You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

‘नेकी की दीवार’ कार्यक्रम के लिए अपने विचार साझा करें

Start Date: 21-10-2019
End Date: 10-12-2019

‘नेकी की दीवार’- राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश ...

See details Hide details

‘नेकी की दीवार’- राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश द्वारा दूसरों की मदद करने की एक पहल है। इसके लिए विभाग आपके महत्वपूर्ण विचार आमंत्रित करता है।

कहते हैं संसार में सबसे सुखी वही है, जो दूसरों को कुछ देने में विश्वास रखता है; और यह बात समाज द्वारा भी मानी गई है कि सच्ची खुशी का सार दूसरों की मदद करने में ही निहित है। विभिन्न प्रयोगों से भी पता चलता है कि दूसरों की मदद करने वाला व्यक्ति अपने जीवन में न केवल खुश रहता है, बल्कि स्वस्थ और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण भी रहता है।

खुशी के इसी विचार को ध्यान में रखते हुए राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश ने ‘आनंदम’ नामक एक पहल की शुरूआत की है, जिसका उद्देश्य जरूरत मंदों को उनकी आवश्यकता का सामान उपलब्ध करवाना तथा सामग्री देने वाले व्यक्ति को ‘Joy of Giving’ का अनुभव कराना है। 'नेकी की दीवार' इसी का एक रूप है, जिसमें आमजन को उनके घरों में उपलब्ध अनावश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुओं को जरुरत मंदों के साथ साझा करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है। आज प्रदेश भर में 170 से अधिक ऐसे स्थान हैं जो स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं।

इस कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए अपने विचार व सुझाव साझा करें।

All Comments
Reset
194 Record(s) Found

Tripti Gurudev 6 years 2 months ago

नेकी की दीवार में सभी को बढ चढ भाग लेना चाहिए,सरकार का यह सराहनीय कार्य है।खुशियां बाँटने से निसंदेह खुशियों मे बढोत्तरी होती है।

Prakash kumar Sen 6 years 2 months ago

यह तो अटल सत्य है की इस जीवन में सबसे बड़ा कर्म है परोपकार | परोपकार ही एक ऐसा कर्म है जिससे मन और आत्मा को वास्तविक शांतिमिलती है

Prakash kumar Sen 6 years 2 months ago

मै सरकार के इस कदम का स्वागत करता हूँ | सरकार के साथ सामुदायिक, सामाजिक और सामूहिक प्रयास इस प्रयास को और जल्दी पूरा करने में सफल बनाएगा |

Dharmendra Bhardwaj 6 years 2 months ago

मिठाई,कपड़े और दिये नेकी की दीवार को दें जिससे जरूरतमंद लोगों के घर में दीवाली की रोशनी इन दीयों से हो सके और सामान से उनके दीवाली भी खुशियों से भर सके।

Dharmendra Bhardwaj 6 years 2 months ago

इस दीवाली हम सभी को अपनी सामर्थ्य अनुसार वस्तुएं नेकी की दीवार तक भेजनी चाहिए।

Kuldeep Baghel 6 years 2 months ago

नेकी की दीवार एक आम इंसान की जिंदगी पर वहुत अमिट छाप छोड़ती हैं इस प्रकार के कार्यक्रम में सभी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करना चाहिए

Prabhat Pandey 6 years 2 months ago

मेरी समझ से ही किसी भी व्यक्ति की मदद करने के लिए सर्वोत्तम तरीका आपने अपने उन दोस्तों को दे सकते हैं जिसका आपके लिए उपयोग नहीं है परंतु दूसरों के लिए बहुमूल्य भौतिकी आपके पुराने जूते आपके पुराने कपड़े और सेंटर जैकेट जो आपको के हो गए हैं परंतु किसी गरीब के लिए फिट हो सकते हैं अतः अपने निधि की दीवार पर देखें आपने न्यूजीलैंड