You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

5 Years of MPMyGov - Share Your Thoughts

Start Date: 20-08-2022
End Date: 22-09-2022

MPMyGov पोर्टल के 5 साल, आप भी साझा करें अपने विचार

...

See details Hide details


MPMyGov पोर्टल के 5 साल, आप भी साझा करें अपने विचार

MPMyGov को सरकार के नागरिक सहभागिता मंच के रूप में स्थापित किया गया है, जो नीति निर्माण हेतु नागरिकों के साथ जुड़ने के लिए कई सरकारी निकायों, मंत्रालयों के साथ मिलकर काम करता है और जनहित और कल्याण के मुद्दों पर नागरिकों की राय व विचार लेता है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 जुलाई 2014 को MyGov की शुरुआत के बाद मध्यप्रदेश में 22 अगस्त 2017 को एमपी माईगव शुरु किया गया है। लगभग सभी सरकारी विभाग अपने नागरिक सहभागिता कार्यक्रमों, नीति निर्माण के लिए परामर्श और विभिन्न सरकारी योजनाओं ,कार्यक्रमों की जानकारी प्रसारित करने के लिए MPMyGov प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हैं। MPMyGov ने चर्चा, कार्य, जनमत, सर्वेक्षण, ब्लॉग, वार्ता, क्विज़ जैसे सहभागिता के कई तरीकों को अपनाया है।

मध्यप्रदेश में ऊर्जा साक्षरता अभियान और लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का logo और स्कूली बच्चों के लिए यूनिफार्म डिजाइन आदि कुछ उल्लेखनीय पहल हैं, जिसे MPMyGov ने अभियान के माध्यम से क्रियान्वित किया है। बजट और विभिन्न शासकीय योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए नागरिकों से सुझाव लेने में भी MPMyGov सराहनीय भूमिका निभा रहा है।

सहभागी शासन और तकनीकी क्रियान्वयन का यह महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म 22 अगस्त 2022 को अपनी स्थापना के 5 साल पूरे कर रहा है। इस मौके पर आप भी इस पोर्टल के बारे में अपने अनुभव साझा कीजिए ताकि यह शासन और जनता के बीच भागीदारी की अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा सके।

आप अपने सुझाव / अनुभव नीचे comment box में साझा करें।

अंतिम तिथि - 22 सितम्बर 2022

All Comments
Reset
442 Record(s) Found

Rahul kumar 3 years 3 months ago

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के लिय चलाए जा रहें अनेकों योजना की जानकारी बड़े ही आसानी से सभी तक साझा हो जाना अब बहुत ही आसान हो गया है|
Anganwadi Jobs
https://anganwadijobs.com/

Manish Tripathi 3 years 3 months ago

The Madhya Pradesh my government portal is very good for all citizens of Madhya Pradesh India it has many advantages and features for public and expert of many department of government portal I'm supporting the Madhya Pradesh my government portal.

MOHIT Bhachhliya 3 years 3 months ago

एक सुझाव है कि आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के परिणामों पुरुस्कार वितरण समारोह के आयोजन तथा अन्य जानकारी हेतु टीम का गठन किया जाये जो प्रतिभागियों को समुचित सूचनाओं से अवगत कर सके। प्रत्येक प्रतिभागी का मोबाईल नंबर टीम को पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा इस से प्रतिभागियों को एक ही स्थान पर सभी जानकारियाँ प्राप्त हो सकेंगी, उनका हौसला बढ़ेगा, साथ ही अधिक संख्या में प्रतिभागिता भी सुनिश्चित होगी। इस हेतु सोशल मीडिया जैसे मैसेंजर और व्हाट्सप्प का प्रयोग समूह बनाकर किया जा सकता है।

HEMLATA JAIN 3 years 3 months ago

एक सुझाव है कि आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के परिणामों पुरुस्कार वितरण समारोह के आयोजन तथा अन्य जानकारी हेतु टीम का गठन किया जाये जो प्रतिभागियों को समुचित सूचनाओं से अवगत कर सके। प्रत्येक प्रतिभागी का मोबाईल नंबर टीम को पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा इस से प्रतिभागियों को एक ही स्थान पर सभी जानकारियाँ प्राप्त हो सकेंगी, उनका हौसला बढ़ेगा, साथ ही अधिक संख्या में प्रतिभागिता भी सुनिश्चित होगी। इस हेतु सोशल मीडिया जैसे मैसेंजर और व्हाट्सप्प का प्रयोग समूह बनाकर किया जा सकता है।

Buddhasen Patel 3 years 3 months ago

श्रीमान CM सर
आपके राज्य में कई कर्तब्य निष्ठ अधिकारी है ।इन अधिकारियों को पुरुषकृत करने की जरूरत है।
हमने इंदौर शहर के बेटमा में नेचुरल वैली कालोनी में प्लाट खरीदा था ।लगभग 6 वर्ष पूर्व जिसकी राजेस्ट्री हो गई थी।परंतु प्लाट की नामांतरण के लिए हमने काफी प्रयास किया परंतु नामांतरण नही हुआ।हमने CM हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की हमे नामांतरण की कॉपी बेटमा के नायब तहशीलदार नीरज प्रजापति सर 6232668089ने नामांतरण कॉपी हमे अपने स्वयं के खर्च से प्रदान की है।मैं म प्र शासन से श्रीनीरज प्रजापति को पुर

Buddhasen Patel 3 years 3 months ago

श्रीमान माननीय शिवराज सिंह जी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन
Subject ,आईडिया Genration फ़ॉर Next Election Win
Respected C Mसर PMO मोदीजी के जैसा मन की बात के तरह मासिक प्रोग्राम श्रीमान शिवराज जी को लॉंच करने की जरूरत है।इससे प्रदेश की जनता सरकार से जुड़ेगी।आगामी चुनाव जीतने में BJPकी सरकार बनाने में सफलता मिलेगी।
फाउंडर:देश की सामाजिक सरोकार की वेबसाइट www.hindislogans.blogspot.com अनिल बुद्धसेनपटेल देवास 9893555703
C.Mसे बातचीत का you Tube Link
https://youtu.be/-Khg4dCMdxE

krishnpalsingh 3 years 3 months ago

सामान्य रूप से महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के साथ-साथ महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार पर जोर देने के लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा एक पहल।
https://indiapreo.in/