हो रहा हे. तुरंत जिम्मेदार अफसर को इसकी जिम्मेदारी देकर समय बढ़ तरीके से इस अवैध ब

AbhishekB 4 years 3 weeks ago

1975 के इंदौर मास्टर प्लान में पूर्वी रिंग रॉड 2 प्रोपोज़ की गई थी, परन्तु आज 46 साल बीतने के बाद भी नगर निगम इंदौर के भ्रष्ट और निष्क्रिय अधिकारी काम शुरू करने को तैयार नहीं हे
शिवराज जी इस तरह के कागज़ी मास्टर प्लान की प्रथा को तुरंत बंद कीजिये या फिर तुरंत RE2 सड़क का काम तुरंत चालू करवाइये

savinay Kewat 4 years 4 weeks ago

लोगो के पास सबसे पहले हर योजना की जानकारी पूरी तरह से हो साथ ही योजना को पूरा करने में लगने वाले या होने वाली परेशानी का निराकरण जिला स्तर पर होना चाहिए ताकि सही जानकारी के साथ सही कदम उठाया जा सके पेपर में टीवी चैनल में इनकी जानकारी विधि पूर्वक मिलने से सुचारू ढंग से काम हो सकता है जमीन कैसे मिलेगी, कागजात क्या लगेंगे कोई छुपा चार्ज तो बैंक नहीं लेगा समाधान कहा मिलेगा इत्यादि

Muneem Sahu 4 years 4 weeks ago

माननीय मुख्यमंत्री जी,
सादर स्नेहिल प्रणाम!
माननीय मुख्यमंत्री जी म. प्र. के युवा पीढ़ी को अपने ही
घर के बड़े बुजुर्ग लोगों के साथ मिलकर काम करने की ज़रुरत है।
म. प्र.के लोग भाई,बहन काफी अपने संस्कृति और कला में निपुण है लेकिन उनके बनाऐ हुऐ सामानो,चीजो का बाजार में बेचने के लिए कोई प्लेटफार्म सही ढंग से नहीं मिल पाता है अतः "अपना स्वदेशी वस्तु-अपना मध्यप्रदेश "योजना का नाम देकर उनकी बनाई चीजें बाजार में बिक्री हो और उनका दाम मिले।
इसी आशा के साथ, आत्म निर्भर म. प्र.

Manish Piplode 4 years 1 month ago

लघु उद्योग को बड़वा देने की जरूरत हे आय कर एवं व्याज दर मे कमी करने की जरूरत हे सर अभी अपने जितनी भी योजनाए लागू की हे सभी छोटी छोटी कमिया हे मेरे पास पूरा डाटा हे जिससे उद्धोयोगों को केसे आगे बड़ाना हे उसके बारे मे पूरी जानकारी हे कोरोना के बाद लोग व्यापार करने से डरते हे *एवं आपकी सरकार धीरे धीरे सारी योजनाए भी खतम करती जा रही हे जिस तरह से अपने योजनाए अभी लागू की इसमें व्यापार से लाभ काम ओर अपने गले मे फासी लगाना ज्यादा लगता हे* 1 महुआ शराब, कोडु कुटकी तक तो ठीक हे परंतु msme से tie-up करे

Saurabh Bhartiya 4 years 1 month ago

भारतीय सरकार द्वारा 'अटल टिंकरिंग लैब' नामक प्रोजेक्ट भारत को आत्मनिर्भर बनाने हेतु चलाया जा रहा है, जो कि एक सराहनीय कदम है, इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार विद्यालयों को बीस लाख रुपये भी देती है पूरे पाँच वर्षों के लिए, मेरा निवेदन है कि इन रुपयों का सदुपयोग और दुरूपयोग देखने हेतु भी सरकार को कड़ाई के साथ कदम उठाने चाहिए व्यक्तिगत मूल्यों को दरकिनार कर देशहित को ध्यान में रखना चाहिए।

CA Mukesh Rajput 4 years 1 month ago

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देशवासियों के मन में एक काश है, काश हम मेडिकल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होते. काश हम डिफेंस के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होते. काश हम सोलर पैनल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होते. ऐसे कई उदाहरण हैं जहां पर देश में काश घूम रहा है. बीते 5-6 सालों में,देश की नीति और रीति में भारत की आत्मनिर्भरता का लक्ष्य सर्वोपरि रहा है.