You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

“मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम” का लाभ लीजिये, बिना किसी शुल्क के...

Start Date: 25-09-2018
End Date: 21-11-2018

मध्य प्रदेश शासन की मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना 2018 के तहत ...

See details Hide details

मध्य प्रदेश शासन की मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना 2018 के तहत “मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम” से अब प्रदेश के पंजीकृत श्रमिकों और बी.पी.एल. नागरिकों को लाभ मिलेगा। सभी पंजीकृत श्रमिकों और बी.पी.एल. धारकों के घरेलू संयोजन पर माह जून 2018 तक की कुल (5179 करोड़ रूपये की राशि) के बकाया बिल माफ किए जाएंगे। इसके साथ ही बिल माफी का प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। इसके लिए हितग्राही को पंजीयन क्रमांक और समग्र आई.डी. क्रमांक / बी.पी.एल. कार्ड क्रमांक आवेदन पत्र में भरना होगा। पंजीकृत श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण-पत्र की छायाप्रति जमा करने की जरूरत नहीं है। पात्र हितग्राही अपना अावेदन विद्युत वितरण केन्द्र के निकटतम कार्यालय में जमा करा सकते हैं।

इस योजना में वे समस्त उपभोक्ता भी शामिल हो सकेंगे, जिन पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम की धारा 126, 135 और 138 के तहत प्रकरण दर्ज हैं। यदि पात्र हितग्राही का नाम समग्र आई.डी.में विद्युत उपभोक्ता के परिवार के सदस्य के रूप में अंकित है, तभी उसे “मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम” का लाभ दिया जाएगा।

ऊर्जा विभाग, “मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम” के तहत प्रदेश के नागरिकों को लाभ प्रदान करता है।

इस योजना को और बेहतर बनाने हेतु लाभान्वित नागरिक अपने सुझाव mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
6 Record(s) Found
58090

Shweta Vottery Munje 6 years 7 months ago

Jo परिवार ईमानदारी से बिल का भुगतान Kar रहे हैं..उनका क्या. सभी का बिल माफ़ होना चाहिए. मिडिल क्लास आदमी को भी इसका बोझ महसूस होता है.

160

Surendra 6 years 7 months ago

sir,पंजीयान क्रमांक 126783320 वैध होने के वाद भी वितरण केंद प्रभारी द्वारा बताया जा रहा है कि हमारे कंप्यूटर के पोटल पर नाम/नम्वार नही आरहा है जिसके कारण हम योजना के लाभ से बन्चित रह रहे है। जिसकी शिकायत Cm helpline पर कि जिसका न॰ 7019303 है कोई सन्तोष जनाक जवाव नही मिला । न अभी तक मेरा बिल माफी का अवेदान लिया गया
जिला नरसिंहपुर,वितरण केंद्र ङोभी
नाम पुरूषोत्तम

21390

jitesh kodwani 6 years 8 months ago

Sir aapki yojna bahut sahi h pr मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसा करे कि सभी वर्गों को इस से फायदा हो
हम नियमित आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं मध्य प्रदेश के विकास में सभी वर्गों का सहयोग है उसी प्रकार से सभी वर्गों को इसका फायदा मिलना चाहिए।
जय हिंद