रचनात्मक कोना
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
5 Years of MPMyGov - Share Your Thoughts
Start Date: 20-08-2022
End Date: 22-09-2022
MPMyGov पोर्टल के 5 साल, आप भी साझा करें अपने विचार
...
Hide details









BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा?
बिना जमीन के लोन लेने के लिए अगर आप कोई छोटा रोजगार शुरू करना चाहते है टी पीएम स्वनिधि योजना से 20000 रूपए लोन ले सकते है यदि आप बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते है तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से अधिकतम 10 लाख तक लोन ले सकते है या फिर अपने बच्चो के पढाई या मकान बनाना चाहते है तो आप आधार कार्ड से 1 लाख तक लोन ले सकते है।
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
आप आधार कार्ड से 1 लाख रूपये तक लोन बडी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हो वो भी घर बैठे। हालांकि इसके लिए आपको लोन चुकाने में समर्थ भी होना चाहिए अगर आप लोन चुकाने में समर्थ नहीं है तो आपको लोन मिलना बहुत ही कठिन हो जायेगा। अगर आप लोन चुकाने में सक्षम ना हो तो आप लोन के लिए अप्लाई मत ही करना।
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
स्थायी योजना क्या है?
स्थायी योजना वह है जिसे बार-बार उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्थायी योजनाएं एक स्थायी प्रकृति की होती हैं और बार-बार उपयोग के लिए होती हैं। उद्देश्यों, नीतियों, प्रक्रियाओं, विधियों, नियमों और रणनीतियों को स्थायी योजनाओं में शामिल किया गया है। इसकी प्रकृति यांत्रिक है।
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
गरीब की पहचान कैसे करें?
परिभाषा- जीवन की मूलभूत जरूरतों (रोटी, कपड़ा, मकान और शिक्षा) के लिए जिन लोगों को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ती है,गरीब की श्रेणी में आते हैं। जीवन की यह स्थिति गरीबी कहलाती है।
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
किसी व्यक्ति को गरीब कब माना जाता है?
उत्तर: भारतीय योजना आयोग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 2400 कैलोरी तथा शहरी क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 2100 कैलोरी निर्धारित की गयी है। कोई भी व्यक्ति जो इससे कम पा रहा है, उसे गरीबी रेखा से नीचे माना गया है।
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
महिला पर्सनल लोन कैसे ले?
महिला पर्सनल लोन के लिए पात्रता मापदंड:-
1.आपको एक वेतनभोगी कर्मचारी होना चाहिए,जिसका न्यूनतम टेक-होम वेतन ₹ 30,000/माह हो या
23 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम आयु का होना चाहिए
2.इन शहरों में से किसी एक का निवासी होना चाहिए
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
महिलाओं को कितना लोन मिलता है?
महिलाओं के लिए मुद्रा लोन स्कीम के तहत 10 लाख तक का मुद्रा लोन 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) से मिलता है।
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
बिना ब्याज का लोन कौन सा है?
केंद्र सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही है जिसका नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना है इसके अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को बिना ब्याज़ के लोन उपलब्ध कराया जाता है। जिससे वे अपना काम नए सिरे से शुरू कर सके और अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू कर सके।
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
गरीबों की पहचान करने के 2 तरीके क्या है?
गरीबी रेखा का निर्धारण गरीबी रेखा का निर्धारण आय और उपभोग के रूप में किया जाता है। लेकिन आय की तुलना में उपभोग गरीबी रेखा सीमा का एक बेहतर पैरामीटर है। इसका कारण यह है कि उपभोग किसी व्यक्ति द्वारा वस्तुओं तथा सेवाओं के वास्तविक प्रयोग को दिखलाता है, जबकि आय केवल खरीदने की क्षमता व्यक्त करती है।
BrahmDevYadav 3 years 3 months ago
भारत में कुल कितने योजना है?
प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, स्टार्टअप इंडिया और प्रधानमंत्री कौशल विकास जैसी कई ऐसी योजनाएं है जिनके जरिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत की जनता को तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। इस प्रकार की लगभग 135 से ज्यादा सरकारी योजनाएं हैं।