You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

“मध्यप्रदेश लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम” - सुझाव दें

Start Date: 08-01-2021
End Date: 22-02-2021

मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 ...

See details Hide details

मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 लागू किया। इस कानून के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार ने नागरिक सेवाओं में सुधार और उनकी प्रदाय प्रक्रिया बेहतर करने की दिशा में श्रेष्ठ पहल की है और वर्तमान में 426 लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से 561 अधिसूचित सेवाएं नागरिकों को मिल रही हैं।

लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा वर्तमान में लोक सेवा केंद्रों पर लोक सेवा गारंटी, समाधान एक दिन, राजस्व, एमपी ऑनलाइन, CSC, आधार कार्ड बनाना एवं सुधार, आयुष्मान कार्ड बनाने की सेवाएं संचालित की जा रही हैं तथा नागरिक सेवाओं का सरलीकरण कर व्हाट्सअप और चैटबॉट के द्वारा भी सुविधा प्रदान की गई हैं।

इस संदर्भ में 'राज्य लोक सेवा अभिकरण', मध्यप्रदेश शासन, निम्नलिखित बिंदुओं पर आपके सुझाव आमंत्रित करता है:

1. लोक सेवा गारंटी क़ानून अंतर्गत वर्तमान अधिसूचित 561 सेवाओं के अलावा अन्य ऐसी सेवा जिसे कानून के अंतर्गत लाया जा सकता है।

2. सेवाओं को प्राप्त करने के लिये, उनका सरलीकरण कैसे किया जा सकता है।

3. लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में नवाचार हेतु सुझाव।

अपने सुझाव 21 फरवरी 2021 तक साझा करें। अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।

All Comments
Reset
182 Record(s) Found
2770

Rajesh chandravnshi 4 years 4 months ago

आपके समुदाय में COVID-19 फैल रहा है, तो कुछ साधारण सावधानियां बरतने से सुरक्षित रहें, जैसे कि शारीरिक गड़बड़ी, मास्क पहनना, कमरों को अच्छी तरह से हवादार रखना, भीड़ से बचना, अपने हाथों को साफ करना, और एक मुड़ी हुई कोहनी या ऊतक में खाँसी। स्थानीय सलाह की जाँच करें जहाँ आप रहते हैं और काम करते हैं

380

Krishna Dodiyar 4 years 4 months ago

मध्यप्रदेश में खरीफ और रबी फसल का पंजीयन वेबसाइट पर सभी को पासवर्ड प्राप्त हो ताकि जिससे वह घर पर ही अपना पंजीयन कर सके और उनको किसी संस्थान में जाने की आवश्यकता या चक्कर काटने की आवश्यकता ना पड़े इसलिए यह नागरिकों का अधिकार है कि उन्हें एक पासवर्ड साइट पर खोलने के लिए और अपना पंजीयन करने के लिए सरकारें प्रबंध करें क्योंकि आज हम देख रहे हैं हमारे मध्य प्रदेश में प्रत्येक नागरिक को संस्थान के चक्कर काटना पड़ता है और उसका पंजीयन नहीं होता है इसलिए है सुविधा नागरिकों को डिजिटल भारत के तहत यह कियाजा

380

Krishna Dodiyar 4 years 4 months ago

मध्य प्रदेश लोक सेवा एवं सुशासन क्षेत्र में बढ़ते कदम बहुत ही सराहनीय पहल है । गांव गरीब किसान की सरकार मध्यप्रदेश । सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास । मध्य प्रदेश सरकार की विविध जन योजनाओं से समाज के लोगों के जीवन में बदलाव हो रहा है। हमें अच्छा लगता है कि हमारा प्रदेश बदल रहा है । विकास के हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। सईतराम सोलंकी ग्राम डेहरी तहसील कुक्षी जिला धार मध्य प्रदेश । जय हिंद । जय मध्य प्रदेश ।

23520

YourName SAITRAM SOLANKI 4 years 4 months ago

मध्य प्रदेश लोक सेवा एवं सुशासन क्षेत्र में बढ़ते कदम बहुत ही सराहनीय पहल है । गांव गरीब किसान की सरकार मध्यप्रदेश । सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास । मध्य प्रदेश सरकार की विविध जन योजनाओं से समाज के लोगों के जीवन में बदलाव हो रहा है। हमें अच्छा लगता है कि हमारा प्रदेश बदल रहा है । विकास के हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। सईतराम सोलंकी ग्राम डेहरी तहसील कुक्षी जिला धार मध्य प्रदेश । जय हिंद । जय मध्य प्रदेश ।