You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

5 Years of MPMyGov - Share Your Thoughts

Start Date: 20-08-2022
End Date: 22-09-2022

MPMyGov पोर्टल के 5 साल, आप भी साझा करें अपने विचार

...

See details Hide details


MPMyGov पोर्टल के 5 साल, आप भी साझा करें अपने विचार

MPMyGov को सरकार के नागरिक सहभागिता मंच के रूप में स्थापित किया गया है, जो नीति निर्माण हेतु नागरिकों के साथ जुड़ने के लिए कई सरकारी निकायों, मंत्रालयों के साथ मिलकर काम करता है और जनहित और कल्याण के मुद्दों पर नागरिकों की राय व विचार लेता है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 जुलाई 2014 को MyGov की शुरुआत के बाद मध्यप्रदेश में 22 अगस्त 2017 को एमपी माईगव शुरु किया गया है। लगभग सभी सरकारी विभाग अपने नागरिक सहभागिता कार्यक्रमों, नीति निर्माण के लिए परामर्श और विभिन्न सरकारी योजनाओं ,कार्यक्रमों की जानकारी प्रसारित करने के लिए MPMyGov प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हैं। MPMyGov ने चर्चा, कार्य, जनमत, सर्वेक्षण, ब्लॉग, वार्ता, क्विज़ जैसे सहभागिता के कई तरीकों को अपनाया है।

मध्यप्रदेश में ऊर्जा साक्षरता अभियान और लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का logo और स्कूली बच्चों के लिए यूनिफार्म डिजाइन आदि कुछ उल्लेखनीय पहल हैं, जिसे MPMyGov ने अभियान के माध्यम से क्रियान्वित किया है। बजट और विभिन्न शासकीय योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए नागरिकों से सुझाव लेने में भी MPMyGov सराहनीय भूमिका निभा रहा है।

सहभागी शासन और तकनीकी क्रियान्वयन का यह महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म 22 अगस्त 2022 को अपनी स्थापना के 5 साल पूरे कर रहा है। इस मौके पर आप भी इस पोर्टल के बारे में अपने अनुभव साझा कीजिए ताकि यह शासन और जनता के बीच भागीदारी की अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा सके।

आप अपने सुझाव / अनुभव नीचे comment box में साझा करें।

अंतिम तिथि - 22 सितम्बर 2022

All Comments
Reset
442 Record(s) Found

BrahmDevYadav 3 years 3 months ago

मध्य प्रदेश में सरकारी योजना क्या क्या है?
1.एम. पी. समाधान पोर्टल
2.मध्य प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
3.एमपी भूलेख
4.मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना
5.एमपी मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना
6.मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति योजना
7.एमपी लॉन्च पैड योजना
8.मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

pradeep Kumar 3 years 3 months ago

मध्य प्रदेश के विभिन योजनाओ का लाभ सभी को मिलने लगा है| और जिनको लाभ नहीं मिल पा रहा है उन तक यह फूच आती आवश्यक है|
Latest Job and University Admission Portal
https://tripurauniversity.in/

Rajeshprajapati 3 years 3 months ago

सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं काफी अभियान जिसके चलते काफी लोगों को मदद मिल रही है और इससे आम जीवन में काफी प्रभाव पड़ा है लेकिन कई लोगों को इसका पूर्ण तरीके से लाभ नहीं मिल पा रहा है इसलिए उन्हें भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है सरकार से गुजारिश है कि एक एक जने को लाभ मिले हर चीज का खुशहाल जीवन खुशहाल भारत रहे मेरा

Bhagat Singh Rajput 3 years 3 months ago

मैंने 5 साल में देखा है कि जो सरकारी कर्मचारी होते हैं वह अधिकतर रिश्वत के तौर पर ही काम करते हैं और और पैसे नहीं दिया जाता तो काम नहीं करते हैं ऐसे लोगों को नौकरी से हटा देना चाहिए जो रिश्वत के तौर पर काम कर रहे हैं पैन कार्ड करेक्शन के लिए एक सिग्नेचर के लिए एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा मुझसे ₹500 मांगे गए मेरे से

Bhagat Singh Rajput 3 years 3 months ago

आपके द्वारा आयुष्मान कार्ड का जो लाभ सिर्फ राशन देने वाले कोई मिल रहा है इसमें बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं कि से पास कुछ पैसे नहीं बीमारी से मार रहा है उनको आसमान कार्ड बंद कर दिया गया है उस आयुष्मान कार्ड का लाभ छोटे सामान्य वर्ग के लोगों को भी मिलना चाहिए जिन्हें राशन नहीं मिल रहा है उनको मिलना चाहिए गरीब आदमी के लिए आयुष्मान कार्ड रामबाण उपाय बताई जाती है लेकिन नहीं चल पा रहे हैं इसका उपयोग नहीं हो रहा है जिसके बने हुए हैं उसको राशन मिलता है उसको इसका लाभ मिलता है लेकिन उस जगह सामान्य वर्ग क

Bhagat Singh Rajput 3 years 3 months ago

लहसुन प्याज सोयाबीन के भाव देखा जाए तो अभी लहसुन के और प्याज के हालात है कि उसे नदी में ट्रैक ना पड़ रहा है किसानों को उनको उनकी फसल का उचित दाम मिले ना ही ज्यादा चाहिए और ना ही कम उचित मिल जाए वही काफी है इसके लिए आपको लेने लेना चाहिए अन्नदाता सब का पेट भरता है लेकिन खुद घर पर खाली पेट होता है और बहुत मेहनत करता है खेत पर खून पसीना भागता है उनके बारे में सोचना चाहिए

Bhagat Singh Rajput 3 years 3 months ago

श्रीमान 5 साल से देखा जाए तो किसान बहुत नाराज है किसान की फसल का भाव उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है इसे किसान बहुत नाराज हैं किसान को किसी भी चीज की जरूरत नहीं है सिर्फ उसी की फसल का भाव मिल जाए तो भी काफी है ना ही किसी योजना का लाभ चाहता है किसान से तो उसे अपनी फसल मेहनत का लाभ मिल जाए उसका उचित मूल्य मिल जाए तो ही काफी होता है इसलिए आप किसान के बारे में सोचें

Buddhasen Patel 3 years 3 months ago

मुख्यमंत्री साहब से मध्यप्रदेश की बच्चियो की सुरक्षा का पार्थना करता हूँ।मध्यप्रदेश शासन इन अपराधीओ पर कठोर एक्शन लेने की जरूरत है।

Buddhasen Patel 3 years 3 months ago

मुख्यमंत्री सर से निवेदन है कि मैं अपनी छोटी किराना दुकान जो कि मिश्रीलाल नगर देवास में है अपने अत्यंत छोटी दुकान से पाई पाई₹बचाकर पौधरोपण करबा रहा धरती माता के रक्षा के लिए सबसे अमूल्य बस्तु पोधो है।जिनका बिना किसी के मदद से संरक्षण कर रहा हु ।मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को अपने इस प्रयास के लिए बातचीत करना चाहिए। CM सर के देवास आगमन पर पोधो को निकट से देखने का निवेदन करता हु ।सभी लोग पोधे लगाए C M सर को पहल करने का निवेदन है

सुझवाकर्ता बुद्धसेन पटेल देवास
https://youtu.be/-Khg4dCMdxE